जीवन में जब आप किसी लक्ष्य को बनाते हैं और उसके लिए संघर्ष करते हैं. कई बार लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी असफलता मिलती है. ऐसे में आपको हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि प्रयास करना चाहिए कि आगे आप सफल हो, और दिमाग में यह बात रखना चाहिए कि आपक संघर्ष जितना कठिन होगा आपको जीत में उतना मज़ा आयेगा.
किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए ईमानदारी और लगन से आपको अपने प्रयास को करते रहना चाहिए. आपको तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जबतक आपको लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, जीवन में जब आप किसी भी लक्ष्य के लिए संघर्ष शुरू करते हैं तो बाधाएं आपका रास्ता रोकने का प्रयास करती हैं पर बुद्धिमान व्यक्ति उन बाधाओं से घबघबरता नहीं हैं.
यह भी देखें –
- New Seven Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सात अजूबे
- List of Presidents of India – भारत के राष्ट्रपतियों की सूची
- Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक
कई बार सफलता मिलने में थोड़ा देरी हो सकती है, पर अगर आप कड़ी मेहनत और संघर्ष जारी रखते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलती है. और जितना कड़वा आपका संघर्ष होगा, जीत का स्वाद उतना ही मीठा होगा. इसलिए अगर आपको जीवन में कुछ भी प्राप्त करना है तो संघर्ष से घबराएँ नहीं. मुश्किल आती है तो आने दीजिये, डट का सामना करिए.
कहते हैं कि सुबह की रोशनी से पहले सबसे गहरा अन्धकार होता है. अगर आपको भी लगता है कि आपकी सफलता की राह में मुश्किल बढ़ती जा रहीं हैं तो समझ जाइये कि आप अपनी मंजिल के करीब हैं. घने अन्धकार को चीर कर आने वाली रौशनी सबसे ज्यादा ख़ास होती है. वैसे ही तमाम असफलता और संघर्ष के बाद मिलने वाली एक जीत आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकती है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice With,