Latest Hindi Banking jobs   »   Must Do Reasoning Questions for Syndicate...

Must Do Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi)

प्रिय पाठको,
Must Do Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018

Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दिजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. सभी का मुख मेज की केंद्र की ओर है. अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार नामित कोई भी दो व्यक्ति साथ में नहीं बैठे है. उदाहरण: A, B के साथ नहीं बैठा है; समान रूप से B, C के साथ नहीं बैठा है और इसी प्रकार. यह सभी अलग-अलग शहर से सम्बंधित है अर्थात आगरा, नोएडा, पुणे, वाराणसी, दिल्ली, पुरी, लखनऊ और पटना परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
यहाँ केवल एक व्यक्ति पूरी से सम्बंधित व्यक्ति और F के मध्य बैठा है, F जोकि पटना से सम्बंधित है. E, G का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो लखनऊ से सम्बंधित है, E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति लखनऊ से सम्बंधित व्यक्ति और दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य बैठा है. E का निकटतम पडोसी वाराणसी से सम्बंधित नहीं है. B, वाराणसी से सम्बंधित नहीं है. G, पूरी से सम्बंधित व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A का संबंध नॉएडा से है और वह G के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. B, E का निकटतम पडोसी नहीं है. E के निकटतम पडोसी पुणे से सम्बंधित नहीं है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन पुणे से सम्बंधित है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) B
Q2. निम्न में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) G            
(b) F
(c) D
(d) B
(e) H
Q3. निम्नलिखित में से कौन D के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) G
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F
(b) H
(c) D
(d) E            
(e) C
Q5. निम्नलिखित में से कौन आगरा से सम्बंधित है?
(a) C
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H
Directions (6-10): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है. 
Q6. पांच मित्रो A, B, C, D और E में से, प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है, इनमे से कौन सबसे छोटा है?
I. A, केवल तीन व्यक्तियो से लम्बा है  B, E और D से छोटा है.
II. E सबसे लम्बा नहीं है. B सबसे छोटा नहीं है.
Q7.  A की कितनी संतान है?
I.  A के छ: पुत्र है और प्रत्येक की एक बहन है.
II. A के पुत्रो की संख्या उसकी पुत्री?पुत्रियों की संख्या से छ: गुना अधिक है.
Q8. बिंदु X, बिंदु Z की किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु X, बिंदु P के उत्तर में स्थित है, जोकि बिंदु Z के पश्चिम में स्थित है.
II. बिंदु K, बिंदु X के पूर्व में स्थित है और बिंदु K, बिंदु P के उत्तर में स्थित है. बिंदु Z, बिंदु P के उत्तर में स्थित है.
Q9. जुलाई के किस दिन को सिद्धार्थ की माता का जन्मदिन निश्चित रूप से है?
I. सिद्धार्थ को ठीक से याद है कि उसकी माता का जन्मदिन जुलाई के महीने में 7 से पहले परन्तु 4 के बाद है.
II. सिद्धार्थ की बहन को ठीक से याद है कि Sउसकी माता का जन्मदिन जुलाई की 5 के बाद परन्तु 8 के पहले है.
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘do’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में ‘How do the man’ को ‘sa na pa ta’ लिखा गया है.
II. एक निश्चित कूट भाषा में  ‘man always do something’ को  ‘ja pa da sa’ लिखा गया है.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘bright are now  in’ को ‘sx pt fa ma’ लिखा गया है, 
‘all are bright book’ को ‘pq ma vx fa ’ लिखा गया है, 
‘they are reading book’ को ‘vx  mn fa ca’ लिखा गया है और 
‘all they often write’ को ‘la xa  mn pq’ लिखा गया है.
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘now’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) fa
(b) pq
(c) sx
(d) pt
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में ‘all bright’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) pq ma
(b) pq ca
(c) sx ca
(d) fa ca
(e) ma vx
Q13. एक निश्चित कूट भाषा में ‘write’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) la
(b) xa
(c) mn
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (a) या (c)
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘book’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) fa
(b) sx
(c) pt
(d या तो (a) या (b)
(e) vx
Q15. एक निश्चित कूट भाषा में ‘reading’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) mn
(b) ca
(c) vx
(d) la
(e) pq




Must Do Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1