Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March

Topic: Practice Set

Directions (1-3): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ केंद्र की ओर तथा कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों.
D, B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. E, D के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है. B और G के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. A, C का निकटतम पड़ोसी है. A, F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. G के निकटतम पड़ोसी एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. G केंद्र की ओर उन्मुख है. न तो G और न ही C, D की समान दिशा की ओर उन्मुख है. चार से अधिक व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) F
(b) D
(c) E
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. E के दाईं ओर से गिने जाने पर, A और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि संख्या “8154276367” में सभी अंकों को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अंक अपने पूर्व स्थान पर ही रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि ‘A × D’ का अर्थ है कि ‘D, A की बहन है’, ‘A + D’ का अर्थ है कि ‘D, A की पुत्री है’ , ‘A ÷ D’ का अर्थ है कि ‘A, D की पत्नी है’, और ‘A-D’ का अर्थ है कि ‘A, D का भाई है’ तो ‘K, P की माता है’ को कैसे निरुपित किया जाएगा?
(a) J – K ÷ P + L
(b) K + P + M × J
(c) J – K ÷ L + P
(d) K – J ÷ L + P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन:
कुछ एप्पल, मेंगो हैं
सभी मेंगो, साउंड हैं
कोई साउंड, ट्रेवल नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ एप्पल, ट्रेवल नहीं हैं
II: कोई मेंगो, एप्पल नहीं हैं

Q7. कथन:
सभी रूम, वुड हैं
कुछ कोर, रूम हैं
कुछ टेस्ट, रूम हैं
निष्कर्ष:
I: सभी टेस्ट, वुड हो सकते है
II: कुछ कोर, वुड हैं

Q8. कथन:
कुछ लेफ्ट, राइट हैं
सभी राइट, ट्रू हैं
सभी ट्रू, रोंग हैं
निष्कर्ष:
I. सभी लेफ्ट, रोंग हैं
II. कुछ लेफ्ट, रोंग नहीं हैं

Q9. कथन:
कुछ वर्ड्स, मैजिक हैं
कुछ मैजिक, हार्ट है
सभी हार्ट, म्यूजिक हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ वर्ड्स, म्यूजिक हैं
II. कोई वर्ड, म्यूजिक नहीं है

Q10. कथन:
कुछ डेम, रिवर हैं
कुछ रिवर, गोल्ड हैं
कोई रिवर, सिल्वर नहीं है
निष्कर्ष:
I: सभी डेम, गोल्ड हो सकते हैं
II: कुछ गोल्ड, सिल्वर नहीं हैं

Q11. ‘4185476429’ संख्या में ऐसे कितने अंक हैं, जो बाएं से दाएं की ओर आरोही क्रम में व्यवस्थित होने पर समान स्थान पर रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (12-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्धारित कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q12. कथन: केवल कुछ बबल, सोप हैं. सभी सोप, मार्गो हैं. कुछ नीम, मार्गो नहीं हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ बबल, नीम नहीं हैं.
II. कुछ सोप, बबल नहीं हैं.

Q13. कथन: सभी शिप, जीप हैं. सभी जीप, बाइक हैं. कुछ कार, बाइक हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ शिप, कार हो सकते हैं.
II. सभी कार, बाइक हैं.

Q14. कथन: कुछ एग, रोल हैं. कुछ रोल, पराठा नहीं हैं.
निष्कर्ष: I. सभी एग कभी भी पराठा नहीं हो सकते हैं.
II. कुछ पराठा, रोल नहीं हैं.

Q15. कथन: सभी नाउन, प्रोनाउन हैं. कुछ प्रोनाउन, वर्ब हैं. कुछ वर्ब, टेंस हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ नाउन, वर्ब हो सकते हैं.
II. कुछ टेंस के प्रोनाउन होने की संभावना है.

Solutions:

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S4. Ans. (b)
Sol. Original number: 8154276367
Obtained number: 1234566778

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

FAQs

FILE

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023