प्रिय पाठको,
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NABARD Grade-A 2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.
Q1. एक क्लाइंट सर्वर सिस्टम में किस प्रकार के कंप्यूटर क्लाइंट कंप्यूटर हैं(अधिकतम समय)?
(a) मैनफ्रेम
(b) सुपरकंप्यूटर
(c) माइक्रोकंप्यूटर
(d) पीडीए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा फ्रॉय माइक्रोसॉफ्ट द्वारा गेमिंग कंसोल बाजार में पेश किया गया है?
(a) एक्स-बॉक्स
(b) सेट-अप
(c) मल्टी-प्ले
(d) आई-फ़ोन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. EPROM के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) यह एक प्रकार का ROM है जिसमे से डाटा नहीं मिटाया जा सकता
(b) इस मेमोरी में, डाटा इलेक्ट्रोनिक एमिशन द्वारा मिटाया जा सकता है
(c) यह एक प्रकार की RAM है
(d) इस मेमोरी में जमा डाटा को मिटाने के लिए पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किया जाता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से कौन सा डेटा या विभिन्न डेटाबेस के एक बड़े संग्रह से डेटा, रिलेशनशिप और अनोम्लिस(anomalies) को प्राप्त करने या खोजने की प्रक्रिया है?
(a) फेचिंग
(b) वेयरहाउसिंग
(c) माइनिंग
(d) फाइंडिंग
(e) इंडेक्सिंग
Q5. किस जनरेशन में कंप्यूटर ट्रांसिस्टर पर आधारित थे?
(a) फर्स्ट
(b) सेकंड
(c) थर्ड
(d) फोर्थ
(e) फिफ्थ
Q6. सॉलिड स्टेट ड्राइव्स के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) उनमें स्पिन्निंग प्लेटर्स शामिल नहीं हैं
(b) वे डाटा स्टोर करने के लिए वैक्यूम का प्रोयोग करते हैं
(c) डाटा ट्रांस्फर्रिंग के समय उन्हें लेटेंसी टाइम की आवश्यकता होती है
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. विशिष्ट इनपुट या आउटपुट डिवाइस (कंप्यूटर) को अन्य कंप्यूटर सिस्टम से संवाद(communicate) करने की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किए गए विशिष्ट प्रोग्राम(Specialised program) को _______ कहा जाता है.
(a) कंप्यूटर
(b) डिवाइसड्राइवर्स
(c) इंटरप्रेटर
(d)ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) ROM
Q8. इन्टरनेट _____ का एक सिस्टम है.
(a) बग
(b) इंटरकनेक्टेड नेटवर्क
(c) सिस्टम सॉफ्टवेर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) आई/ओ डिवाइस
Q9. अपने डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट के लिए फोंट सेट करना किसका एक उधाहरण है?
(a) फॉर्मेटिंग
(b) फार्मूला
(c) ट्रैकिंग चेंजिस
(d) टूल्स
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. विंडो एक्स्प्लोरर क्या है?
(a) पर्सनल कंप्यूटर
(b) नेटवर्क
(c) ड्राइव
(d) फाइल मेनेजर
(e) वेब ब्राउज़र
Q11. JAR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) JQuerry Application Rapid-development
(b) Java Application Resolution
(c) Java Archive
(d) JQuerry Application Resolution
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. निम्न में से कौन सी टर्म: सॉफ्टवेयर की अनधिकृत कॉपी में निजी बैकअप के बजाय व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग की जाती है?
(a) program thievery
(b) data snatching
(c) software piracy
(d) program looting
(e) data looting
Q13. फर्स्ट जनरेशन कंप्यूटर में, वे निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते थे?
(a) बैच प्रोसेसिंग
(b) मल्टीथ्रेडिंग
(c) मल्टीप्रोग्रामिंग
(d) नेटवर्किंग
(e) उपरोक्त सभी
Q14. एक ___________ एक ऑब्जेक्ट वेब पेज या ईमेल में एम्बेडेड है, जोकि उपयोगकर्ता द्वारा एक्सेस की गयी जानकारी को बिना विरोधाभास (आमतौर पर अदृश्य रूप से) के जांचने की अनुमति देता है.
(a) email
(b) virus
(c) web beacon
(d) spam
(e) firewall
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा पद इन्टरनेट कनेक्टिविटी से संबंधित है?
(a) IP
(b) TCP
(c) Gopher
(d) दोनों (a) और (b)
(e) उपरोक्त सभी
You may also like to read: