Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Questions of Time and...

Most Important Questions of Time and Distance for SBI PO

Most Important Questions of Time and Distance for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. एक नदी तक पर, Q बिंदु P और R मध्य बिंदु है. एक नाव P से Q तक जाती है और 12 घंटे में वापस आती है, और P से R तक 16 घंटे 40 मिनट
में वापस आती है.
यह R से P तक जाने में कितना समय लेगी ?
(a) 10/3घंटे
(b) 5 घंटे
(c) 20/3घंटे
(d) 25/4घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 11 घंटे में C, 12 घंटे में D से 12.5 किमी कम दौड़ता हिया; और 5 घंटे में D, 7 घंटे में D से 3.25 किमी कम दौड़ता है. दोनों की प्रतिघंटा
कितनी दुरी तय करते है?
(a) 3 और 4
(b) 3.5 और 4.25
(c) 2.33 और 3.4
(d) 4 और 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक 75 मीटर लंबी ट्रेन, विपरीत दिशा में 6 किमी/घंटा की गति से चल रहे एक आदमी
को
7



















 सेकंड
में पार करती है
. इसके बाद, वह ट्रेन की दिशा
में चल रहे एक अन्य आदमी को


सेकंड में पार करती है . दुसरे आदमी की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 47/4किमी/घंटा
(b) 10 किमी/घंटा
(c) 8 किमी/घंटा
(d) 9/2किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. श्रमजीवी एक्सप्रेस 10:10 पूर्वाहन पर पटना से नई दिल्ली
के लिए रवाना होती है और 3:30 अपराहन पर दिल्ली पहुँच जाती  है. मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से 9:48 पर रवाना
होती है और 2:36 अपराहन पर पटना पहुँच जाती है. यदि दोनों ट्रेनों का मार्ग समान
है, तो वह दोनों ट्रेने किस समय मिलेंगे?
(a) 12 : 52 अपराहन
(b) 1 : 12 अपराहन
(c) 1 : 32 अपराहन
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. प्रीति और उमा एक दूसरे के पास में रहते है और एक
ही स्कूल में पढ़ते हैं. प्रीती और उमा क्रमश: 2 किमी/घंटा और 3 किमी/घंटा की गति
से स्कूल जाते है. दोनों में से तेज गति वाली पहले स्कूल पहुँच जाती है और वापस
चलना शुरू कर देती है. यदि प्रीति और उमा अपने घर से 200 मीटर की दुरी पर मिलते है,
उनके घर से स्कूल की दुरी ज्ञात कीजिये? 
(a) 260 मी.
(b) 240 मी.
(c) 200 मी.
(d) 250 मी.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. एक गाड़ी के 110 किमी चलने के बाद उसके इंजन में कुछ समस्या आ जाती है और यह
अपनी वास्तविक गति से 3/4 गति से चलती है और अपने गंतव्य स्थान तक 60 मिनट देरी से
पहुँचती है. यदि यह समस्या 30 किमी आगे आती तो वह 12 मिनट जल्दी पहुंच जाता. गाड़ी
की वास्तविक गति ज्ञात कीजिये?
(a) 45 किमी/घंटा
(b) 60 किमी/घंटा
(c) 50 किमी/घंटा
(d) 55 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. P और Q एक साथ दोड़ना शुरु करते है- एक A से B और दुसरा
B से A की ओर ,
P की गति Q की गति का 6/5 है. यदि Q को पार करने के बाद, P को B तक पहुंचनें
में
5/2घंटे का समय लगता है,P को पार करने के बाद Q को A तक पहुँचने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 : 36 मिनट
(b) 3 : 48 मिनट
(c) 4 : 12 मिनट
(d) 4 : 24 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. विनोद और कौरवाकी  क्रमश: 8
किमी/घंटा और 13 किमी/घंटा की गति से एक ही दिशा में यात्रा करते है. 4 घंटे बाद, विनोद अपनी गति को दोगुनी कर लेता
है और कौरवाकी अपनी गति को 1 किमी/घंटा कम कर लेता है, और वह दोनों एक ही समय पर
अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचते है. पूरी यात्रा का समय ज्ञात कीजिये?
(a) 3 घंटा
(b) 6 घंटा
(c) 9 घंटा
(d) 12 घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. एक तेज और एक धीमी गति की ट्रेनों की लंबाई की
संख्या तेज और धीमी ट्रेन की गति की संख्या का तीन गुना है. धीमी ट्रेन की गति और तेज
गति की ट्रेन, दोनों की गति के दोनों अंक समान है लेकिन विपरीत क्रम में है.
समांतर ट्रैक पर एक दुसरे के विपरीत दिशा में चलते हुए दोनों ट्रेनों द्वारा एक
दुसरे को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10.8 सेकंड
(b) 5.4 सेकंड
(c) 9.77 सेकंड
(d) 5.18 सेकंड
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक 100 मीटर की दोड़ में A, B को 20 मीटर से हरा देता है और B ,C को 20 मीटर से हरा देता है. एक 100 मीटर की दोड़
में A को C कितनी शुरुआत देनी चाहिए की दोनों दोड़ को एक साथ जीते?
(a) 30 मीटर
(b) 44 मीटर
(c) 32 मीटर
(d) 36 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. माइकल जॉनसन एक बेहतरीन धावक है. वह 3 सेकंड में एक सीढ़ी की 12 सीढ़ियों चढ़ सकते हैं. लेकिन 480 सीढ़ियाँ चढ़ने के
बाद उसकी गति कम हो कर
3 सेकंड में 8 सीढ़ियों हो जाती है.
न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में 90
मंजिले है और लिफ्ट प्रति तय
करने में
4 सेकंड लेती है.
अगली मंजिल तक जाने के लिए 12 सीढियां चढ़नी पडती है. यदि माइकल ग्राउंड फ्लोर पर है और उसे 90वी मंजिल पर जाना है, तो किस प्रकार
से वह यह दुरी सबसे तेजी से तय करेगा?
(a) लिफ्ट से
(b) दोड़ के  
(c) 50वी मंजिल तक दोड़ कर और फिर लिफ्ट से
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता  
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. साकेत एक समान गति से एक परिपत्र ट्रैक पर दो बार दोड़ता
है
. बिधान साकेत के साथ ही दोड़ना शुरू करता है और बिधान
के एक चक्कर पूरा करने के बाद, वह रुक जाता है और सनी एक समान गति से दुसरा चक्कर
पूरा करता है. यह दिया गया है कि दोनों थक 2:30 अपराहन पर दोड शुरु करते है और ट्रैक
की परिधि 500 मीटर हिया. सनी बिधान से 5 किमी/घंटा अधिक तेज दोड़ता है और और साकेत
की गति बिधान की गति से 2 किमी/घंटा अधिक है. को किस समय पर साकेत दोड़ समाप्त
करेगा यदि सनी भी समान समय पर दोड़ समाप्त करेगा?
(a) 2 : 32 अपराहन
(b) 2 : 35 अपराहन
(c) 2 : 33 अपराहन
(d) 2 : 36 अपराहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक धावक बिंदु A से B के बीच 10 किमी/घंटा की गति से दोड़ता है. एक दुसरा धावक एक साथ B बिंदु से A बिंदु के बीच 15 किमी/घंटा की गति से
दोड़ता है. यदि वह एक दुसरे को दोड़ शुरू होने के 12 मिनट बाद पार करते है, तो कितने
समय बाद वह एक दुसरे को फिर से पार करेंगे?
(a) 18 मिनट
(b) 24 मिनट
(c) 36 मिनट
(d) 48 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दो तैराक A और B एक झील के विपरीत तटों से एक दुसरे की ओर तैरना शुरू करते है.
वह पहली बार एक किनारे से 600 फुट की दुरी पर मिलते है. वह एक दुसरे को पार करते
है, विपरीत किनारे छुते है और वापस आटे है. वह दुसरे किनारे से 300 फुट दूर मिलते
है. झील की चौड़ाई ज्ञात कीजिये?
(a) 2400 फुट
(b) 1800 फुट
(c) 2700 फुट
(d) 3600 फुट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. अपनी सामान्य गति से, रिशु एक नदी में धारा के अनुकूल 18 किमी की दुरी तय करने में, नदी में धारा के
प्रतिकूल समान दुरी तय करने में लिए गये समय की तुलना में 9घंटे कम का समय लेता है.
नाव की गति को दोगुनी करने पर धारा के अनुकूल
जाने में लिया गया समय धारा के प्रतिकूल जाने में लिए गये समय से 1 घंटा कम का समय
लेती है?
(a) 20/3किमी
(b) 8 किमी
(c) 19/2किमी
(d)

 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं


Most Important Questions of Time and Distance for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1