Topic: Seating Arrangement, Inequality, Syllogism
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। कोनों पर बैठे व्यक्ति, भुजाओं के मध्य में बैठने वाले व्यक्तियों के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। D के ठीक बायीं ओर बैठा व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख नहीं है। E और B एक-दूसरे के ठीक बायीं ओर बैठे हैं। C, A की ओर उन्मुख है। F और D एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा व्यक्ति कोने पर नहीं बैठा है। G, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। H, E के विपरीत बैठा है।
Q1. D के संदर्भ में, C का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से चौथा
(d) दायें से पाँचवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. जब F के दायीं ओर से गिना जाता है, तो A और F के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d)चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. E के संदर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से चौथा
(d) दायें से पाँचवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक समूह बनाते हैं, ज्ञात कीजिये कि इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A
Direction (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तवों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये तथा उचित उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q6. कथन: F > R ≥ T = E > W ≤ Q
निष्कर्ष: I. E < F II. Q ≥ T
Q7. कथन: W = G ≥ H ≥ T = C ≤ V ≤ B
निष्कर्ष: I. T < G II. C = G
Q8. कथन: K > I ≥ G > F ≤ T < R
निष्कर्ष: I. K > T II. R > F
Q9. कथन: Q > O ≥ P = K; O < U ≤ Z
निष्कर्ष: I. Z > K II. Q > U
Q10. कथन: K < G ≤ D < C > R ≤ Y
निष्कर्ष: I. C > G II. K < D
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सभी तीनों कथनों को एक साथ लेते हुए निर्णय कीजिये कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। अपना उत्तर इस प्रकार दीजिये:
उत्तर दीजिये—
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन: कोई पुस्तक, उपन्यास नहीं है
सभी स्टोरी, उपन्यास है
कुछ कार्टून, स्टोरी है
निष्कर्ष:
I. कुछ कार्टून के पुस्तक नहीं होने की सम्भावना है
II. सभी पुस्तक के कार्टून होने की संभावना है
Q12. कथन: सभी पिक्चर, रंग हैं
सभी ड्रा, पिक्चर हैं
कुछ पेंटिंग, रंग हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ कलर, ड्रा है
II. सभी पेंटिंग के पिक्चर होने की संभावना है
Q13. कथन: सभी घर, किले हैं
सभी महल, विला हैं
कोई किला, महल नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई विला, घर नहीं है
II. कुछ महल, किले हैं
Q14. कथन: सभी सफेद, सर्दी हैं
कुछ बर्फ, सफ़ेद हैं
कुछ सर्दी, फ्रीज हैं
निष्कर्ष:
I. सभी बर्फ के फ्रीज होने की सम्भावना हैं
II.कुछ सफेद निश्चित ही फ्रीज नहीं हैं
Q15. कथन: कुछ नीले, हरे हैं
कुछ ग्रे, नीले हैं
सभी हरे, सफेद हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रे के न तो नीले और न ही सफ़ेद होने की सम्भावना है
II. सभी हरे के ग्रे होने की सम्भावना है
Solutions

Solutions (6-10):
S6. Ans. (a)
Sol. I. E < F (True) II. Q ≥ T (False)
S7. Ans. (c)
Sol. I. T < G (False) II. C = G (False)
S8. Ans. (b)
Sol. I. K > T (False) II. R > F (True)
S9. Ans. (a)
Sol. I. Z > K (True) II. Q > U (False)
S10. Ans. (e)
Sol. I. C > G (True) II. K < D (True)






RBI Office Attendant Recruitment 2026 No...
08th January Daily Current Affairs 2026:...
फ्रेशर्स के लिए Federal Bank Office Assi...


