Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
कुछ लोग दो समानांतर पंक्तियों में एक दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं. A, B, C, D, E, F और G , पंक्ति 1 में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं तथा P, Q, R, S, T, U और V पंक्ति 2 में दक्षिण की ओर (आवश्यक नहीं की समान क्रम में हों) बैठे है.
तीन व्यक्ति B और C के मध्य बैठे हैं तथा उनमें से एक, किसी सिरे पर बैठा हुआ है. Q, T के दायें से चौथे स्थान पर बैठा हुआ है. P, U के ठीक बाएं बैठा है, जो पंक्ति के मध्य में बैठा है. A, B का पडोसी नहीं है. E, उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है, जो P की ओर उन्मुख है. D, उस व्यक्ति के सम्मुख है, जो V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है. S, G के सम्मुख है. R, उस व्यक्ति के सम्मुख है, जो A के ठीक दायें बैठा है. T किसी सिरे पर नहीं बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है, जो T की ओर उन्मुख है?
Q2. C और P के सामने बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
Q3. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के सामने बैठा है, जो S के तिर्यक विपरीत बैठा है?
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म पंक्ति के अंतिम सिरे पर बैठा है ?
Q5. Q के सन्दर्भ में P का स्थान क्या है?
Direction (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘ancient scientist sun’ को ‘la ac df’ लिखा जाता है ,
‘ancient moon heat crystal pink’ को ‘oq pr rs ac tp’ लिखा जाता है ,
‘new scientist moon heat queen’ को ‘tp df rs ge hg’ लिखा जाता है और,
‘space moon pink’ is written को ‘rt tp pr’ लिखा जाता है ,.
Q6. ‘pink’ के लिए क्या कूट है?
Q7. ‘space heat moon crystal’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
Q8. निम्न में से कूटभाषा में कौन सा शब्द ‘hg’ को निरुपित करता है?
Q9. निम्न में से ‘keep moon sun’ का कूट क्या हो सकता है ?
Q10. ‘tp oq pr’ का क्या कूट है?
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
G 4 N E 3 L M % J K @ H I © A 5 T 1 W $ X 2 Y S 6 # F 9 D R 8 € U Z C & O
Q11. दी गयी व्यवस्था में ऐसे कितने अंक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर है और ठीक बाद एक प्रतीक नहीं है?
Q12. निम्न में से कौन सा तत्व दी गयी व्यवस्था के दायें सिरे से 12वें के बाएं से 5वें स्थान पर है?
Q13. दी गयी कूटभाषा में,ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक वर्ण है लेकिन ठीक पहले कोई संख्या नहीं है?
Q14. निम्न में से कौन सा तत्व बाएं सिरे से 17वें के बाएं से 7वें स्थान पर है?
Q15.उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक बाद एक स्वर है?
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams