राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में हर साल मनाये जाने वाले मुख्य विज्ञान त्योहारों में से है जो महान भारतीय भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट रमण द्वारा 28 फरवरी 1928 को “रमण प्रभाव” की खोज को स्मरण करते हुए मनाया जाता है.
इसलिए, इस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर Adda247, अपनी इकाइयों बैंकर्सअड्डा, एसएससीअड्डा और करियर पॉवर के साथ सभी करियर पॉवर टेस्ट सीरीज पर फ्लैट 17% की छूट दे रहा है.
कूपन सेक्शन में आपको CVR17 कोड अप्लाई करना है. यह केवल 28 फरवरी 2017 तक वैध है.
सर सीवी रमण ने प्रकाश बिखरने के क्षेत्र में विशिष्ट और ऐतिहासिक काम किया था लेकिन ये खोज आसान नहीं थी, उन्होंने अनेक कठिनाइयों एवं असफलताओं का सामना किया था. ऐसी ही आपकी भी यही यात्रा है. सही दृढ़ संकल्प और दृष्टिकोण के साथ, आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और हमारा प्रयास सही ज्ञान एवं मार्गदर्शन का प्रकाश बिखेर कर, आपके सभी आवश्यक अवसरों को प्राप्त करके आपके भविष्य को शानदार बनाना है.
चन्द्रमा या किसी अन्य गृह पर स्थित कोई अवलोकनकर्ता, धरती की जिस विशेषता को सबसे ज्यादा चिन्हित करेगा और जिसमें किसी को कोई भी भ्रम नहीं है, वह यह कि धरती की सतह का अधिकांश हिस्सा समुद्री जल से ढका है. हमारे गृह या धरती का सूर्य की ओर का हिस्सा, भूमि और जल-आच्छादित क्षेत्र द्वारा अन्तरिक्ष में वापिस भेजी गए प्रकाश के कारण चमकता है. ठीक इसी प्रकार, आप अपनी सफलता को इतनी बड़ी बनायें ताकि कोई भी कहीं से भी आपके कठिन परिश्रम की चमक देख सके जो आपकी सफलता के प्रकाश को बिखेरे.
और बैंकिंग और SSC की परीक्षा में इस बदलाव के साथ यह प्रत्येक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है की वह रियल टाइम वातावरण में अभ्यास करे, और करियर पॉवर की टेस्ट सीरीज के द्वारा आप नए पैटर्न, नए स्तर के प्रश्न और रियल टाइम वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं, और साथ ही हम आपके लिए लाये हैं करियर पॉवर की टेस्ट सीरीज पर भारी छूट तो इस मोके को हाथ से ना जाने दें और इसका फायेदा उठायें.
आप करियर पॉवर की टेस्ट सीरीज का लाभ कैसे ले सकते हैं:
✔ जैसाकि हर परीक्षा अपने पैटर्न और स्तर में अलग होती है और इसलिए अभ्यास भी उसके अनुसार ही होना चाहिए. Career Power Test series में आपको उसी पैटर्न और स्तर के प्रश्न मिलेंगे जैसाकि आपको परीक्षा में सामना करना है.
✔ टेस्ट देने वाले सभी अभ्यर्थियों के बीच आप अपनी रैंक जान सकते हैं जिससे आपको पाता चलता है कि अभी आप कितने पानी में हैं. उसी के अनुसार आप खुद में सुधार कर सकते हैं.
✔ आप अलग-अलग विषय अनुसार उपलब्ध Career Power Test Series में से चुनाव कर सकते हैं. इस तरह आपको पूरे बैंक टेस्ट लेने की जरूरत नहीं है, यदि आपको केवल पज़ल्स का अभ्यास करना है तो आप उपलब्ध Career Power की Puzzles Online Test series ले सकते हैं और अपनी जरुरत के अनुसार अभ्यास कर सकते हैं.
“Success can come to you by Courageous Devotion to the task lying in front of you”