NABARD ने नाबार्ड ग्रेड-A ऑफिसर रिजल्ट जारी किया है. प्रीलिम्स परीक्षा 25 फरवरी, 2020 को आयोजित की गई थी. नाबार्ड एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसके साथ कार्य करने का एक अवसर यह परीक्षा है. NABARD ग्रेड A में 150 पद (RDBS) (राजभाषा अधिकारी और कानूनी अधिकारी) और NABARD ग्रेड A (P & SS) (प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा) में 4 रिक्तियां हैं, जिसके लिए रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. नाबार्ड ने रिजल्ट ऑफिसियल साईट में जारी किया है, जिसका डायरेक्ट लिंक हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं.:
Click Here To Download The Result
Frequently Asked Questions
Q. नाबार्ड ग्रेड-A के लिए रिक्तियां कितनी हैं?
Ans. इस साल ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कुल 150 रिक्तियां जारी की गई हैं.
Q. NABARD Grade-A भर्ती में कितने चरण हैं?
Ans. यह एक तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू.
Q. नाबार्ड ग्रेड A की मेंस परीक्षा तिथि क्या है?
Ans. इसको अभी तक जारी नहीं किया गया है.
Question: NABARD ग्रेड A (RDBS) पद के लिए वेतन क्या है?
Answer: चयनित उम्मीदवार 228150-1550(4)-34350-1750(7)–46600–EB-1750(4)-53600-2000(1)-55600 के पैमाने में प्रति माह 28150 / – रुपये का बेसिक वेतन प्राप्त करेंगे। ग्रेड ‘A’ में अधिकारियों के लिए लागू होता है और वे समय-समय पर लागू होने वाले नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, स्थानीय मुआवजा भत्ता, मकान किराया भत्ता और ग्रेड भत्ता के लिए पात्र होंगे। वर्तमान में, प्रारंभिक मासिक सकल उत्सर्जन लगभग 62 ,600 / – रुपये है.
Prepare With,



DDA Result 2026 OUT: दिल्ली डेवलपमेंट अथ...
BSEB STET Result 2025 Out: बिहार STET रि...
IBPS RRB क्लर्क Reserve List: प्रोविजनल ...


