चयन प्रक्रिया की अस्थाई तिथियाँ इस प्रकार है-
i. ऑनलाइन आवेदन देने और आवेदन शुल्क भरने की प्रारंभिक तिथि : 17 सितम्बर 2019
ii. ऑनलाइन आवेदन देने और आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि : 01 अक्टूबर 2019
iii. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रवेश पत्र( एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने की तिथि : 15.10.2019 से 22.10.2019 तक
iv. ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन : 21 और 22 अक्टूबर 2019
v. ऑनलाइन मेंस परीक्षा का आयोजन : इसकी घोषणा बाद में की जाएगी
योग्यता मापदंड (01 सितम्बर 2019 तक ):
दिनांक 01.09.2019 तक उम्मीदवार की आयु, 18 वर्ष से कम न हो और न ही 30 वर्ष से अधिक हो।
शैक्षिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री (10+2+3 पैटर्न) होना अनिवार्य है।
LIC असिस्टेंट अधिसूचना : यहाँ देखें
प्रिय अभ्यर्थियों,
एलआईसी ने असिस्टेंट की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। LIC ने स्टेट / UT पर आधारित, असिस्टेंट पद की भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की गयी हैं। कैशियर, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव (ग्राहक सेवा कार्यकारी) आदि विभिन्न कार्यों के लिए, असिस्टेंट की भर्ती की जाती है।