![]() |
| Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Mains 2017 |
(a) 38.57 सेमी
(b) 23.57 सेमी
(c) 42.46 सेमी
(d) 47.47 सेमी
(e) 35.87 सेमी
Q2. एक वर्ग के चार कोनों पर समान त्रिज्या वाले चार वृत्त खींचे जाते हैं| प्रत्येक वृत्त अन्य दो आसन्न वृत्तों को स्पर्श करता है| यदि वर्ग के शेष भाग का क्षेत्रफल 168 सेमी2 है, तो वृत्त की त्रिज्या का आकार कितना है? (सेमी में) ( π = 22/7 लें)
(a) 1.4
(b) 14
(c) 35
(d) 21
(e) 3.5
Q3. एक कमरे के फर्श की लम्बाई और चौड़ाई क्रमश: 20 फुट और 10 फुट है| इस फर्श पर 3 भिन्न रंगीन की 2 फुट लम्बी वर्गाकार टाइलें लगाईं जानी है| सभी ओर की पहली पंक्ति में काली टाइलें लगाई जातीहै| यदि सफ़ेद टाइलें शेष भाग के एक-तिहाई हिस्से में एवं नीली टाइलें शेष हिस्से में लगाईं जाती है तो नीले रंग की टाइलों की संख्या कितनी है?
(a) 48
(b) 32
(c) 16
(d) 24
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक वृत्ताकार मैदान की त्रिज्या एक वर्गाकार मैदान के बराबर है| यदि वृत्त की परिधि और वर्ग के परिमाप के मध्य का अंतर 32 मी है| वर्गाकार मैदान का परिमाप कितना है? (मीटर में)
(a) 84
(b) 95
(c) 56
(d) 28
(e) 112
Q5. 21 मीटर अंत: व्यास वाला एक 10 मी गहरा खोदा जाता है| इससे निकली हुई मिट्टी को एक 14 मी चौड़ाई वाला मेड़ बनाने के लिए चारों ओर समान रूप से फैला दिया जाता है| इस मेड़ की ऊंचाई (मीटर में) है:
(a)4 1/2
(b) 2 1/4
(c)3 3/4
(d)2 3/5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक आयताकार ठोस का मीटर में प्रत्येक विमाय 17 से छोटा एक पूर्णांक है, इस ठोस का आयतन 3120 घन मीटर है| यदि इस ठोस की उंचाई 16 मी है और लम्बाई 15 मी है, ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) कितना है?
(a) 1826
(b) 1268
(c) 1395
(d) 1286
(e) 643
Q7. एक घनाभ के तीन क्रमागत फलकों का क्षेत्रफल 12 वर्ग सेमी, 20 वर्ग सेमी और 15 वर्ग सेमी है, इस घनाभ का आयतन कितना है (वर्ग सेमी में)?
(a) 3600
(b) 100
(c) 80
(d) 60
(e) 120
Q8. 4 सेमी व्यास वाली एक लेड की गेंद सोने से आवरित की जाती है| यदि सोने और लेड का आयतन समान है, तो सोने की मोटाई लगभग कितनी है [ ∛2 = 1.259 लें]
(a) 5.038 सेमी
(b) 5.190 सेमी
(c) 1.038 सेमी
(d) 0.518 सेमी
(e) 5.18 सेमी
Q9. यदि एक शंकु के आधार की त्रिज्या 770 〖सेमी〗^2 है एवं वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 814 सेमी2 है, तो इसका आयतन कितना है? (सेमी3 में)
(a) 213√5
(b) 392√5
(c) 550√5
(d) 616√5
(e) 616√3
Q10. 1 सेमी चौड़ी पाइप की बाह्य परिधि 44 सेमी है| 7 सेमी पाइप में कितना पानी धारित हो सकता है?
( π=22/7 लें)
(a) 1078 घन सेमी
(b) 1792 घन सेमी
(c) 303 घन सेमी
(d) 792 घन सेमी
(e) 972 घन सेमी
Q11. दो ठोस बेलनों की त्रिज्या 4 सेमी और 5 सेमी है एवं लम्बाई क्रमश: 6 सेमी और 4 सेमी है, इन्हें 1 सेमी चौड़ी बेलानाकर डिस्क में ढाला जाता है| इस डिस्क की त्रिज्या कितनी है?
(a) 7 सेमी
(b) 14 सेमी
(c) 21 सेमी
(d) 28 सेमी
(e) 32 सेमी
Q12. एक बेलानाकार व्यास के आधार की त्रिज्या 35 डेमी और ऊंचाई 24 डेमी है| यदि यह केरोसिन से भरा हुआ है तो इस ड्रम से 25 सेमी × 22 सेमी × 35 सेमी आकार के कितने टीन केरोसिन से भरे जा सकते हैं?
( π=22/7 लें)
(a) 1200
(b) 1020
(c) 600
(d) 120
(e) 160
Q13. एक समान चौड़ाई वाला एक मार्ग वृत्तीय पार्क को घेरता है| इस वृत्तीय मार्ग के अंत: और बाह्य परिकेंद्र का अंतर 132 मी है| ( π=22/7 लें)
(a) 22 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 21 मीटर
(d) 24 मीटर
(e) 26 मीटर
Q14. एक व्यक्ति अवलोकित करता हाउ कि उसे एक वृत्तीय मैदान को इसकी सीमाओं की बजाए इसके व्यास के साथ-साथ पार करने में 30 सेकेण्ड का समय लगेगा| यदि उसकी चाल 30 मी/मिनट है तो इस वृत्तीय मैदान की त्रिज्या कितनी है? ( π=22/7 लें )
(a) 10.5 मीटर
(b) 3.5 मीटर
(c) 5.5 मीटर
(d) 7.5 मीटर
(e) 8.5 मीटर
Q15. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 216 सेमी2 है और इसकी भुजाएं 3 : 4 : 5 के अनुपात में है| त्रिभुज का परिमाप कितना है?
(a) 6 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 36 सेमी
(d) 72 सेमी
(e) 24 सेमी




Weekly One Liners (20th to 26th of Octob...
RRB NTPC Graduate Notification 2025: रेल...
MP Police Constable Previous Year Papers...


