Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें।
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ डिब्बे एक के ऊपर एक इस प्रकार रखे हैं कि जिनमें से चार रंगीन हैं और अन्य में फल रखे हुए हैं. F लाल रंग का है। F और जिस डिब्बे में सेब रखे हैं, उनके मध्य केवल एक डिब्बा रखा है. H और जिस डिब्बे में केले रखे हैं, उनके मध्य दो डिब्बे रखे हैं. काले और लाल डिब्बे, जो केले वाले डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है, के मध्य दो डिब्बे रखे हैं. जिस डिब्बे में सेब रखे हैं, वह उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा है, जो काले रंग का है. डिब्बा G, डिब्बे C से ऊपर किसी स्थान पर रखा है. C और डिब्बे G के मध्य चार डिब्बे रखे हैं. डिब्बा C, अमरुद वाले डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है. C और A, जिसमें लीची रखी है, के मध्य दो डिब्बे रखे हैं. नीले रंग का डिब्बा E से ठीक ऊपर और D से ठीक नीचे रखा है. B, गुलाबी रंग का नहीं है. डिब्बा H में सेब नहीं रखे हैं.
आठ डिब्बे एक के ऊपर एक इस प्रकार रखे हैं कि जिनमें से चार रंगीन हैं और अन्य में फल रखे हुए हैं. F लाल रंग का है। F और जिस डिब्बे में सेब रखे हैं, उनके मध्य केवल एक डिब्बा रखा है. H और जिस डिब्बे में केले रखे हैं, उनके मध्य दो डिब्बे रखे हैं. काले और लाल डिब्बे, जो केले वाले डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है, के मध्य दो डिब्बे रखे हैं. जिस डिब्बे में सेब रखे हैं, वह उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा है, जो काले रंग का है. डिब्बा G, डिब्बे C से ऊपर किसी स्थान पर रखा है. C और डिब्बे G के मध्य चार डिब्बे रखे हैं. डिब्बा C, अमरुद वाले डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है. C और A, जिसमें लीची रखी है, के मध्य दो डिब्बे रखे हैं. नीले रंग का डिब्बा E से ठीक ऊपर और D से ठीक नीचे रखा है. B, गुलाबी रंग का नहीं है. डिब्बा H में सेब नहीं रखे हैं.
Q1. निम्न में से किस डिब्बे में सेब रखे हैं?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Q2. कौन सा डिब्बा काले रंग का है ?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Q3. डिब्बे B और डिब्बे F के मध्य कितने डिब्बे रखे हैं?
दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से डिब्बों का कौन सा युग्म शीर्ष और तल पर हैं ?
E, B
F, A
G, H
B, C
इनमें से कोई नहीं
Q5. डिब्बे A के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य है ?
डिब्बे A और डिब्बे H के मध्य दो डिब्बे रखे हैं
डिब्बा F इसके ठीक नीचे रखा है
इसमें केला रखा है
यह लाल रंग का है
इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि A, B के पश्चिम में है. D, E के दक्षिण में है, जो F के पश्चिम में है. D, B के दक्षिण पश्चिम में है, जो C के उत्तर में है. C और D एक ही रेखा पर हैं. A, F से किस दिशा में है?
उत्तर
उत्तर
दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पूर्व
उत्तर पश्चिम
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. A पूर्व दिशा की ओर चलना आरम्भ कर 4 किमी चलती है, और अपने दायें मुड़कर 5 किमी चलती है. अब वह बाएं मुड़कर 6 किमी चलती है और बिंदु B पर रुक जाती है. B उत्तर दिशा में चलना आरम्भ करता है और 9 किमी चलता है, फिर अपने बाएँ मुड़ जाता है और 8 किमी चलती है; इसके उपरांत, अंत में दायें मुड़कर 7 किमी चलकर बिंदु B पर पहुँच जाता है. B के आरम्भिक स्थान के सन्दर्भ में A का आरम्भिक स्थान किस दिशा में था?
उत्तर
दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पूर्व
उत्तर पश्चिम
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. एक चित्र की ओर संकेत करते हुए A ने कहा कि चित्र में जो महिला है, वह वह मेरे पिता के स्पाउस के ससुर की इकलौती पुत्री की पुत्री है? वह महिला A से किस प्रकार सम्बंधित है?
कजिन
माता
बहन
आंटी
इनमें से कोई नहीं
Q9. एक चित्र की ओर संकेत करते हुए A(पुरुष) ने कहा कि चित्र में जो पुरुष है, वह मेरी इकलौती बहन के ब्रदर इन लॉ का पुत्र है. A उस पुरुष से किस प्रकार सम्बंधित है?
कजिन
पिता
भाई
अंकल
इनमें से कोई नहीं
Q10. एक चित्र की ओर संकेत करते हुए A कहता है, “वह पुरुष उसकी माता के इकलौते भाई या बहन के पति का पुत्र है’’. A उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है?
अंकल
आंटी
भाई
कजिन
बहन
Solution:
A is cousin of the man
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में नीचे तीन कथन हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q11. कथन: कुछ अबेकस बुक है
कोई बुक कार्ड नहीं है
कुछ कार्ड डेस्क है
कोई बुक कार्ड नहीं है
कुछ कार्ड डेस्क है
निष्कर्ष: I. कुछ डेस्क कभी बुक नहीं हो सकते
II. कोई अबेकस कार्ड नहीं है.
III. सभी डेस्क बुक हैं.
II. कोई अबेकस कार्ड नहीं है.
III. सभी डेस्क बुक हैं.
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
केवल III अनुसरण करता है
सभी अनुसरण करते हैं
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. कथन: कोई समुद्र नदी नहीं है
कोई नदी झील नहीं है
कोई झील महासागर नहीं है
निष्कर्ष: I. कोई समुद्र झील नहीं है
II. कोई नदी महासागर नहीं है
III. कुछ नदी महासागर है
III. कुछ नदी महासागर है
केवल I और III अनुसरण करते हैं
या तो II या III अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
सभी अनुसरण करते हैं
Q13. कथन: I. सभी पैंट टॉप हैं
II. सभी टॉप शर्ट हैं
III. कोई टॉप कोट नहीं है
II. सभी टॉप शर्ट हैं
III. कोई टॉप कोट नहीं है
निष्कर्ष: I. कुछ कोट कभी पैंट नहीं हो सकते
II. केवल शर्ट पैंट हैं
III. कोई शर्ट कोट नहीं है
II. केवल शर्ट पैंट हैं
III. कोई शर्ट कोट नहीं है
केवल I अनुसरण करता है
केवल I और II अनुसरण करते हैं
केवल III अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. कथन: कुछ महीना दिन है
कुछ दिन सप्ताह है
सभी दिन वर्ष हैं
कुछ दिन सप्ताह है
सभी दिन वर्ष हैं
निष्कर्ष: I. कोई सप्ताह महीना नहीं है
II. कुछ सप्ताह महीना हो सकते हैं
III. कोई वर्ष महीना नहीं है
II. कुछ सप्ताह महीना हो सकते हैं
III. कोई वर्ष महीना नहीं है
केवल I और III अनुसरण करते हैं
या तो II या III अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
सभी अनुसरण करते हैं
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. कथन: I. कोई लाल नीला नहीं है
II. कुछ नीला काला है
III. सभी काला सफेद है
II. कुछ नीला काला है
III. सभी काला सफेद है
निष्कर्ष: I. कुछ लाल कभी नीला नहीं हो सकता है
II. कुछ काले कभी लाल नहीं हो सकते
III. कोई नीला सफ़ेद नहीं है
II. कुछ काले कभी लाल नहीं हो सकते
III. कोई नीला सफ़ेद नहीं है
केवल II अनुसरण करता है
केवल I और II अनुसरण करते है
केवल III और I अनुसरण करते है
केवल I अनुसरण करता है
उपरोक्त में से कोई नहीं