Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिनमें प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति हैं. पंक्ति 1 में, P, Q R, S, T और U बैठे हैं और इन सभी का मुख उत्तर की ओर हैं. पंक्ति 2, A, B, C, D, E और F बैठे हैं और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर हैं. बैठने की दी गई व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर है परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वर्णक्रम के अनुसार कोई दो क्रमिक मित्र एक साथ नहीं बैठे हैं. उदाहरण के लिए: A, B के साथ नहीं बैठता; इसी तरह B, C के साथ नहीं बैठता और आगे इसी प्रकार. उनमें से प्रत्येक को भिन्न रंग पसंद है, जैसे; लाल, नीला, सफेद, गुलाबी, पीला, क्रीम, बैंगनी, हरा, भूरा, ग्रे, वायलेट और नारंगी परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं.
A, E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और उनमें से कोई भी पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा. A के निकटतम पड़ोसी का मुख उस व्यक्ति की ओर है, जिसे नारंगी रंग पसंद है. नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और U के बीच एक व्यक्ति बैठा है. E के निकटतम पड़ोसी का मुख T की ओर है. B के निकटतम पड़ोसी का मुख S की ओर है. R के निकटतम पड़ोसी का मुख उस व्यक्ति की ओर है, जिसे गुलाबी रंग पसंद है. जिन व्यक्तियों को गुलाबी और भूरा रंग पसंद है, उनके बीच दो व्यक्ति बैठे है. D, B के निकट नहीं बैठा. A के निकटतम पड़ोसी में से एक को वायलेट रंग पसंद है. जिन व्यक्तियों को वायलेट और हरा रंग पसंद है, उनके बीच दो व्यक्ति बैठे है. हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी का मुख ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है. जिस व्यक्ति को बैंगनी रंग पसंद है वह क्रीम रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A को बैंगनी रंग नहीं पसंद. जिस व्यक्ति को पीला रंग पसंद है, वह उस व्यक्ति के निकटतम दाईं ओर बैठा है जिसे हरा रंग पसंद है. पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी को सफेद रंग नहीं पसंद. A को सफेद रंग नहीं पसंद. जिस व्यक्ति को सफ़ेद रंग पसंद है उसका मुख नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है.
Q1. निम्नलिखित में से Q को कौन-सा रंग पसंद है?
(a) क्रीम
(b) नारंगी
(c) सफ़ेद
(d) बैंगनी
(e) वायलेट
Q2. निम्नलिखित में से लाल रंग किसे पसंद है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q3. निम्नलिखित में से D के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) F
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से सामान है और एक समूह बनाते है. निम्न में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F
(b) U
(c) D
(d) T
(e) C
Q5. निम्नलिखित में से किसका मुख F की ओर है?
(a) T
(b) R
(c) S
(d) Q
(e) P
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में,
“all that is known” को “O13# Q8@ F19@ Y15#” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“into the crack between” को “X22# W9# F19# Q13@” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“along with advice from” को “T9@ Y23@ C18@ Y15#” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. ‘citizen’ के लिए कोड क्या है?
(a) W18#
(b) W19#
(c) W18@
(d) P18#
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q7. “time” के लिए कोड क्या है?
(a) F18@
(b) G18@
(c) F18#
(d) H18@
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q8. “solving” के लिए संभावित कोड क्या है?
(a) H12#
(b) G12#
(c) G12@
(d) G22#
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q9. ‘symbol’ के लिए कोड क्या है?
(a) G2#
(b) G2@
(c) H2@
(d) G4@
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q10. “country” के लिए कोड क्या है?
(a) X12#
(b) W14#
(c) W12#
(d) W12@
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन का प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है. (सभी संख्या दो अंको की संख्या है और सभी को संख्या के मूल्य के आधार पर कुछ तर्क के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है.)
इनपुट: through 84 against 15 the 93 wishes 42 of 36 main 57
चरण I: against 83 through 15 the 93 wishes 42 of 36 main 57
चरण II: wishes 41 against 83through 15 the 93 of 36 main 57
चरण III: main 35 wishes 41 against 83through 15 the 93 of 57
चरण IV: through 94 main 35 wishes 41 against 8315 the of 57
चरण V: of 58through 94 main 35 wishes 41 against 8315 the
चरण VI: the 16of 58through 94 main 35 wishes 41 against 83
चरण VI इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट : should 17 have 33 been 58 test 36 for 45 trial 24
Q11. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. चरण IV में बाएं अंत से सातवें स्थान पर कौन-सा शब्द/संख्या आयेगा?
(a) trial
(b) 46
(c) test
(d) been
(e) 23
Q13. निम्नलिखित में से चरण III में दाएं अंत से पांचवें स्थान पर कौन-सा तत्व आयेगा?
(a) 17
(b) have
(c) 33
(d) 45
(e) trial
Q14. किस चरण में ‘should 18 have’ तत्व समान क्रम में होगा?
(a) चरण V
(b) चरण IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) चरण VI
Q15. चरण V में “46” और “23” के ठीक बीच में कौन-सा तत्व आयेगा?
(a) test
(b) 35
(c) for
(d) been
(e) इनमें से कोई नहीं