Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims Exam 2017 के लिए...

NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

General-Awareness-Questions-for-NICL-AO-Mains-2017

यह समय आगामीIBPS Examss के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS Examsमें सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.


Q1. हाल ही में टाइम मैगजीन द्वारा जारी की गई सूची में 2017 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में शामिल भारतीय का नाम बताइए.
(a) नरेंद्र मोदी
(b) मुकेश अंबानी
(c) विजय शेखर शर्मा
(d) (a) और (c) दोनों
(e) (a) और (b) दोनों

Q2. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ________ को अपने शांति पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया है.
(a) एंटोनियो गिटारर्स
(b) जियुसेपिना निकोलिनी
(c) अंग बान की
(d) टेकहिको नाकाओ
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है


Q3. निम्नलिखित में से वेसक 2017 के संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस की मेजबानी किस देश ने की?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) चीन
(d) नेपाल
(e) म्यांमार


Q4. मंगोलिया ने अपने संसाधन-आश्रित अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए नई तकनीक का प्रयोग करने के अपने प्रयासों के भाग के रूप में ____________ नामित पहला उपग्रह लॉन्च किया.
(a) अल नागा – I
(b) मंगोलियाई- I
(c) मंगोल शनि – I
(d) धरन्सुक शनि- I
(e) अजेरखम शनि – I


Q5. _______ एक वित्तीय बाजार है जिसमें शेयर की कीमतों में वृद्धि या वृद्धि की उम्मीद है.
(a) बियर मार्किट
(b) बुल मार्किट
(c) पिग मार्किट
(d) हाई मार्किट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है


Q6. “आधुनिक अर्थशास्त्र के पिता” के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉर्ज लोवेनस्टीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है 


Q7. नकदी और अन्य नकद की उपलब्धता जैसे कि बाज़ार योग्य उपकरण जो कि खरीद और निवेश में उपयोगी होते हैं, को सामान्यतः ………… के नाम से जाना जाता है.
(a) तरलता
(b) क्रेडिट
(c) मार्केटिबिलिटी
(d) रेपो दर
(e) बाजार मूल्य


Q8. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने एशियाई खेलों में पूर्ण खेलों के रूप में वीडियो गेमिंग की घोषणा की है. यह एशियाई खेलों में पूर्णत: __________ से लागू किया जाएगा.
(a) 2018
(b) 2020
(c) 2019
(d) 2021
(e) 2022


Q9. उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में मार्केट कैपिटलाइज़ेशन द्वारा भारत की सबसे मूल्यवान फर्म के रूप में अपनी स्थिति वापस प्राप्त की.
(a) टीसीएस
(b) टाटा पावर
(c) इन्फोसिस
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(e) रिलायंस कम्युनिकेशंस


Q10. हाल ही में इस्पात उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी ‘इंडिया स्टील 2017’ का तीसरा संस्करण ____________ में आयोजित किया गया था.
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) गांधीनगर
(d) मुंबई
(e) चेन्नई


Q11. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के साथ अजमेर में 20 वर्ष के लिए बिजली वितरण के लिए समझौता पर हस्ताक्षर करने वाली कंपनी का नाम बताइए.
(a) रिलायंस पावर
(b) टाटा पावर
(c) टीसीएस
(d) हैवेलस इलेक्ट्रिकल्स
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है


Q12. राज्यसभा के उपसभापति कौन हैं?
(a) पी.जे. कुरियन
(b) हामिद अंसारी
(c) के. रहमान खान
(d) करीया मुंडा
(e) नजमा हेपतुल्ला 


Q13. निम्नलिखित में से “पुष्कर मेला” मुख्यतः किस चीज से संबंधित है?
(a) विज्ञान
(b) पुस्तक
(c) कला
(d) ऊंट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है


Q14. विश्व पृथ्वी दिवस _______ को मनाया जाता है.
(a) 23 अप्रैल
(b) 21 मार्च
(c) 18 अप्रैल
(d) 24 मार्च
(e) 22 अप्रैल


Q15. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटेशन सिस्टम (नस्सैक) में सूचीबद्ध पहली भारतीय कंपनी कौन सी है?
(a) टीसीएस
(b) एचसीएल
(c) इन्फोसिस
(d) रिलायंस
(e) विप्रो
NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1