Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक परिवार में अमित, बिपु, चेतन, दिनेश, ईशा , फिजा, गीता, हिना आठ सदस्य हैं, सभी एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर मुख किये हुए हैं ( लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो)। उनमें से केवल दो विवाहित जोड़े हैं, परिवार में केवल 3 पुरुष सदस्य हैं। साथ ही वे सभी भिन्न आयु के हैं अर्थात  60, 55, 36, 30, 27, 18, 16, 15 ( लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो)।

चेतन की बहन पंक्ति के बाएँ अंत से तीसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। अमित का विवाह दिनेश की ग्रैंडमदर से हुआ है। गीता का भाई अपनी ग्रैंडमदर के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। फ़िज़ा, अमित का बेटा है जो परिवार का सबसे बड़ा सदस्य है। चेतन की सास की आयु 11 का गुणन है। अमित की पत्नी पंक्ति के दाएं अंत में बैठी है। गीता, ईशा  के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है, जिसकी आयु एक पूर्ण घन में है। बिपु, फिजा की मां है, जिसकी आयु उसकी बेटियों में से एक की आयु की दोगुना है। दिनेश अपनी ग्रैंडमदर और अपने पिता के इकलौते पुत्र के बीच बैठी है। दिनेश गीता और हिना की बहन हैं. अमित, फ़ीज़ा की सिस्टर-इन-लॉ के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। गीता, चेतन की बेटी है. चेतन, बिपु की बहू है. फ़िज़ा, ईशा  के ठीक दाएं ओर बैठी है. हिना परिवार का सबसे छोटा सदस्य है. गीता की बहन की आयु एक पूर्ण वर्ग में है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन ईशा के ब्रदर-इन-लॉ का पुत्र है?
(a) हिना
(b) गीता
(c) दिनेश
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. फिज़ा की आयु कितनी है?
(a) 55
(b) 27
(c) 36
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा परिवार के पुरुष सदस्यों का संयोजन सही है?
(a) अमित, फिजा, हिना
(b) अमित, फिजा, चेतन
(c) फिजा, हिना, गीता
(d) हिना, अमित, चेतन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में सही है?
(a) दिनेश उसकी पुत्री है जिसकी आयु 60 है
(b) जिसकी आयु 15 है वह गीता का भाई है
(c) कोई भी सही नहीं है
(d) ईशा, फिज़ा की पत्नी है
(e) फिज़ा के दो पुत्र हैं

Q5. निम्नलिखित में से ईशा के सन्दर्भ में अमित का कौन सा स्थान है?
(a) बाएँ से दूसरा
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएँ से तीसरा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“with more than six” को “9@G  9#W  15@D  8@M ” के रूप में कोडित किया गया है 
“cases of farm suicide” को ” 1#R  21#D  6@E  1@L” के रूप में कोडित किया गया है
“stress due to mounting” को ” 20@R  15@F  21#D  15@N ” के रूप में कोडित किया गया है

Q6.  “farmers” के लिए क्या कूट है?
(a) 1#R
(b) 1@R
(c) 1#S
(d) 11#R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7.  “marginal” के लिए क्या कूट है?
(a) 1@R
(b) 1@K
(c) 11@K
(d) 1#K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. “further” के लिए क्या कूट है?
(a) 21#R
(b) 21@Q
(c) 22#Q
(d) 21#Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. “stagnant” के लिए क्या कूट है?
(a) 20@S
(b) 10@S
(c) 20@T
(d) 20#S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. “yields” के लिए क्या कूट है?
(a) 9@T
(b) 19@R
(c) 9@S
(d) 9@R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. ‘A + B’  अर्थात ‘A, B का पुत्र है’, ‘A – B’ अर्थात ‘A, B कि पत्नी है’. ‘A × B’ अर्थात ‘A, B का भाई है’, ‘A ÷ B’ अर्थात ‘A, B की माँ है’, ‘A = B’ अर्थात ‘A, B की बहन है’. निम्नलिखित में से कौन सा P, Q का नेफ्यू है को दर्शाता है? 
(a) R × P ÷ Q
(b) P × R ÷ Q
(c) P + R ÷ Q
(d) P + R × Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि A + B अर्थात A, B का भाई है; A ÷ B अर्थात A, B का पिता है और A × B अर्थात A, B की बहन है; निम्नलिखित में से किसका अर्थ M, P का अंकल है? 
(a) N × P ÷ M
(b) M + S ÷ R ÷ P
(c) M ÷ N × P
(d) M + K ÷ T × P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G, H और I नौ बिंदु हैं. C, B के पूर्व में 2 मीटर है. A, B के उत्तर में 1 मीटर की दुरी पर है और H, A के दक्षिण में 2 मीटर की दूरी पर है. G, H के पश्चिम में 1 मीटर की दूरी पर है जबकि D, G के पूर्व में 3 मीटर की दूरी पर है और F,G के उत्तर में 2 मीटर की दूरी पर है. यदि I, B और C के ठीक बीच में सम्बंधित है जबकि E, H और D के ठीक बीच में है. 

Q13. E और G के बीच की दूरी कितनी है? 
(a) 1मीटर
(b) 1.5 मीटर
(c) 2 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. E और I के बीच की दूरी कितनी है?  
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 4 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. A और F के बीच की दूरी कितनी है?  
(a) 1 मीटर
(b) 1.41 मीटर
(c) 2 मीटर
(d) 3 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.