Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017

यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017’ सर्वेक्षण के परिणाम हाल ही में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने घोषित किए. निम्नलिखित शहर में से कौन सा शहर भारत का सबसे गंदा शहर है?
(a) इटावाह
(b) वाराणसी
(c) हरदोई
(d) गोंडा
(e) भुसावल


Q2. भारत ने जीएसएटी-9 या “दक्षिण एशिया” सैटेलाइट को धारण करने वाले जीएसएलवी-एफ 09 श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से लॉन्च किया. जीएसएलवी में “एस” का क्या अर्थ है?
(a) Satellite
(b) Solutions
(c) Search
(d) Science
(e) Space

Q3. रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए, भारत ने अपना पहला निजी क्षेत्र लघु हथियार विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन __________ में किया.
(a) वड़ोदरा, गुजरात
(b) मालनपुर, मध्यप्रदेश
(c) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(d) दरभंगा, बिहार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. आईबीबीआई (Information Utilities) विनियम, 2017 के विनियमन 14 के अनुसार कोर सेवा और अन्य सेवाओं के प्रदर्शन के लिए तकनीकी मानदंडों को निर्धारित करने के लिए भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड( IBBI) ने तकनीकी समिति का गठन किया है. समिति की अध्यक्षता ________ द्वारा की जाएगी.
(a) श्री अंथोनी लिनजुआला
(b) शोबना कमिनेनी
(c) डॉ. आर.बी. बर्मन
(d) युसरा मर्दिनी
(e) नीता अम्बानी

Q5. सॉफ्टबैंक ने मोबाइल पेमेंट प्रदाता पेटीएम में 9,000 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) के
फंडिंग राउंड को मुहरबंद करके भारतीय डिजिटल उद्यम में अपना सबसे बड़ा निवेश किया है.
सॉफ्टबैंक कहाँ पर आधारित है-
(a) ऑस्ट्रिया
(b) जापान
(c) हॉगकॉग
(d) चीन
(e) रूस

Q6. निम्नलिखित में से किस बैंक ने एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए
भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) में प्रवेश किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) कर्नाटक बैंक


Q7. एचडीएफसी लाइफ ने एक कृत्रिम बुद्धि-आधारित आवेदन ‘SPOK’ की शुरुआत की घोषणा
की है, जो कि निजी बीमाकर्ता को भेजे गए ग्राहक ईमेल को स्वचालित रूप से पढ़, समझ,
वर्गीकृत, प्राथमिकता और जवाब दे सकता है. एचडीएफसी लाइफ का कॉर्पोरेट कार्यालय कहाँ है
(a) नैनीताल
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) अहमदाबाद


Q8. भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) की स्थापना ___________ को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता, 2016 के प्रावधानों के अनुसार की गई.
(a) 01 अप्रैल 2017
(b) 01 अक्टूबर 2013
(c) 01 नवम्बर 2015
(d) 01 अक्टूबर 2016
(e) 01 सितम्बर 2016

Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में नर्मदा नदी को एक जीवित इकाई का दर्जा देकर एक प्रस्ताव पारित किया और अपने कानूनी अधिकारों की सुरक्षा के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q10 नाबार्ड (संशोधन) विधेयक, 2017 वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा पेश किया गया था. नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) डॉ क्षत्रपती शिवाजी
(b) यदुवेंद्र माथुर
(c) उर्जित आर. पटेल
(d) अजय त्यागी
(e) हर्ष कुमार भनवाला


Q11. रिलायंस कॉर्पोरेट आईटी पार्क लिमिटेड (RCITPL) ने करदाताओं के लिए ___________ समाधान शुरू करने के लिए एंटरप्राइज़ एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर प्रमुख एसएपी एसई के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) SUKHAD GST
(b) SUGAM GST
(c) SINEH GST
(d) SARAL GST
(e) सरल जी.एस.टी.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. जर्मनी के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) मैनुअल व्हॉल्स
(b) जॉन हॉवर्ड
(c) फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर
(d) फ्रींडल स्टुअर्ट
(e) डेविड ए. ग्रेंजर

Q13. अलामट्टी बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक

Q14. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है? 
(a) बेसल
(b) रोम
(c) ग्वाटेमाला शहर
(d) वाशिंगटन डी सी
(e) पर्थ


Q15. किस बैंक ने जियोजिट के सहयोग से ग्राहकों के लिए “सेल्फी” नामक एक नया व्यापार मंच लॉन्च किया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) ICICI बैंक

You may also like to Read:

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1