Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Mains परीक्षा के लिए...

NICL AO Mains परीक्षा के लिए ट्विस्टेड वन रीजनिंग की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam. के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक परिवार के आठ सदस्य P,Q,R,S,T,U, V और W एक सीधी रेखा में एक दूसरे के बीच समान अंतर पर बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इनमे से कुछ का मुख उत्तर की और है और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है. R की पुत्री, रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की निकटतम पडोसी है. केवल तीन व्यक्ति V और उसकी पत्नी के मध्य बैठे है. Q की पुत्री, P के ब्रदर इन लॉ के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. R की पोती रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठी है. P की माता, अपने पुत्र के ठीक बायें बैठी है. R की पत्नी, T के पति की निकटतम पडोसी नहीं है. T के भाई का निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है.(अर्थात यदि पडोसी का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो अन्य का मुख दूसरी दिशा दक्षिण में होगा और इसी प्रकार उल्टा.) वह व्यकित जो रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है उसका मुख विपरीत दिशा में है.(अर्थात यदि एक व्यक्ति का मुख उत्तर दिशा में है तो दूसरे व्यक्ति का दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार उल्टा.) W की पुत्र-वधु, T के ससुर के बायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. U का मुख उत्तर दिशा की ओर है. U, S की आंटी का निकटतम पडोसी नहीं है. U के निकटतम पडोसी का मुख समान दिशा में है.(अर्थात यदि पडोसी का मुख उत्तर की ओर है तो अन्य व्यक्ति का मुख भी उत्तर दिशा की ओर होगा और यदि पडोसी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर होगा). दोनों T और Q का मुख, S की विपरीत दिशा में है.( अर्थात यदि S का मुख उत्तर में है तो T और Q का मुख दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार उल्टा.) T, R कि८ एकलौती पुत्री है. W एक महिला सदस्य है और U पुरुष सदस्य है.

Q1. दी गयी व्यवस्था के अनुसार, P के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) P का मुख दक्षिण की ओर है.
(b) P, Q के दायें से चौथे स्थान पर है.
(c) P, T के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
(d) P, V और W के मध्य स्थित है.
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. Q के बायीं ओर कितने व्यक्ति स्थित है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. P के संदर्भ में S की क्या स्थिति है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से तीसरे
(c) दायें से तीसरे
(d) बायें से चौथा
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन S की दादी है?
(a) T
(b) S
(c) W
(d) R
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5 निम्नलिखित दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह जार निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) S
(c) P
(d) U
(e) V

Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो मान्यताएं संख्या I और II दिए गए है. कोई मानी हुई या गृहीत बात मान्यता होती है. आपको दिए हुए कथन और मान्यता का अनुसरण करना है और निर्धारित करना है कि कौन सी मान्यत, कथन में निहित है.
उत्तर दीजिये

(a) यदि केवल मान्यता I निहित है.
(b) यदि केवल मान्यता II निहित है.
(c) यदि या तो मान्यता I या मान्यता II निहित है.
(d) यदि न तो मान्यता I न ही II निहित है.
(e) यदि दोनों मान्यताएं I और II निहित है.

Q6. कथन: प्रिंसिपल ने सभी शिक्षकों को कक्षा में सावधान रहने का निर्देश दिया क्योंकि कुछ छात्र दूसरे छात्रों को परेशान कर सकते हैं.
मान्यताएं:
I. शिक्षक स्थिति को ठीक से संभाल लेंगे और वे शरारती छात्रों को सबक सिखायेंगें.
II. छात्र, प्रिंसिपल के निर्णय का स्वागत करेंगे.

Q7. कथन: एक फ्लैट के अकेले निवासी की हत्या की जांच के लिए पुलिस ने घरेलू नौकर, बहुमंजिला भवनों के चौकीदार और लिफ्टमैन से पूछताछ की.
मान्यताएं:
I. घरेलू नौकर, चौकीदार और लिफ्टमैन संदिग्ध हत्या के बारे में एक सुराग दे सकते हैं
II. आम तौर पर ऐसे मामलों में निवासी के जानने वाले व्यक्ति सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से हत्या में शामिल होते हैं.

Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए है. यह कथन या तो स्वतन्त्र कारण या स्वतन्त्र कारण के प्रभाव हो सकते है. इनमे से एक कथन दूसरे कथन को प्रभावित करें, हो सकता है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा दोनों कथनों के मध्य संबंधो को दर्शाता है.

उत्तर दीजिये (a) : यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव है.
उत्तर दीजिये (b) : यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव है.
उत्तर दीजिये (c) : यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारण है.
उत्तर दीजिये (d) : यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारण के प्रभाव है.
उत्तर दीजिये (e) : यदि दोनों कथन कुछ सामान्य कारण के प्रभाव है.

Q8. I. शहर के दूर उपनगरीय इलाके में आभूषण की दुकानों में लगातार डकैती दर्ज की गई.
II. शहर और उपनगरों में दुकानदारों ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की स्थिति में सुधार की मांग की है.

Q9. I. पिछले कुछ सालों में सीमेंट की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं.
II. सरकार ने निकट भविष्य में नए सीमेंट निर्माण कारखानों में पांच साल तक कर विराम देने का निर्णय लिया है.

Q10. I. विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने हर साल मार्च / अप्रैल में सभी टर्मिनल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि वे समय पर परिणाम घोषित कर सकें.
II. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के उत्तरपत्रकों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की कमी के कारण पूर्व में परिणाम घोषित करने में काफी देरी हुई है.

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिया गया है. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11.ऑफिस X, ऑफिस Y के संदर्भ में किस दिशा में स्थित है?

I. X, Z के पूर्व में स्थित है, जोकि Y के उत्तर में स्थित है.
II. W, Y के पूर्व में स्थित है और X के दक्षिण में स्थित है.

Q12. किस प्रकार L का संबंध N से है?
I. K, L की पुत्री है, और N, M की पुत्री है.
II. K, N की माता है, जोकि O की बहन है.

Q13. निम्नलिखित P, Q, R, S और T में से कौन कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर है?
I. Q, दोनों ओर से मध्य में स्थित है और S सबसे नीचे स्थान पर स्थित है.
II. P, Q और T निकटतम पडोसी है, यदि वह अपनी रैंक के अनुसार बैठे.

Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘run’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ram run too fast’ को ‘po he ch to’ लिखा गया है.
II. एक निश्चित कूट भाषा में ‘he can run very fast’ को ‘ha ni he ma po’ लिखा गया है.

Q15. निम्नलिखित सोनू, राजीव, गोलू, रणजीत, अमित और मिथिलेश में से कौन गोलू के ठीक बायें बैठा है?
I. गोलू, सोनू और अमित के बीच में बैठा है, जोकि दायें अंत पर बैठा हुआ है.
II. गोलू, मिथिलेश के दायें से तीसरे स्थान पर है और रंजित के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

NICL AO Mains परीक्षा के लिए ट्विस्टेड वन रीजनिंग की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1
NICL AO Mains परीक्षा के लिए ट्विस्टेड वन रीजनिंग की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1