Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ :...

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 1 दिसम्बर 2019

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 1 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC Assistant Mains 

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है।  LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019   हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, आज हम आपको 1 दिसम्बर 2019 की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डब्बे एक दूसरे के ऊपर के क्रम में रखे हुए हैं. प्रत्येक डब्बे में विभिन्न संख्या में फूल रखे गए हैं अर्थात 14, 17, 40, 25, 32, 9 और 16.
डब्बे A और सबसे अधिक फूल वाले डब्बे के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. डब्बे C के ऊपर चार से अधिक डब्बे रखे गए हैं. डब्बे E में सबसे अधिक संख्या में फूल नहीं हैं. G में फूलों की संख्या एक सम संख्या का पूर्ण वर्ग है. G और D के मध्य डब्बों की संख्या G और C के मध्य डब्बों की संख्या के आधी है जिसमें एक विषम संख्या के पूर्ण वर्ग की संख्या में फूल रखे गए हैं. डब्बे D और F में फूलों की संख्या के मध्य अंतर 5 है, डब्बे F को डब्बे D के ठीक नीचे रखा गया है. डब्बा E, डब्बे B के नीचे रखा गया है. डब्बे A में डब्बे E से 15 अधिक फूल हैं. डब्बा B, डब्बे A के नीचे रखा गया है.

Q1. डब्बे D में फूलों की संख्या कितनी है?
(a) 32
(b) 25
(c) या तो (d) या (e)
(d) 14
(e)  9 

Q2. ढेर के सबसे ऊपर वाले डब्बे और सबसे नीचे वाले डब्बे में रखे गए फूलों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 15
(b) 7
(c) 20
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. F और 17 फूल वाले डब्बे के मध्य कितने डब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बे C के ठीक ऊपर है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से किस डब्बे में दूसरे सबसे अधिक फूल हैं?
(a) C
(b) G
(c) B
(d) E
(e) A

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“Frustration From Job” को “M21    N21   Y17 ” लिखा जाता है,
“All person are not Good” को “O26   M11   V26    W20” लिखा जाता है,
“Be Humble” को “V25   V19” लिखा जाता है,

Q6. निम्नलिखित में से किसे ‘Q9’ के रूप में कूटित किया जा सकता है?
(a) Retain
(b) Reserve
(c) Rank
(d) दोनों a और c
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Harsh’ का कूट क्या होगा?
(a) G7
(b) V18
(c) S19
(d) F7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘M20’ किसका कूट हो सकता है?
(a) Gain
(b) Gear
(c) Rank
(d) Both
(e) उपरोक्त सभी

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Aman’ का कूट क्या होगा?
(a) G7
(b) N26
(c) M25
(d) M26
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘S10’ किसका कूट हो सकता है? 
(a) Retain
(b) Reserve
(c) Rank
(d) दोनों (a) और (b)
(e) None of the above

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं. 
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q11. कथन: A≤M>G >K >D, M≤O< S, K<H
        निष्कर्ष: I. G < S             II. A > D

Q12. कथन: B ≥ E >L<O>R=U
          निष्कर्ष: I. B<L             II. U=L

Q13. कथन: X ≥ Q > F, A > F, R = M ≥ F
          निष्कर्ष: I. R > A                II. X > F

Q14. कथन: D ≤ G > K ≥ R > T, G ≤ E > W, R < Y
          निष्कर्ष: I. W ≥ D               II. Y > T

Q15. कथन: B ≥ K > G, M ≤ G, D = W ≥ G
          निष्कर्ष: I. D ≥ M                II. K < W

इन्हें भी पढ़े:



Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.


LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 1 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 1 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 1 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: