Most Expected Topics of Reasoning Section in IBPS Clerk 2022 Prelims Exam in Hindi: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) 28 अगस्त, 03 और 04 सितंबर 2022 को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims Exam) आयोजित करने जा रहा है। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims Exam) का रीजनिंग सेक्शन, अन्य सेक्शन की तुलना में बहुत आसान है। यह सेक्शन निश्चित रूप से निरंतर अभ्यास करने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims Exam) के समग्र कटऑफ (overall cutoff) को क्लीयर करने में मदद करेगा। इस सेक्शन की ठीक से तैयारी करने पर उम्मीदवार आवंटित समय में अधिकांश प्रश्नों का उत्तर देने में सफल होंगे। इसलिए आज इस लेख में, हम आपको IBPS क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन के सबसे अपेक्षित टॉपिक प्रदान करने जा रहे हैं।
IBPS क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन से सर्वाधिक पूछे जाने वाले टॉपिक
(Most Expected Topics of Reasoning Section in IBPS Clerk 2022 Prelims Exam)
बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन है। इस सेक्शन में लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होते हैं और रीजनिंग सेक्शन उम्मीदवारों की सोच और विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति का विश्लेषण करने में मदद करता है। यहां हमने आपको आईबीपीएस क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन से सर्वाधिक पूछे जाने वाले टॉपिक प्रदान किए हैं।
- Syllogism
- Classification
- Word formation
- Direction sense Test
- Series test
- Analogy
- Odd figure Out
- Miscellaneous
- Decision-making
- Figure series
- Input/output
- Assertion and reasoning
- Sitting Arrangement
- Statement and conclusions
- Statement and assumptions
Related Posts:
- Statement and arguments
- Coding-Decoding
- Blood Relations
- Passage and conclusions
- Alphabet test
- Series Test
- Number, Ranking, and time sequence
Latest Notifications:
|
FAQs: Most Expected Topics of Reasoning Section in IBPS Clerk 2022 Prelims Exam
Q1. आईबीपीएस क्लर्क 2022 के लिए चरण क्या हैं?
उत्तर: IBPS क्लर्क 2022 प्रीलिम्स और मेन्स में दो चरण होते हैं।
Q2. IBPS क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन के सबसे अधिक पूछे जाने वाले टॉपिक कौन से हैं?
उत्तर: उम्मीदवार ऊपर दिए गए लेख में आईबीपीएस क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन के सबसे अधिक पूछे जाने वाले टॉपिक को चेक कर सकते हैं।
Recent Posts:
|