Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

General-Awareness-Questions-fo- RBI-Grad- B-2017

यह समय आगामी NICL AO Mains के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NICL AO में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.



Q1. हाल ही में कनाडियन संसद को संबोधित करने वाले सबसे कम उम्र के नोबेल पुरस्कार विजेता बनने वाले व्यक्ति का नाम बताइए.
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) औंग सान सु की
(c) राउल वालेनबर्ग
(d) मलाला यूसुफजई
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है 



Q2. हाल ही में यूके से __________ तक पहली रेल माल सेवा ‘ब्रिटिश गुड्स’ शुरू की गई है.
(a) जापान
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
(e) चीन


Q3. मुक्ता दत्त तोमर को किस देश के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) ओमान
(d) जॉर्जिया
(e) नाइजीरिया


Q4. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का “थेस्पिस” नामक पहला सूक्ष्म-नाटक महोत्सव संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) बरेली


Q5. किसी निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को नियत राशि का भुगतान करने के लिए एक पार्टी से हस्ताक्षर किए उपक्रम का नाम ________ है.
(a) मुख्तारनामा 
(b) वचन पत्र
(c) क्रय पावर समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है 


Q6. निम्नलिखित में से चालू आस्तियाँ और चालू देयताएँ के बीच अंतर के रूप में किसे परिभाषित किया जाता है?
(a) वेंचर कैपिटल
(b) कार्यशील पूंजी
(c) इक्विटेबल मॉर्टगेज
(d) हानि आस्तियाँ 
(e) लाभ और हानि खाता


Q7. एक ऋण जो अशोध्य है और इसलिए किसी संस्था या बैंक के खातों में हानि के रूप में लिखा जाता है, को __________ कहा जाता है. 
(a) बाह्य ऋण
(b) अच्छा कर्ज
(c) खराब कर्ज
(d) आंतरिक ऋण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है 


Q8. निम्नलिखित में से किस संगठन के लगभग चार करोड़ सदस्य जल्द मोबाइल एप्लिकेशन उमंग के माध्यम से अपने दावों के निपटान में सक्षम होंगे?
(a) सेबी
(b) आरबीआई
(c) आईआरडीएआई
(d) ईपीएफओ
(e) सिडबी


Q9. हाल ही में  भारत ने किस देश के साथ आतंकवाद विरुद्ध सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छह समझौते किए हैं?
(a) चीन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) मलेशिया
(e) बांग्लादेश


Q10. उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसने नई दिल्ली में पहला निमकेयर विश्व स्वास्थ्य दिवस शिखर सम्मेलन 2017 का उद्घाटन किया.
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री राज्यवर्धन सिंह राठोर
(c) श्री नरेन्द्र प्रधान
(d) श्री रघुबार दास
(e) श्री प्रणब मुखर्जी


Q11. ज्ञानपीठ पुरस्कार एक भारतीय पुरस्कार है जो प्रतिवर्ष _____ क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.
(a) खेल
(b) चिकित्सा
(c) साहित्य
(d) स्वास्थ्य
(e) मनोरंजन


Q12. भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार द्वारा अल्पकालिक उधार लेने की अवश्यक्ता को पूरा करने के लिए सरकारी हुण्डी की नीलामी की घोषणा की. सरकारी हुण्डी ___ के लिए जारी की जाती हैं.
(a) 92 दिन, 182 दिन, 364 दिन
(b) 91 दिन, 182 दिन, 364 दिन
(c) 91 दिन, 184 दिन, 364 दिन
(d) 92 दिन, 184 दिन, 364 दिन
(e) 95 दिन, 182 दिन, 365 दिन


Q13. निम्नलिखित में से ग्रीनलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) डैनिश क्रोन
(b) पौंड
(c) क्रोना
(d) लारी
(e) यूरो


Q14. भारत द्वारा शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रतिवर्ष व्यक्तियों या संगठनों को ______ को प्रोत्साहित करने के लिए रचनात्मक प्रयासों की मान्यता में सम्मानित प्रतिष्ठित पुरस्कार है.
(a) अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता
(b) अंतर्राष्ट्रीय शांति
(c) अंतर्राष्ट्रीय संबंध
(d) संयुक्त राष्ट्र बाल शिक्षा निधि
(e) अपराधों की वैश्विक रोकथाम


Q15. नकद प्राप्त करने के लिए जब कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है तो मूल रूप से उस पर ______________ चार्ज किया जाता है.
(a) प्रारंभिक पुनर्भुगतान 
(b) मुक्ति शुल्क
(c) लेनदेन शुल्क
(d) नकद अग्रिम शुल्क
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है 
यह भी देखें :
NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1