Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और क्लर्क परीक्षा...

IBPS RRB PO और क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative section) के 200 Most Important Questions, डाउनलोड करें PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative section) के 200 Most Important Questions, डाउनलोड करें PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Download PDF of 200 Important Questions PDF for IBPS RRB PO & Clerk Quant | IBPS RRB PO & Clerk Quant 200 Most Important Questions
PDF

IBPS RRB PO & Clerk Quantitative Questions PDF: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन(IBPS) ने 1 अगस्त 2021 को IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का सफल आयोजन कर लिया है.  अब IBPS, अगस्त 2021 को दूसरे चरण की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसका मतलब है कि उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है, ऐसे में उम्मीदवारों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए. उम्मीदवारों को इस समयसेक्शन वाइज तैयारी करने के लिए यहाँ ADDA247 की ओर से दिए जा रहे IBPS RRB Exam के लिए क्वांट(संख्यात्मक अभियोग्यता) के 200 Most Important Questions की मदद से अभ्यास करना चाहिए, जिससे उन्हें परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिले .



17 जुलाई 2021 को IBPS RRB PO 2021 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. और अब IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB PO & Clerk Prelims  Exam 2021) अगस्त 2021 में आयोजित की जाएगी. (IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 7, 8 और 14 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी).

इनसे प्रैक्टिस करने से उम्मीदवारों की तैयारी तो बेहतर होगी ही, साथ ही वे बैंकिंग सेक्टर में अपने सिलेक्शन के चांसेस को भी बढ़ा सकते हैं. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने 7 जून को IBPS RRB PO और क्लर्क 2021 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. IBPS ने इस बार कुल 12810 रिक्तियां जारी की हैं.  

 



IBPS RRB PO & Clerk Quant 200 Most Important Questions PDF हम उम्मीदवारों की तैयारी करने में मदद करने के लिए लाए हैं-  IBPS RRB के संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative section) की प्रैक्टिस के लिए 200 Most Important Questions की FREE PDF. 



Click here to download Most Expected Quantitative Aptitude Questions for IBPS RRB PO Prelims 2021 ??



 


 



Important Links: 


IBPS RRB Previous Year Questions Papers FREE PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *