Nainital Bank SO Admit card 2020
Nainital Bank ने Nainital Bank SO admit card 2020 जारी कर दिए हैं, Nainital Bank specialist officer admit card 2020 को उम्मीदवार नैनीताल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. Nainital Bank SO exam 2020 का आयोजन 28 सितम्बर को होने वाला है. उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ Nainital Bank admit card 2020 का direct link उपलब्ध करा रहे हैं. आप आसानी से नीचे दिए गए लीं की मदद से नैनीताल बैंक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आप निम्न स्टेप्स की मदद से Nainital Bank admit card डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट – nainitalbank.co.in पर जाएं
- Nainital Bank SO Admit Card 2020 link पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
- और फिर “Search” Button पर क्लिक करें.
- इसके बाद Nainital Bank Specialist Officer Admit Card 2020 अपनी स्क्रीन पर दिखेगा.
- डाउनलोड करने और उसका प्रिंटआउट लें
आपको बता दें कि जुलाई में Nainital Bank SO Recruitment 2020 Notification जारी की थी. जिसके तहत Credit Officers, Risk Officer, Chartered Accountants (CA), Marketing Officers, Law Officer, Planning Officer आदि पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती जानी है.
इस भर्ती से सम्बंधित एक नोटिस कुछ दिनों पहले जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि Nainital Bank SO recruitment 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पर्याप्त मात्रा में आवेदन आये हैं, इस लिए उमीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए संस्था ने written exam करने का फैसला लिया है. written exam का आयोजन 28 सितम्बर 2020 को किया जाना है, Nainital Bank SO Exam 2020 Test Pattern, Exam Schedule और Admit card सभी जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे. आपकी मदद के लिए हम यहाँ ऑफिसियल नोटिफिकेशन और लिखित परीक्षा नोटिस दोनों के pdf उपलब्ध करा रहे हैं.
Nainital Bank SO Official Notification pdf
Nainital Bank SO Official Notification में यह कहा गया था कि उम्मीदवारों का चयन Shortlisting और Personal Interview के आधार पर होगा और जरुरत पड़ने पर शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कर सकती है. अब जब पर्याप्त आवेदन आ चुके हैं तो परीक्षा का फैसला लिया गया है.
जिन उम्मीदवारों ने Nainital Bank specialist officer 2020 के लिए आवेदन किया था, उन्हें अपनी प्रिपरेशन परीक्षा के लिए शुरू कर देनी चहिये. अभी तक परीक्षा पैटर्न नहीं आया है. पर उम्मीद की जा सकती है कि आपने जिस भी पद के लिए आवेदन किया है, उससे सम्बंधित professional knowledge के प्रश्न अवश्य होंगे. इस लिए आपने जिस भी पद के लिए आवेदन किया है. उसके सम्बंधित अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए.
Nainital Bank SO Exam 2020: Overview
Nanital Bank SO Recruitment 2020 |
|
Organization Name | Nainital Bank Limited |
Nainital Bank SO Post |
|
Total Vacancies | 30 Vacancies |
Starting Date | 6th July 2020 |
Closing Date | 21st July 2020 |
EXAM date | 28th September 2020 (tentative) |
Category | Bank Jobs |
Mode of Payment | Demand Draft (DD) |
Selection Process | Personal Interview (Written Test, if the need arises) |
Official Site | www.nainitalbank.co.in |
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |