प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत में रहते है. केवल एक व्यक्ति एक तल पर रहता है. इस ईमारत के भूतल की संख्या 1 है, और उस से उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. G, भूतल पर रहता है, E विषम संख्या वाले तल पर रहता है. B, E के तल के ठीक नीचे रहता है. E के तल तथा A के तल के मध्य दो तल स्थित है. C, D के तल के ठीक उपर वाले तल पर रहता है. D, E के तल के नीचे किसी तल पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे उपर के तल पर रहता है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल पर रहता है?
(a) B
(b) F
(c) D
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन A के तल तथा B के तल के ठीक मध्य कौन रहता है?
(a) F
(b) C
(c) E
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दी गयी जानकारी के आधार पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) A उस तल पर रहता है जो F के तल के ठीक उपर स्थित है.
(b) F उस तल पर रहता है जो C के तल के ठीक नीचे स्थित है.
(c) E, पांचवे तल पर रहता है.
(d) C, तीसरे तल पर रहता है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. G के तल तथा D के तल के मध्य कितने तल स्थित है?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) दो
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो. इनमे से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है जबकि कुछ का मुख उत्तर की ओर है.
केवल दो व्यक्ति H के दायें बैठे है. दो व्यक्ति H और C के मध्य बैठे है. A , C के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. दो व्यक्ति A और G के मध्य बैठे है. G, C के आसन्न नहीं बैठा है. B, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, C के आसन्न नहीं बैठा है. B के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है कि यदि एक पडोसी का मुख उत्तर की ओर होगा तो दुसरे पडोसी का मुख दक्षिण दिशा में है और इसी प्रकार विपरीत). वह व्यक्ति जो रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है उनका मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख उत्तर दिशा में है तो दुसरे व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा में होगा). D, E के आसन्न नहीं बैठा है. D के निकटतम पडोसी का मुख समान दिशा में है (समान दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख उत्तर की ओर है तो दूसरे पडोसी का मुख भी उत्तर दिशा की ओर होगा और विपरीत). B, D के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख समान दिशा में है. H के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख उत्तर दिशा में है तो दुसरे व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा में होगा). B का मुख उत्तर दिशा की ओर है.
6. कितने व्यक्ति F के बायें बैठे है?
(a)तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं.
(d) पांच
(e) एक
7. C के दायें से दुसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) F
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
8. H और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) दो
(b) दोनों (c) और (e)
(c) पांच
(d) एक
(e) चार
9. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन इस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) C
(b) E
(c) D
(d) F
(e) H
10. E के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) G `
(b) H
(c) B
(d) A
(e) C
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु N, बिंदु O से 8 मीटर पश्चिम में स्थित है. बिंदु P, बिंदु O से 4मीटर दक्षिण में स्थित है. बिंदु Q, बिंदु P से 4 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु R, बिंदु Q से 6 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु S, बिंदु R से 8 मीटर पश्चिम में स्थित है. बिंदु T, बिंदु S से 2 मीटर दक्षिण में स्थित है.
Q11. बिंदु N के सन्दर्भ में बिंदु T कितनी दूरी पर और किस दिशा में स्थित है?
(a) 4मीटर पूर्व की ओर
(b) 8मीटर पश्चिम की ओर
(c) 4मीटर पश्चिम की ओर
(d) 8 मीटर पूर्व की ओर
(e) 6 मीटर दक्षिण की ओर
Q12. यदि बिंदु T, बिंदु E के 4 मीटर उत्तर की ओर स्थित है तो E और Q के बीच कितनी दूरी स्थित है?
(a) 11मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) 9 मीटर
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y एक परिवार के दस सदस्य है. P का विवाह Y से हुआ है. Q, X की पुत्री है. Y और X भाई है. T, Q की बहन है. U, P की सास है. X, V का पुत्र है. R, T की माता है. S, R का पुत्र है. W, Y की सास है.
Q13. Y किस प्रकार T से सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b)आंटी
(c) पिता
(d) माता
(e) भाई
Q14. V किस प्रकार Q से सम्बंधित है?
(a) दादा
(b) बहन
(c) दादी
(d) माता
(e) पिता
Q15. श्रुति को ठीक से याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन 23 अप्रैल से पहले परन्तु 19 अप्रैल के बाद आता है, जबकि उसकी बहन को ठीक से याद है कि उनकी माँ का जन्मदिन 22 अप्रैल को या उसके बाद नहीं है. अप्रैल के किस दिन निश्चित रूप से उनकी माँ का जन्मदिन आता है?
(a) बीस
(b) इक्कीस
(c) बीस या इक्कीस
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: