प्रिय पाठक,
SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो समानांतर
पंक्तियों में बैठे हैं जिनमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति हैं. पंक्ति 1 में, A, B, C, D और E बैठे हैं और सभी का मुख दक्षिण
की ओर है. पंक्ति 2 में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और सभी का मुख उत्तर की ओर है. बैठने की दी गई व्यवस्था
में, एक पंक्ति में बैठा
प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरे पंक्ति में बैठे सदस्य के सामने हैं लेकिन यह आवश्यक
नहीं कि इसी क्रम में हो.
पंक्तियों में बैठे हैं जिनमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति हैं. पंक्ति 1 में, A, B, C, D और E बैठे हैं और सभी का मुख दक्षिण
की ओर है. पंक्ति 2 में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और सभी का मुख उत्तर की ओर है. बैठने की दी गई व्यवस्था
में, एक पंक्ति में बैठा
प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरे पंक्ति में बैठे सदस्य के सामने हैं लेकिन यह आवश्यक
नहीं कि इसी क्रम में हो.
उन सभी को अलग-अलग रंग जैसे
लाल, पीला, बैंगनी, हरा, काला, भूरा, सफेद, गुलाबी, नीला और नारंगी, पसंद है परन्तु
यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
लाल, पीला, बैंगनी, हरा, काला, भूरा, सफेद, गुलाबी, नीला और नारंगी, पसंद है परन्तु
यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
Q और P, जो वायलेट पसंद
करता है, के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. Q के आसन्न पड़ोसी का मुख D,
जो नीला रंग पसंद करता है, की ओर है. लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति E के बायीं
ओर तीसरे स्थान पर बैठा है, उनमें से एक पंक्ति के अंतिम
छोर पर बैठा है. B, E का आसन्न पड़ोसी नहीं है. T और Q, जो नारंगी रंग पसंद करता
है, के बीच केवल एक ही व्यक्ति बैठा है. E के आसन्न पड़ोसी का मुख गुलाबी रंग पसंद
करने वाले व्यक्ति की ओर है. E के आसन्न पड़ोसीयों में से एक को पीला रंग पसंद है.
A, D का आसन्न पड़ोसी नहीं है और वह सफेद रंग पसंद करते हैं. R के आसन्न पड़ोसी का
मुख उस व्यक्ति की ओर है जिसे भूरा रंग पसंद है. E के आसन्न पड़ोसी का मुख T, जिसे
हरा रंग पसंद है, की ओर है.
करता है, के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. Q के आसन्न पड़ोसी का मुख D,
जो नीला रंग पसंद करता है, की ओर है. लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति E के बायीं
ओर तीसरे स्थान पर बैठा है, उनमें से एक पंक्ति के अंतिम
छोर पर बैठा है. B, E का आसन्न पड़ोसी नहीं है. T और Q, जो नारंगी रंग पसंद करता
है, के बीच केवल एक ही व्यक्ति बैठा है. E के आसन्न पड़ोसी का मुख गुलाबी रंग पसंद
करने वाले व्यक्ति की ओर है. E के आसन्न पड़ोसीयों में से एक को पीला रंग पसंद है.
A, D का आसन्न पड़ोसी नहीं है और वह सफेद रंग पसंद करते हैं. R के आसन्न पड़ोसी का
मुख उस व्यक्ति की ओर है जिसे भूरा रंग पसंद है. E के आसन्न पड़ोसी का मुख T, जिसे
हरा रंग पसंद है, की ओर है.
Q1. S का मुख निम्न में से किस व्यक्ति की ओर है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q2. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर
बैठे हैं?
बैठे हैं?
(a) A,S
(b) B,P
(c) E,Q
(d) D,R
(e) A,Q
Q3. निम्नलिखित में से कौन P के दाएं से दूसरे स्थान
पर बैठा है?
पर बैठा है?
(a) T
(b) वह जो नारंगी रंग पसंद करता है
(c) वह जो वायलेट रंग पसंद करता है
(d) वह जो काला रंग पसंद करता है
(e) Q
Q4. निम्नलिखित में से कौन R के तिरछे विपरीत बैठा
है?
है?
(a) C
(b) वह जो लाल रंग पसंद करता है
(c) वह जो नीला रंग पसंद करता है
(d) E
(e) D
Q5. निम्नलिखित में से B के दाएं से तीसरे स्थान पर
कौन बैठा है?
कौन बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘banks take tougher steps’ को ‘GT#5 LS#7 ZF@4
ZT#5 ’ के रूप में लिखा जाता है
ZT#5 ’ के रूप में लिखा जाता है
‘ordinance to amend the’ को ‘ SF#3 NE#5 LP@2
IF#9 ’ के रूप में लिखा जाता है
IF#9 ’ के रूप में लिखा जाता है
‘deal with specific stressed’ को ‘ GE@8 KD@8
RI@4 VM@4’ के रूप में लिखा जाता है
RI@4 VM@4’ के रूप में लिखा जाता है
Q6. दी गई कूटभाषा में ‘empowered’ का कोड क्या है?
(a) KE#9
(b) KE#81
(c) KE@9
(d) EK@9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूटभाषा में ‘banking regulation’ का कोड क्या है?
(a) ZH#7 VO@15
(b) YH#7 VO@10
(c) ZH#7 OO@10
(d) ZH#7 VO@10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूटभाषा में ‘tougher steps’ का कोड क्या है?
(a) LS#8 GT#5
(b) LS#7 GT#5
(c) LS#7 GT#10
(d) LS#17 GT#5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूटभाषा में ‘financial year’ का कोड क्या है?
(a) RN#9 VS@4
(b) RM#9 VS@14
(c) RM#9 VS@4
(d) RM#19 VS@4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूटभाषा में ‘bankruptcy’ का कोड क्या है?
(a) ZZ@15
(b) ZX@10
(c)YZ@10
(d) ZZ@10
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्न में दो कथन I और II हैं. ये कथन या तो
स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं. इन कथनों में
से एक अन्य कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निश्चित
करें कि निम्न उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दोनों कथनों के बीच संबंध को दर्शाता
है.
प्रश्न में दो कथन I और II हैं. ये कथन या तो
स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं. इन कथनों में
से एक अन्य कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निश्चित
करें कि निम्न उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दोनों कथनों के बीच संबंध को दर्शाता
है.
उतर दीजिये:
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव.
(c) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण का प्रभाव हैं.
(e) यदि दोनों कथन कुछ
सामान्य कारणों के प्रभाव हैं.
सामान्य कारणों के प्रभाव हैं.
Q11. I. किसानों ने अपनी खरीफ
फसलों को सरकारी एजेंसियों को बेचने का फैसला किया है.
फसलों को सरकारी एजेंसियों को बेचने का फैसला किया है.
II. सरकार ने पिछले महीने से
अगले छह महीनों तक के लिए खरीफ फसलों का खरीद मूल्य कम कर दिया है.
अगले छह महीनों तक के लिए खरीफ फसलों का खरीद मूल्य कम कर दिया है.
Q12. I. इस वर्ष राज्य में निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कई सीटें खाली रही
हैं.
हैं.
II. राज्य में सरकारी
इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष प्रवेश के इच्छुक सभी छात्रों को शामिल नहीं कर सके
हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष प्रवेश के इच्छुक सभी छात्रों को शामिल नहीं कर सके
हैं.
Q13. I. क्षेत्र में कई दुकानें
पूरे दिन बंद रहती हैं.
पूरे दिन बंद रहती हैं.
II. इलाके में कई कार्यालय
दिन में बंद है.
दिन में बंद है.
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्न में, दो कार्यविधियों क्रमांकन
I और II के सस्थ एक कथन दिया गया है. कथन में दी गई जानकारी के
आधार पर, आपको कथन को पूर्णत: सही मानते
हुए यह निर्णय लेना हैं कि सूचित कार्यविधियों में से कौन-सी तर्कसंगत रूप से अनुसरण
करती है.
प्रश्न में, दो कार्यविधियों क्रमांकन
I और II के सस्थ एक कथन दिया गया है. कथन में दी गई जानकारी के
आधार पर, आपको कथन को पूर्णत: सही मानते
हुए यह निर्णय लेना हैं कि सूचित कार्यविधियों में से कौन-सी तर्कसंगत रूप से अनुसरण
करती है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करती है.
(b) यदि या तो I या II अनुसरण करती है.
(c) यदि ना तो I ना ही II अनुसरण करते.
(d) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(e) यदि केवल II अनुसरण करती है.
Q14. कथन: स्वदेशी बाजार
में आयातित फल की उपलब्धता बढ़ी है और इसलिए स्वदेशी फलों की मांग में कमी आई है.
में आयातित फल की उपलब्धता बढ़ी है और इसलिए स्वदेशी फलों की मांग में कमी आई है.
कार्यविधि:
I. फलों के स्वदेशी
उत्पादकों की सहायता के लिए,
सरकार को इन फलों
पर उच्च आयात शुल्क लगाने चाहिए,
भले ही ये अच्छी
गुणवत्ता वाले न हो.
उत्पादकों की सहायता के लिए,
सरकार को इन फलों
पर उच्च आयात शुल्क लगाने चाहिए,
भले ही ये अच्छी
गुणवत्ता वाले न हो.
II. फलों के विक्रेताओं को
आयातित फलों को बेचने से रोकना चाहिए ताकि स्वदेशी फलों की मांग बढे.
आयातित फलों को बेचने से रोकना चाहिए ताकि स्वदेशी फलों की मांग बढे.
Q15. कथन: कई लोगों ने सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण कर अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण किया.
कार्यविधि:
I. सरकार को सरकारी भूमि पर सभी अनधिकृत निर्माण हटाने के लिए तत्काल उपाय करने चाहिए.
II. सभी अतिक्रमणकर्ताओं को तुरंत सलाखों के पीछे रखा जाना चाहिए और साथ ही भरी दंड के लगाना चाहिए.