Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, और H आठ विद्यार्थी हैं जो फरवरी, अप्रैल, जून और सितंबर के महीनों में सेमीनार में भाग लेते हैं. प्रत्येक महीने में, सेमीनार 9 या 17 तारीख को आयोजित किया जाएगा. एक महीने में दो व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों का सेमीनार नहीं है.
A, 9 अप्रैल या 9 सितंबर को सेमीनार में भाग लेता है. B, G के बाद सेमीनार में भाग लेता है.A और C के मध्य दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं. C और D के मध्य एक व्यक्ति सेमीनार में भाग लेता है. D और E के मध्य दो विद्यार्थी सेमीनार में भाग लेते हैं. E और F के मध्य तीन विद्यार्थी सेमीनार में भाग लेते हैं. H और E के मध्य एक व्यक्ति सेमीनार में भाग लेता है. B अप्रैल के महीने में सेमीनार में भाग नहीं लेता है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन 17 सितम्बर को सेमीनार में भाग लेता है?
(a) D
(b) E
(c) A
(d) B
(e) C
Q2. D और C के मध्य कितने व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) चार
Q3. C किस महीने और तरीक को सेमीनार में भाग लेता है?
(a) 9 फ़रवरी
(b) 17 जून
(c) 17 अप्रैल
(d) 9 जून
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. G और A के मध्य कितने व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन जून के महीने में सेमीनार में भाग लेते हैं?
(a)H,G
(b) E,G
(c)A,E
(d) H,E
(e) B,G
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“harder for tourist visit” का कूट “ R*4 H^6 L@2 V%5″ है
“held the seat since” का कूट ” X*4 Z#3 S@2 O#3″ है
“they were looking for” का कूट “V#3 L@2 M^6 I#3” है
Q6.दी गई कूट भाषा में ‘speech’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) X%5
(b)X@5
(c)X%15
(d)Z%5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘minister’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) V^6
(b)V@6
(c)V^5
(d) X^6
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8.दी गई कूट भाषा में ‘mosque’ का कूट क्या होगा?
(a) F%15
(b) F*5
(c) F@5
(d) F%5
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘fly’ का संभव कूट क्या होगा?
(a) O%2
(b)O*2
(c) O#2
(d) O@2
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘high’ का कोऊत क्या है?
(a) T#3
(b) T#13
(c)T@3
(d) T*3
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(e) यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. इस कूट भाषा में ‘Sa’ का अर्थ क्या है?
I. उस कूट भाषा में ‘Pe Bo Sa’ का अर्थ ‘Look at me’ और ‘Bo Se Pe Ki’ का अर्थ ‘don’t look at him’ है.
II. उस कूट भाषा में ‘Ka Ta Ne Sa’ का अर्थ ‘take me and go’ और ‘Li Wa Si Sa’ का अर्थ ‘either me or you’ है.
Q12. मोना, मोनू से किस प्रकार संबंधित है?
I. सोनी जो की मोनू की कजिन है वह मोना की भतीजी है.
II. स्वर्णा, मोना की बह, ओम की पत्नी है, जो की मोनू का पिता है.
Q13. 40 विद्यार्थियों की कक्षा में शरवान की रैंक क्या है?
I. समीर, जो की शीर्ष से 9वां है वह शोभित से 12 रैंक ऊपर है जो की शरवान से 5 रैंक नीचे है.
II. निलेश, जो शरवान और सुमित के मध्य है वह नीचे से 15वां है.
Q14. बिंदु Y, बिंदु X के सन्दर्भ में कसी दिशा में है?
I. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में और बिंदु X के उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के उत्तर-पश्चिम में है.
II. बिंदु X, बिंदु B के पूर्व में है और बिंदु A के उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के उत्तर में है.
Q15. A, B, C, D और E में से कौन सबसे तेज भागता है?
I. B, E से तेज भागता है लेकिन वह सबसे तेज नहीं है.
II. C, A और B जितना तेज नहीं भागता, लेकिन वह D और E से तेज भागता है.