प्रिय पाठकों,
मित्रों गणित में अभ्यास पूर्णता की चाबी है, इसलिए अपने कौशल को बढायें और NABARD Grade A 2017 के लिए क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड के इन 15 प्रश्नों से खुद का परीक्षण करें.
Directions (1-2): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न के बाद तीन कथनों में जानकारी दी गई है. आपको कथनों में दी गई जानकारी के साथ प्रश्न का अध्ययन करना होगा और यह निर्णय करना है कि किस कथन में दी गयी जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Q1 A, B और C द्वारा कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का लगेगा?
(I) A और B एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 6 दिनों में पूरा करते है.
(II) B और C एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 3 3/4 दिनों में पूरा करते है.
(III) A और C एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 3 1/3 दिनों में पूरा करते है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) तीनों में से कोई भी
(e)तीनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q2.एक हॉल की दो आसन्न दीवारों को चित्रित करने की लागत कितनी है, जिसमें कोई खिड़कियां या दरवाज़े नहीं हैं
(I) हॉल का क्षेत्रफल 24 वर्ग मीटर है.
(II) हॉल की चौड़ाई, लंबाई और ऊंचाई का क्रमश: अनुपात 4: 6: 5 है.
(III) एक दीवार का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) या I या III
(e) डेटा अपर्याप्त
Q3. तीन वर्षों के अंत में अर्जित कुल चक्रवृद्धि ब्याज कितना है?
(I) समान राशि पर समान दर और समय अवधि पर अर्जित साधारण ब्याज 4500 रु. है.
(II) ब्याज दर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष है
(III) तीन वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज समान अवधि के लिए साधारण ब्याज से 465 रूपये अधिक है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) तीनों में से कोई दो
(e) या तो II या केवल III
Q4. दुकानदार द्वारा अपनी दुकान में वस्तु लेख बेचने के द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ कितना है?
(I) बेचीं गयी वस्तुओं का अंकित मूल्य वस्तु के लागत मूल्य का 130% है.
(II) प्रत्येक वस्तु का लागत मूल्य 550 रु. है
(III) अंकित मूल्य पर 10% की छूट की पेशकश की गई थी.
(a) केवल I और III
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) केवल II और III
(e) सभी तीनों कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Q5. 15 कर्मचारियों का औसत वेतन कितना है?
(I) 7 लिपिक कैडर कर्मचारियों(15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 8,500 रूपये है.
(II) 5 अधिकारी कैडर कर्मचारियों (15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 10,000 रूपये है.
(III) शेष 3 कर्मचारियों(15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 2,500 रूपये है..
(a) कोई नहीं
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) केवल III
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी तीन कथन आवश्यक हैं
Directions (6-10): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं| आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| दोनों कथनों को पढ़िए और —-
उत्तर दीजिये (a)यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (c)यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है|
उत्तर दीजिये (d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
उत्तर दीजिये (e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है|
Q6. ट्रेन ‘A’ एक निश्चित गति से चलते हुए विपरीत दिशा में निश्चित गति से चलती एक अन्य ट्रेन ‘B’को 12 सेकंड में पार करती है. ट्रेन ‘B’ की लंबाई कितनी है?
I. दोनों ट्रेनों की कुल लंबाई 450 मीटर है.
II. ट्रेन ‘A’ ट्रेन ‘B’ की तुलना में धीमी है.
Q7. एक आयत का क्षेत्रफल एक समकोण त्रिभुज क्षेत्रफल के बराबर है. आयत की लंबाई कितनी है?
I. त्रिभुज का आधार 40 सेमी है.
II. त्रिभुज की ऊंचाई 50 सेमी है.
Q8. तीन वर्षों के बाद एक राशि पर कुल चक्रवृद्धि ब्याज कितना था?
I. एक वर्ष के बाद ब्याज 100 / – रु. और राशि 1000 / – रुपये थी.
II. दो वर्ष के अंत में 1,000/- रुपये की राशि पर साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 10 / – रुपये था.
Q9. दो अंकों की संख्या क्या है जिसमें इकाई के स्थान पर अंक छोटा है?-
I. दो अंकों के बीच का अंतर 5 है.
II. दो अंकों का योग 7 है.
Q10. स्थिर पानी में नाव की गति कितनी है?
I. धारा के अनुकूल A और B के बीच की दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं.
II. धारा के प्रतिकूल A और B के बीच की दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई संबध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q1 A, B और C द्वारा कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का लगेगा?
(I) A और B एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 6 दिनों में पूरा करते है.
(II) B और C एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 3 3/4 दिनों में पूरा करते है.
(III) A और C एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 3 1/3 दिनों में पूरा करते है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) तीनों में से कोई भी
(e)तीनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q2.एक हॉल की दो आसन्न दीवारों को चित्रित करने की लागत कितनी है, जिसमें कोई खिड़कियां या दरवाज़े नहीं हैं
(I) हॉल का क्षेत्रफल 24 वर्ग मीटर है.
(II) हॉल की चौड़ाई, लंबाई और ऊंचाई का क्रमश: अनुपात 4: 6: 5 है.
(III) एक दीवार का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) या I या III
(e) डेटा अपर्याप्त
Q3. तीन वर्षों के अंत में अर्जित कुल चक्रवृद्धि ब्याज कितना है?
(I) समान राशि पर समान दर और समय अवधि पर अर्जित साधारण ब्याज 4500 रु. है.
(II) ब्याज दर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष है
(III) तीन वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज समान अवधि के लिए साधारण ब्याज से 465 रूपये अधिक है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) तीनों में से कोई दो
(e) या तो II या केवल III
Q4. दुकानदार द्वारा अपनी दुकान में वस्तु लेख बेचने के द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ कितना है?
(I) बेचीं गयी वस्तुओं का अंकित मूल्य वस्तु के लागत मूल्य का 130% है.
(II) प्रत्येक वस्तु का लागत मूल्य 550 रु. है
(III) अंकित मूल्य पर 10% की छूट की पेशकश की गई थी.
(a) केवल I और III
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) केवल II और III
(e) सभी तीनों कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Q5. 15 कर्मचारियों का औसत वेतन कितना है?
(I) 7 लिपिक कैडर कर्मचारियों(15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 8,500 रूपये है.
(II) 5 अधिकारी कैडर कर्मचारियों (15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 10,000 रूपये है.
(III) शेष 3 कर्मचारियों(15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 2,500 रूपये है..
(a) कोई नहीं
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) केवल III
(e) प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी तीन कथन आवश्यक हैं
Directions (6-10): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं| आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| दोनों कथनों को पढ़िए और —-
उत्तर दीजिये (a)यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (c)यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है|
उत्तर दीजिये (d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
उत्तर दीजिये (e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है|
Q6. ट्रेन ‘A’ एक निश्चित गति से चलते हुए विपरीत दिशा में निश्चित गति से चलती एक अन्य ट्रेन ‘B’को 12 सेकंड में पार करती है. ट्रेन ‘B’ की लंबाई कितनी है?
I. दोनों ट्रेनों की कुल लंबाई 450 मीटर है.
II. ट्रेन ‘A’ ट्रेन ‘B’ की तुलना में धीमी है.
Q7. एक आयत का क्षेत्रफल एक समकोण त्रिभुज क्षेत्रफल के बराबर है. आयत की लंबाई कितनी है?
I. त्रिभुज का आधार 40 सेमी है.
II. त्रिभुज की ऊंचाई 50 सेमी है.
Q8. तीन वर्षों के बाद एक राशि पर कुल चक्रवृद्धि ब्याज कितना था?
I. एक वर्ष के बाद ब्याज 100 / – रु. और राशि 1000 / – रुपये थी.
II. दो वर्ष के अंत में 1,000/- रुपये की राशि पर साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 10 / – रुपये था.
Q9. दो अंकों की संख्या क्या है जिसमें इकाई के स्थान पर अंक छोटा है?-
I. दो अंकों के बीच का अंतर 5 है.
II. दो अंकों का योग 7 है.
Q10. स्थिर पानी में नाव की गति कितनी है?
I. धारा के अनुकूल A और B के बीच की दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं.
II. धारा के प्रतिकूल A और B के बीच की दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई संबध स्थापित नहीं किया जा सकता.