Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मेंस परीक्षा 2017 के...

NICL AO मेंस परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

NICL AO Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है NICL AO Exam.के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. किस बैंक ने 10-सेकंड कागज रहित त्वरित ऋण योजना की शुरुआत की है?
(a) एचडीएफसी
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी
(d) आईडीबीआई
(e) आईसीआईसीआई

Q2. निम्नलिखित संगठनों में से कौन सा संगठन किसानों को सिंचाई के लिए 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज देगा?
(a) नाबार्ड
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) पीएनबी
(e) सिडबी

Q3. निम्न में से कौन सा निकाय, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को नियंत्रित करता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) एसबीआई
(c) आरबीआई
(d) नाबार्ड
(e) सिडबी

Q4. निम्नलिखित बैंकों में से किसने भारत में पहली मल्टी-करेंसी कांटेक्टलेस कार्ड सेवा की शुरुआत की है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

Q5. उस संगठन का नाम बताइए, जो बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ जुड़ने की अनुमति देता है?
(a) आईआरडीएआई
(b) आरबीआई
(c) एसबीआई
(d) विश्व बैंक
(e) सेबी

Q6. निम्न में से किस बैंक ने कमजोर वर्गों के लिए ‘सरल-ग्रामीण आवास ऋण’ योजना की शुरुआत की है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी
(d) सिंडिकेट बैंक
(e) एक्सिस बैंक

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक प्रतीक एक कुत्ता और शब्दों में ‘वफादार, मैत्रीपूर्ण’ शब्दों को दिखाता है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक

Q8. यदि आरबीआई द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) कम किया जाता है, तो क्रेडिट सृजन पर इसका असर होगा-
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) कोई प्रभाव नहीं
(D. उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं हैI
Q9. निम्न में से कौन सा एक निजी बैंक है?
(a) इलाहाबाद बैंक
(b) पंजाब और सिंध बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) दक्षिण भारतीय बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q10. आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड का निम्नलिखित उदेश्यों मे से किसके लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) पहचान का प्रमाण
(b) एक पंजीकृत कर दाता का प्रमाण
(c) पते का प्रमाण
(d) जन्म तिथि का प्रमाण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है I

Q11. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा भारत में बचत में सबसे अधिक योगदान करता है?
(a) बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र
(b) निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र
(c) निर्यात क्षेत्र
(d) घरेलू क्षेत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है I

Q12. भारत के एक्जिम बैंक की स्थापना कब की गई थी-
(a) 1964
(b) 1970
(c) 1982
(d) 1984
(e) 1992

Q13. बैंकिंग शब्दावली में, NPA का अर्थ है-
a) Non-Promise Account
(b) Non-Personal Account
(c) Non-Performing Asset
(d) Net-performing Asset
(e) Non-Performing Agency

Q14. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सी योजना की शुरुआत की गई है?
(a) ऑपरेशन फ्लड
(b) लुक ईस्ट
(c) एसजेएसआरवाई
(d) आशा
(e) मनरेगा

Q15. इनमें से कौन सा बैंकिंग संबंधित शब्द नहीं है?
(a) रेडिएशन
(b) आउटस्टैंडिंग अमाउंट
(c) एक्स्प्लीसिट गारंटी
(d) बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं हैI

SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मेंस परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1