गयी राशि का प्रतिशत वितरण दर्शाता है. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए चार्ट का अध्ययन करें:
Note : पाई-चार्ट में कुछ डेटा लुप्त हैं. यदि आवश्यक हो, तो पहले वह ज्ञात क्रेकं और फिर आगे बढ़ें.
Q1.यदि PNB बैंक की राशि HDFC बैंक से 250/3% अधिक है, तो विजय माल्या द्वारा PNB बैंक से लि गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 1968.45 करोड़
(b) 1945.68 करोड़
(c) 1519.68 करोड़
(d) 1845.84 करोड़
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. विजय माल्या द्वारा ICICI, SBI और AXIX बैंक से ली गयी कुल राशि का औसत 1,474 रूपये है, तो विजय माल्या द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से ली गयी कुल राशि कितनी है?
(a) 1084.26 करोड़
(b) 1343.16 करोड़
(c) 1238.16 करोड़
(d) 1440.24 करोड़
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. विजय माल्या द्वारा HDFC, PNB और UBI बैंक से ली गयी कुल राशि कितनी है?( आईसीआईसीआई बैंक की राशि के लिए Q2 में प्राप्त मान का उपयोग करें)
(a) 3,944 करोड़
(b) 4,544 करोड़
(c) 3,842 करोड़
(d) 4,422 करोड़
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. SBI और UBI बैंक से राशि का PNB और ICICI बैंकों से राशि से अनुपात ज्ञात कीजिये यदि PNB का प्रतिशत मूल्य UBI की तुलना में 6% अधिक है?
(a) 4 : 9
(b) 9 : 11
(c) 11 : 9
(d) 9 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि SBI और PNB की राशि का प्रतिशत वितरण आपस में बदल जाता है, तो PNB, UBI और ICICI से माल्या द्वारा ली गयी कुल औसत राशि ज्ञात कीजिये.
(a) 1810.84 करोड़
(b) 1709.84 करोड़
(c) 1725 करोड़
(d) 1764.64 करोड़
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions(6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात करें.
Q6. 5, 15, 30, 135, 405, 1215, 3645
(a) 5
(b) 30
(c) 405
(d) 3645
(e) 1215
Q7. 2, 9, 28, 65, 126, 216, 344
(a) 9
(b) 28
(c) 216
(d) 65
(e) 344
Q8. 1, 2, 6, 21, 86, 445, 2676
(a) 86
(b) 6
(c) 21
(d) 445
(e) 2676
Q9. 3, 5, 12, 38, 154, 914, 4634
(a) 5
(b) 12
(c) 154
(d) 914
(e) 4634
Q10. 696, 340, 168, 80, 36, 14, 3
(a) 14
(b) 168
(c) 340
(d) 80
(e) 3
Q11. एक निश्चित उत्पाद C, दो तत्व A और B से 2: 5 के अनुपात में बना है. A का मूल्य, B के मूल्य का तीन गुना है. यदि 80 पैसे/किग्रा श्रम शुल्क शामिल करने के बाद उत्पाद C का लगत मूल्य 5.20 रुपये/किग्रा है तो तत्व B का प्रति किग्रा मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 8.40 रुपये
(b) 4.20 रुपये
(c) 4.80 रुपये
(d) 2.80 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक बाथ को केवल ठंडे पानी के पाइप से 10 मिनट में और केवल गर्म पानी के पाइप से 15 मिनट में भरा जा सकता है. एक व्यक्ति दोनों पाइपों को एक साथ खोल कर बाथरूम से बाहर आ जाता है और उस समय अन्दर लौटता है जब बाथ भर जाता है. हालांकि, वह पाता है कि निकासी पाइप खुला हुआ है. वह उसे बंद कर देता है तो 4 मिनट अधिक समय में बाथ भर जाता है तो निकासी पाइप कितने समय में बाथ को खाली कर देगा?
(a) 6 मिनट
(b) 9 मिनट
(c) 3 मिनट
(d) 15 मिनट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. दो ट्रेन जो एक–दूसरे से 100 किलोमीटर की दूरी पर है, वह समान पटरी पर एक दूसरे की दिशा में चलना प्रारंभ करती हैं. एक ट्रेन 40किमी/घंटा की गति से चलती है जबकि दूसरी ट्रेन 60 किमी/घंटा गति से चलती है. तीव्र गति से चलने वाले ट्रेन के स्थान से ही एक पक्षी 90किमी/घंटा की गति से उड़ना शुरू करता है. जब वह धीमी गति वाली ट्रेन के पास पहुँचता है तो मुड़ जाती है और विपरीत दिशा में समान गति से उड़ता है. जब वह तीव्र गति वाली ट्रेन के पास पहुंचती है तो पुनः मुड़ जाती है और इसीप्रकार से आगे करती है. जब दोनों ट्रेन आपस में मिलती हैं तब तक पक्षी द्वारा तय की गयी दूरी कितनी है?
(a) 90 किलोमीटर
(b) 45 किलोमीटर
(c) 180 किलोमीटर
(d) 135 किलोमीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. परमेश्वरन ने 12000 रुपये की राशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से निवेश करता है और एक अन्य धनराशि 20% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से निवेश करता है. एक वर्ष के अंत में कुल निवेश की गई धनराशि पर कुल अर्जित ब्याज 14% प्रतिवर्ष हो जाता है. तो कुल निवेश की गई धनराशि कितनी है?
(a) 22000 रुपये
(b) 25000 रुपये
(c) 20000 रुपये
(d) 24000 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक आदमी एक स्कूटर और एक कार खरीदता है और दोनों को 30% लाभ पर बेच देता है. स्कूटर को 10% लाभ पर बेचता है. स्कूटर का लागत मूल्य, कार के लागत मूल्य का 1/10 है. कार का अंकित मूल्य 4,50,000 रुपये है. यदि वह स्कूटर और कार के अंकित मूल्य पर 20% तथा 10% की छूट पाता है तो स्कूटर का अंकित मूल्य तथा कार का विक्रय मूल्य के मध्य अनुपात क्या होगा?
(a) 25/264
(b) 25/268
(c) 35/260
(d) 34/260
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy