Topic – Puzzle
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H विभिन्न ब्रांड की कारों (मारुति, सुजुकी, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, निसान, टाटा, फोर्ड और टोयोटा) को चलाते हैं। उनमें से प्रत्येक के पास 13, 15, 19, 16, 20, 22, 25 और 27 की अलग-अलग संख्या में पेन हैं।
E के पास 20 पेन हैं और सुजुकी चलाता है। A के पास पूर्ण वर्ग संख्या में पेन हैं लेकिन वह ऑडी नहीं चलाता है। वह व्यक्ति जिसके पास 13 पेन हैं वह निसान कार चलाता है। G टोयोटा कार चलाता है और उसके पास A से 3 पेन कम हैं। बीएमडब्ल्यू चलाने वाले व्यक्ति के पास अभाज्य संख्या में पेन हैं। F के पास बीएमडब्ल्यू चलाने वाले व्यक्ति से कम पेन है। D, टाटा को चलाता है और उसके पास बीएमडब्ल्यू चलाने वाले व्यक्ति से 8 पेन अधिक हैं। C न तो निसान और न ही बीएमडब्ल्यू चलाता है। B के पास F से अधिक पेन हैं। H फोर्ड कार चलाता है और उसके पास C से अधिक पेन हैं।
Q1. D के पास कितने पेन हैं?
(a) 25
(b) 22
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 20
(e) 27
Q2. कितने व्यक्तियों के पास B से कम पेन हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q3. F निम्नलिखित में से कौन सी कार चलाता है?
(a) निसान
(b) मारुति
(c) बीएमडब्ल्यू
(d) ऑडी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. फोर्ड कार चलाने वाले व्यक्ति के पास कितने पेन हैं?
(a) 15
(b) 27
(c) 16
(d) 13
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन ऑडी चलाता है?
(a) या तो F या C
(b) F
(c) B
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौसेना में सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G अलग-अलग पद पर नियुक्त हैं। इन व्यक्तियों का पद जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल, मेजर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट और नायक है जहां जनरल सबसे वरिष्ठ और नायक सबसे कनिष्ठ है। उनमें से प्रत्येक को एक लॉकर सौंपा गया है जो नौसेना के लॉकर रूम में एक के ऊपर एक करके रखे हैं जहां सबसे निचले लॉकर को 1 के रूप में गिना जाता है, जो लॉकर 1 के ठीक ऊपर होता है उसे 2 के रूप में गिना जाता है और इसी तरह सबसे ऊपर वाले लॉकर को 7 के रूप में गिना जाता है।
D कर्नल नहीं है। मेजर के पास सबसे निचला लॉकर है। नीचे से तीसरा लॉकर F को सौंपा गया है। E, जो ब्रिगेडियर है, को सौंपा गया लॉकर, नायक को सौंपे गए लॉकर के ठीक नीचे एक विषम स्थान पर रखा गया है। C और कैप्टन के लॉकरों के बीच दो लॉकर रखे गये हैं। F न तो जनरल और न ही नायक है। G, F और उस व्यक्ति, जिसे दूसरा लॉकर सौंपा गया है, से वरिष्ठ पद पर है। A को सौंपा गया लॉकर, D, जो कि जनरल और कैप्टन नहीं है, को सौंपे गए लॉकर के ठीक नीचे रखा गया है। सबसे वरिष्ठ पद पर नियुक्त व्यक्ति को एक अभाज्य संख्या वाला लॉकर सौंपा गया है। चौथा लॉकर C को नहीं सौंपा गया है। G जनरल नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से किसे लेफ्टिनेंट नियुक्त किया गया है?
(a) C
(b) F
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
I. D, C से ठीक वरिष्ठ है।
II. G कर्नल है।
III. G को 7वां लॉकर सौंपा गया है
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) केवल II और III
(d) केवल I
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन F से ठीक कनिष्ठ है?
(a) B
(b) A
(c) D
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसे मेजर नियुक्त किया गया है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) A – लेफ्टिनेंट
(b) D – कैप्टन
(c) F – कर्नल
(d) G – नायक
(e) C – जनरल
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G, H और I एक परिवार से संबंधित हैं और एक सीधी पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है जबकि अन्य का मुख दक्षिण की ओर है। परिवार में तीन विवाहित जोड़े और तीन पीढ़ियां हैं। तीसरी पीढ़ी का कोई भी सदस्य विवाहित नहीं है। केवल दो विवाहित जोड़ों के बच्चे हैं।
D का भाई, G के बायें से पांचवें स्थान पर इस प्रकार बैठा है कि दोनों में से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। B का ग्रैंडसन, G, जोकि पुरुष है, के ठीक दायें बैठा है। B और F, जो कि एक महिला है, के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। F, A की बहन है और पहली पीढ़ी से संबंधित नहीं है। H, D का ब्रदर-इन-लॉ है और D के ठीक दायें बैठा है। D के दायें केवल एक व्यक्ति बैठा है। H का कोई सहोदर नहीं है। D की पुत्री, A, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है, के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है। D की माता, D की पुत्री के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है। C, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख उत्तर की ओर है। F की माता, C, जो विवाहित है, के ठीक बायें बैठी है। I, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख उत्तर की ओर है। E, H से विवाहित नहीं है और वह एक महिला है। E के ससुर का मुख दक्षिण की ओर है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन D के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D का भाई
(b) D की बहन
(c) D की माता
(d) I का ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. B और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन C का पिता है?
(a) H
(b) A
(c) B
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से A का पिता कौन है?
(a) D
(b) B
(c) C
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) A, B
(b) E, H
(c) D, F
(d) G, C
(e) C, E
Solutions: