Q1. निम्नलिखित में से किस बैंक ने ने ‘811 बैंकिंग ऐप’ लॉन्च की है, जो 18 महीनों में ग्राहक आधार को दोहरा करने के लिए बैंक के दृष्टिकोण का हिस्सा है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) साउथ इंडियन बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q2. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बीबेक देबराय (सदस्य, नीती आयोग), संजय चड्ढा (संयुक्त सचिव, वाणिज्य मंत्रालय) और विद्या कृष्णमूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से लिखित ______________ नामक पुस्तक जारी की है.
(a) Indian Railway- The weaving of a National Tapestry
(b) Indian Railway- The Historical Development of Railways in India
(c) Indian Railway- The Development in Chronological Order
(d) Indian Railway- The Chapters Dealing with Different Periods
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q3. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल 2017 को अपना 82 वां स्थापना दिवस पूरा कर लिया है. आरबीआई किसकी सिफारिशों के आधार पर स्थापित किया गया था-
(a) डेविड यंग कमिशन
(b) बिबेक यंग कमिशन
(c) हिल्टन यंग आयोग
(d) स्मिथ यंग कमिशन
(e) रंगराजन यंग आयोग
Q4. सरकार ने दो मोबाइल ___________ लांच किये हैं, जो विभिन्न सेवाओं और सूचनाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं, और नागरिकों को किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन या सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है.
I. ई-चालान
II. ई-परिवाहन
III. ई-सफर
IV. एम-रास्ता
V. ई-सुविधा
(a) दोनों V और I
(b) दोनों I और IV
(c) दोनों IV और V
(d) दोनों III और II
(e) दोनों I और II
Q5. 30 मार्च 1 9 7 9 को कृषि और ग्रामीण विकास (क्राफ्टकार्ड) के लिए संस्थागत ऋण की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए भारत सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आग्रह पर किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी –
(a) वी के मल्होत्रा
(b) सी रंगराजन
(c) बी शिवरामन
(d) हिल्टन यंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q6. न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का उद्देश्य ब्रिक्स, उभरती हुई अर्थव्यवस्था और विकासशील देशों में विकास परियोजनाओं के लिए संसाधनों को संगठित करना है. एनडीबी का मुख्यालय कहां है?
(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्रासिलिया, ब्राजील
(c) मॉस्को, रूस
(d) शंघाई, चीन
(e) नई दिल्ली, भारत
Q7. अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) का शुभारम्भ 912.7 मिलियन $ की प्रारंभिक निधि के साथ ___________ को किया गया.
(a) 24 सितंबर 1960
(b) 17 दिसम्बर 1920
(c) 22 नवंबर 1959
(d) 23 मई 1919
(e) 15 अक्टूबर 1945
Q8. बैंक प्रबंधन में अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में, भारत सरकार के परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक ने NIBM की स्थापना _________________ में की.
(a) 1982
(b) 1949
(c) 1921
(d) 1934
(e) 1969
Q9. 2017-18 में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटित राशि कितनी है?
(a) 1,05,340 करोड़ रुपये
(b) 9,96,130 करोड़ रुपये
(c) 7,10,118 करोड़ रुपये
(d) 4, 96,170 करोड़ रुपये
(e) 3,96,135 करोड़ रुपये
Q10. 2017-18 में विधानसभाओं के साथ राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में स्थानांतरित किए जा रहे कुल संसाधन कितने हैं?
(a) 8.27 लाख करोड़ रूपये
(b) 1.23 लाख करोड़ रूपये
(c) 5.70 लाख करोड़ रूपये
(d) 4.11 लाख करोड़ रूपये
(e) 6.23 लाख करोड़ रूपये
Q11. एशियाई विकास बैंक (ADB) 1 9 दिसंबर 1966 को स्थापित किया गया एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) काठमांडू, नेपाल
(b) वाशिंगटन डी.सी., यूएसए
(c) जकार्ता, इंडोनेशिया
(d) मनिला, फिलीपींस
(e) बीजिंग, चीन
Q12. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है??
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) सिक्किम
Q13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. BOM का मुख्यालय कहां है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q14. 31 मार्च 2016 को नाबार्ड में अधिकतम हिस्सेदारी वाला संगठन कौन सा है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूत और विनिमय बोर्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. SEBI के वर्तमान चेयरमैन कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) क्षत्रपति शिवाजी
(c) यदुवेंद्र माथुर
(d) शक्तिकांता दास
(e) उर्जित पटेल
NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी