DMRC CRA 2020 Memory Based Paper: आज DMRC CRA परीक्षा 2020 का पहला दिन है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में ग्राहक संबंध सहायक(Customer Relations Assistant) की भर्ती के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इसलिए यहां हम DMRC परीक्षा 2020 के मेमोरी बेस्ड पेपर साझा कर रहे हैं. जिसकी मदद से आप DMRC परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्तर और प्रकार को समझ सकेंगे.
DMRC CRA परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर I में तीन खंड होते हैं यानी जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग व क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. पेपर II में General English होती है. DMRC CRA परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:
Paper I
|
|||
---|---|---|---|
टॉपिक्स | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय सीमा |
General Awareness | 120 प्रश्न | 120 | 1.5 घंटें |
General Intelligence & Reasoning | |||
Quantitative Aptitude | |||
Paper-II | |||
General English | 60 प्रश्न | 60 | 45 मिनट |
DMRC CRA परीक्षा मेमोरी बेस्ड( english )
नोट – उपर्युक्त DMRC CRA परीक्षा 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर के हिंदी पेपर में english के प्रश्न नहीं है, इसलिए हमने यहाँ english मोड का पेपर भी आपके लिए उपलब्ध किया है.
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के reviews के आधार पर, हमारी experts content team आज आयोजित DMRC की दो शिफ्ट के आधार पर मेमोरी बेस्ड पेपर तैयार किया है. मेमोरी बेस्ड पेपर की मदद से आगामी शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और स्तर समझने में मदद मिलेगी:
- सभी वर्गों में पूछे जाने वाले प्रश्नों के type
- प्रत्येक सेक्शन का स्तर
- परीक्षा का कुल स्तर
- जनरल अवेयरनेस सेक्शन में पूछे गए प्रश्न के प्रकार (स्टेटिक / करंट अफेयर्स)
वास्तविक परीक्षा में उपस्थित होने से पहले मेमोरी-बेस्ड मॉक का अभ्यास करने से आपको performance में सुधार करने और परीक्षा को analyze करने में मदद मिलती है. यह आपको अपनी गलतियों को सुधारने और पेपर का प्रयास करते समय उन्हें न दोहराने का अंतिम अवसर प्रदान करता है. मेमोरी बेस्ड पेपर डाउनलोड करने का सीधा लिंक देर शाम तक सक्रिय हो जाएगा.
इसके अलावा, हम ADDA247 Elearning पैनल पर फुल लेंथ मॉक टेस्ट भी देंगे. जिसको आप अटेम्प्ट कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा का जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.