Latest Hindi Banking jobs   »   MP Cooperative Bank Syllabus

एमपी कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2026: देखें क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और सोसाइटी मैनेजर का नया सिलेबस, एग्जाम पैटर्न

MP Cooperative Bank Syllabus 2026: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का पहला कदम होता है लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सही समझ, ताकि उसी के अनुसार स्मार्ट तैयारी और स्टडी प्लान बनाया जा सके।

MP राज्य सहकारी बैंक द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों की कुल 2076 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, वे सभी उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MP Apex Bank) द्वारा आयोजित की जाने वाली MP Cooperative Bank Exam 2026 में शामिल होने वाले है,  उन्हे सिलेबस को सेक्शन-वाइज अच्छे से समझना बहुत जरूरी है, ताकि तैयारी करते समय कोई महत्वपूर्ण सेक्शन उनसे मिस न हो।

इसी वजह से इस पोस्ट में हम आपको एमपी कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2026 (MP Cooperative Bank Syllabus 2026) और नया Exam Pattern पूरी डिटेल में बता रहे हैं।

 

MP राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2026: 2076 कंप्यूटर ऑपरेटर व ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन भी शुरू

 

MP राज्य सहकारी बैंक परीक्षा पैटर्न 2026

MP राज्य सहकारी बैंकपरीक्षा ऑब्जेक्टिव (MCQ) मोड में आयोजित की जाएगी। ज्यादातर पदों पर कुल प्रश्नों और अंकों की संख्या समान रहेगी, लेकिन सेक्शन-वाइज समय और विषयों का वेटेज पद के अनुसार अलग-अलग होगा। नीचे हम आपको MP Rajya Sahakari Bank 2026 – Middle Management, Senior Management और Computer Operator / Society Manager के लिए पूरा लेटेस्ट पैटर्न बता रहे हैं।

 

MP Rajya Sahakari Bank Computer Operator & Society Manager Exam Pattern 2026

यह परीक्षा तकनीकी समझ, गणितीय क्षमता और सामान्य जागरूकता को परखने के लिए डिजाइन की गई है।

सेक्शन प्रश्न अंक समय
कंप्यूटर नॉलेज 40 20 20 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी 40 50 25 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज 40 40 25 मिनट
जनरल अवेयरनेस 40 40 20 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 40 50 30 मिनट
कुल 200 200 120 मिनट

 

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक परीक्षा पैटर्न 2026 मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-1 और 2 (ब्रांच मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर-2, अकाउंटेंट) के लिए

इन पदों के लिए परीक्षा बैंकिंग नॉलेज, मैनेजमेंट स्किल्स और एप्टीट्यूड पर केंद्रित होगी।

सेक्शन प्रश्न अंक समय
रीजनिंग 40 40 30 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 40 40 30 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज 40 40 30 मिनट
कंप्यूटर नॉलेज 40 40 25 मिनट
जनरल अवेयरनेस 40 40 25 मिनट
कुल 200 200 140 मिनट

 

सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2 परीक्षा पैटर्न 2026

(Computer Programmer, Financial Analyst, Internal Auditor)

इस लेवल की परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज पर विशेष फोकस किया गया है।

सेक्शन प्रश्न अंक समय
रीजनिंग 40 40 30 मिनट
क्वांट 40 40 30 मिनट
इंग्लिश 40 40 30 मिनट
जनरल अवेयरनेस 40 40 20 मिनट
प्रोफेशनल नॉलेज 40 40 30 मिनट
कुल 200 200 140 मिनट

 

MP Cooperative Bank Syllabus 2026: सेक्शन-वाइज सिलेबस

MP Cooperative Bank परीक्षा 2026 में कुल 5 प्रमुख विषय पूछे जाएंगे—Reasoning, Quantitative Aptitude, English, General Awareness और Computer Knowledge

विषय (सेक्शन) टॉपिक्स (पाठ्यक्रम विवरण)
रीजनिंग एबिलिटी
  • सिलॉजिज़्म
  • पज़ल्स एवं सीटिंग अरेंजमेंट
  • कोडिंग–डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • दिशा ज्ञान
  • क्रम एवं रैंकिंग
  • असमानता (Inequality)
  • मशीन इनपुट–आउटपुट
  • तार्किक रीजनिंग (कथन, धारणा, निष्कर्ष)
  • डेटा सफ़िशिएंसी
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • सरलीकरण एवं समीकरण (Approximation)
  • संख्या श्रेणी
  • प्रतिशत
  • लाभ एवं हानि
  • समय एवं कार्य
  • गति, समय एवं दूरी
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
  • पाइप एवं टंकी
  • डेटा इंटरप्रिटेशन (DI)
  • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) एवं महत्तम समापवर्तक (HCF)
  • प्रायिकता
  • साझेदारी
अंग्रेज़ी भाषा
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Error & Improvement
  • Vocabulary (Synonyms, Antonyms)
  • Para Jumbles
  • Sentence Rearrangement
सामान्य जागरूकता
  • राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  • बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता
  • स्थैतिक सामान्य ज्ञान
  • सरकारी योजनाएँ
  • राजधानियाँ एवं मुद्राएँ
  • खेल एवं पुरस्कार
  • महत्वपूर्ण रिपोर्ट एवं सूचकांक
कंप्यूटर ज्ञान
  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • कंप्यूटर का इतिहास एवं भविष्य
  • एमएस ऑफिस
  • इंटरनेट एवं नेटवर्किंग
  • कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर
  • डेटाबेस
  • सुरक्षा उपकरण
  • शॉर्टकट कीज़

MP Cooperative Bank Previous Year Paper: डाउनलोड करें क्वेशन पेपर PDF

MP Cooperative Bank Syllabus 2026 क्यों है जरूरी?

  • पूरी तैयारी को सही डायरेक्शन मिलती है
  • High-Weightage Topics पर फोकस आसान
  • Time Management और Accuracy बेहतर
  • Prelims + Mains दोनों के लिए मजबूत बेस

 

MP State Cooperative Bank Cut-Off 2026: देखें एमपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा के क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स

prime_image

FAQs

MP कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2026 में कुल कितने सेक्शन होते हैं?

MP कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा 2026 में कुल 5 सेक्शन होते हैं – Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, English Language, General Awareness और Computer Knowledge।

क्या MP कोऑपरेटिव बैंक Exam 2026 में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

MP कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा 2026 का कुल समय कितना होगा?

परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी और हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित रहेगा।

MP कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा 2026 में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं?

उम्मीदवार को कुल अंकों में न्यूनतम 40% और English सेक्शन में 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

MP कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा 2026 किस मोड में आयोजित होगी?

MP कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा Online (CBT Mode) में आयोजित की जाएगी।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: