(a) 50 ग्राम
(b) 60 ग्राम
(c) 30 ग्राम
(d) 40 ग्राम
(e) 60 ग्राम
Q2. तीन बर्तनों में अम्ल और पानी के समान मिश्रण हैं, जिनका अनुपात क्रमशः 6 : 1, 5 : 2 और 3 : 1 है| यदि सभी विलयनों को एक साथ मिला दिया जाए, तो अंतिम मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात कितना होगा?
(a) 64 : 65
(b) 65 : 19
(c) 19 : 65
(d) 64 : 19
(e) 39 : 17
Q3. एक 25 रु. प्रति किग्रा की दर वाली कितनी चीनी को 30 रु. प्रति किग्रा वाली 30 किग्रा चीनी में मिलाया जाना चाहिए, ताकि 30 रु. प्रति किग्रा की दर से बेचे जाने पर 10% का लाभ हो?
(a) 30 किग्रा
(b) 32 किग्रा
(c) 36 किग्रा
(d) 42 किग्रा
(e) 34 किग्रा
Q4. एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 5 : 1 है| इसमें 5 लीटर पानी मिलाये जाने पर, दूध और पानी का अनुपात 5 : 2 हो जाता है| वास्तविक मिश्रण में दूध की मात्रा कितनी है?
(a) 16 लीटर
(b) 25 लीटर
(c) 22.75 लीटर
(d) 32.5 लीटर
(e) 28 लीटर
Q5. एक बर्तन में केरोसिन और डीजल का 1 लीटर मिश्रण है तथा अन्य बर्तन में यही 2 लीटर मिश्रण है| पहले और दूसरे बर्तन में केरोसिन और डीजल का अनुपात क्रमशः 5 : 4 और 7 : 2 है| दूसरे बर्तन के मिश्रण को पहले मिश्रण में डाला जाता है| पहले बर्तन में केरोसिन और डीजल का अनुपात क्या है?
(a) 8 : 11
(b) 9 : 8
(c) 19 : 8
(d) 11 : 19
(e) 11 : 8
Q6. एक केमिस्ट के पास 10 लीटर घोल है, जिसमें 10% मात्रा सल्फ्यूरिक अम्ल की है| वह इस घोल में पानी मिलाकर 4% क्षमता के साथ तनुकृत करना चाहता है, तो उसे कितने लीटर पानी मिलाना होगा?
(a) 15
(b) 20
(c) 18
(d) 25
(e) 17
Q7. एक मिश्रधातु में एल्यूमीनियम और जस्ते का अनुपात 5 : 3 है और एक अन्य मिश्रधातु में एल्यूमीनियम और ताम्बे का अनुपात 8 : 5 है| यदि दोनों मिश्रधातुओं की समान मात्रा को मिलाया जाए, तो परिणामी मिश्रधातु के प्रतिकिग्रा में ताम्बे का भार कितना है?
(a) 26/5
(b) 5/26
(c) 7/31
(d) 31/7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ऋषभ ने 6 रु. प्रति किग्रा की दर से 25 किग्रा गेहूं खरीदे, तथा 35 किग्रा गेहूं 7 रु. प्रति किग्रा की दर से खरीदे| वह दोनों प्रकार के गेहूं मिलाकर 6.75 रु. प्रति किग्रा की दर से बेच देता है|इस सौदे में उसका लाभ या हानि प्रतिशत कितना है?
(a) Rs. 16, लाभ
(b) Rs. 16, हानि
(c) Rs. 20, लाभ
(d) Rs. 10, लाभ
(e) Rs. 10, हानि
Q9. एक मिश्रधातु में सिल्वर और लेड का अनुपात 5 : 8 है और एक अन्य मिश्रधातु में सिल्वर और लेड का अनुपात 5 : 3 है| यदि दोनों मिश्रधातुओं की समान मात्रा को एक साथ पिघलाया जाए, तो परिणामी मिश्रधातु में सिल्वर और लेड का अनुपात क्या है?
(a) 25 : 24
(b) 3 : 8
(c) 103 : 105
(d) 105 : 103
(e) 8 : 3
Q10. एक निर्माता के पास 200 लीटर एसिड सोल्यूशन है, जिसमें 15% एसिड है| 30% एसिड के साथ कितने लीटर सोल्यूसन को मिलाया जाना चाहिए ताकि परिणामी मिश्रण में एसिड की मात्रा 20% से अधिक लेकिन 25% से कम हो___
(a) 100 लीटर से अधिक लेकिन 300 लीटर से कम
(b) 120 लीटर से अधिक लेकिन 400 लीटर से कम
(c) 100 लीटर से अधिक लेकिन 400 लीटर से कम
(d) 120 लीटर से अधिक लेकिन 300 लीटर से कम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक 6000 रु की राशि में से कुछ राशि प्रति वर्ष 10% वार्षिक दर पर उधार दी जाती है और शेष राशि 20% वार्षिक दर पर उधार दी जाती है और इस प्रकार 4 वर्षों में दोनों राशियों से प्राप्त होने वाला कुल ब्याज 3400 रु. है| 10% वार्षिक दर पर उधार दी गयी राशि कितनी थी?
(a) Rs. 2500
(b) Rs. 2800
(c) Rs. 3200
(d) Rs. 3500
(e) Rs. 3000
Q12. एक जार दूध से भरा हुआ है| एक व्यक्ति जार से 20% दूध बाहर निकाल लेता है और इसके स्थान पर चीनी का घोल डाल देता है| वह इस क्रिया को चार बार दोहराता है और इस प्रकार जार में केवल 512 ग्राम दूध ही शेष रह जाता है, और जार के शेष भाग में चीनी का घोल भर जाता है| जार में दूध की आरंभिक मात्रा कितनी थी?
(a) 1.25 किग्रा
(b) 1 किग्रा
(c) 1.5 किग्रा
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नही
Q13. यदि 69 रु. को 115 विद्यार्थियों में वितरित किया जाना है, तो प्रत्येक लड़की को, प्रत्येक लड़के से 50 पैसे कम मिलते हैं| तथा प्रत्येक लड़के को, प्रत्येक लड़की को प्राप्त पैसों से दोगुने प्राप्त होते हैं|कक्षा में लड़कियों की संख्या कितनी है?
(a) 92
(b) 42
(c) 33
(d) 23
(e) 102
Q14. एक कक्षा में लड़कियों की औसत आयु 16.66 वर्ष है, जबकि लड़कों की औसत आयु 18.75 वर्ष है| इस प्रकार, कक्षा के सभी 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 17.5 वर्ष है| यदि लड़के और लड़कियों की संख्या के मध्य 8 का अंतर हो, तो कक्षा में लड़कों की संख्या कितनी है?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नही
Q15. व्यय और बचत का अनुपात 3 : 2 है| यदि आय 15% बढती है और बचत 6% बढती है, तो व्यय कितने प्रतिशत बढाया जाना चाहिए?
(a) 25
(b) 21
(c) 12
(d) 24
(e) 27