Directions (1-4): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न के नीचे तीन कथनों में कुछ जानकारी दी गई है. आपको प्रश्न के साथ तीनो कथनों का अध्ययन भी करना है और निर्धारित करना है की प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन से कथन की आवश्यकता है?
Q1. एक कक्षा में लड़कियों का औसत भार क्या है?
कुल 60 विद्यार्थियों का औसत भार 42 कि.ग्रा है.
II. लड़कों का औसत भार 43 कि.ग्रा है.
III. एक साथ सभी लड़कियों का भार 1144 कि.ग्रा है
(a) तीन में से कोई तीन
(b) सभी I, II और III
(c) केवल I और II
(d) केवल II और III
(e) प्रश्न में तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी हल नहीं किया जा सकता है.
Q2. यदि कोई छूट नहीं दी जाती तो टी.वी का विक्रय मूल्य क्या है?
I. अर्जित लाभ 20% था
II. यदि विक्रय मूल्य पर 10% की छूट दी जाती तो लाभ 1200रु होता.
III. लागत मूल्य 15000रु है.
(a) तीन में से कोई दो
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) केवल II और III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ट्रेन की गति क्या है?
I. प्लेटफोर्म की लंबाई ट्रेन की लंबाई के 150% है.
II. ट्रेन प्लेटफोर्म को 25सेकंड में पार करती है.
III. ट्रेन एक सिग्नल पोल को 19 सेकंड में पार करती है.
(a) सभी I, II और III
(b) I और या तो II या III
(c) केवल II और III
(d) तीन में से कोई दो
(e) प्रश्न में तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी हल नहीं किया जा सकता है.
Q4. इक बेलनाकार टैंक का आयतन कितना है?
I. आधार का क्षेत्रफल X वर्ग मीटर है.
II. टैंक की ऊँचाई Y मीटर है.
III. आधार की व्यास टैंक की ऊँचाई के बराबर है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) तीन में से कोई दो
Q5. 5 महिलाओं और 4 पुरुषों में से तीन सदस्यों की एक समिति का इस प्रकार निर्माण करना है जिससे समिति में कम से कम एक महिला सदस्य अवश्य हो. ऐसा कितने विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है?
(a) 80
(b) 84
(c) 76
(d) 96
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. शब्द AUCTION को ऐसे कितनी बार व्यवस्थित किया जा सकता है जिससे वोवेल हमेशा साथ आयें?
(a) 576
(b) 48
(c) 144
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दो लड़कियां और 4 लड़कों को एक पंक्ति में इस प्रकार बैठा है जिससे कोई भी दो लडकियां साथ न बैठे. ऐसा कितने विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है?
(a) 720
(b) 480
(c) 360
(d) 240
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. संख्या 256974 में एक अंक का प्रत्येक व्यवस्थापन में एक बार प्रयोग करके कितनी बार व्यवस्थित किया जा सकता है जिससे प्रत्येक व्यवस्थापन में 6 और 5 अंतिम छोर पर हों?
(a) 48
(b) 720
(c) 36
(d) 360
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक टोकरी में 6 लाल, 5 हरी और 8 नीली गेंदे हैं. यदि चार गेंदों को यादृच्छिक रूप से उठाया जाता है तो कितनी प्राय्कता है वे चारो या तो लाल हैं या चार में से दो हरी हैं?
(a) 5/1292
(b) 925/3876
(c) 359/1938
(d) 11/3876
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक बैग में 2 लाल, 3 हरी और 2 नीली गेंद हैं. 2 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो निकाली गेंदों में से किसी गेंद के नीले रंग के न होने की प्राय्कता कितनी है?
(a) 5/7
(b) 10/21
(c) 2/7
(d) 11/21
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक कंटेनर में 28 अंडे हैं जिनमें से 8 अंडे सड़े हुए हैं. यदि दो अंडों को यादृच्छिक पर चुना जाता है, टू कितनी प्रय्कता है की कम से कम एक अंड्डा सडा हुआ है?
(a) 94/189
(b) 95/187
(c) 93/189
(d) 97/189
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक डब्बे में 4 काली, 3 लाल और 5 हरी गेंदे हैं. 2 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, कितनी प्राय्कता की दोनों गेंदे एक ही रंग की हैं?
(a) 47/68
(b) 1/6
(c) 19/66
(d) 2/11
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर के आना चाहिए?
Q13. 586, 587, 586, 581, 570, ?, 522
(a) 545
(b) 543
(c) 551
(d) 557
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 4000, 2008, 1012, ?, 265, 140.5, 78.25
(a) 506
(b) 514
(c) 520
(d) 512
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 50, 60, 75, 97.5, ?, 184.275, 267.19875
(a) 120.50
(b) 130.50
(c) 131.625
(d) 124.25
(e) इनमें से कोई नहीं