Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO और Assistant Engineers 2020...

LIC AAO और Assistant Engineers 2020 : सिलेबस और परीक्षा पैटर्न



LIC AAO और Assistant Engineers 2020 : सिलेबस और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1


LIC AAO & Assistant Engineer 2020: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जीवन बीमा निगम (LIC) ने  Assistant Administrative Officer (AAO) और असिस्टेंट इंजिनियर के पद में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. कुल रिक्तियों की संख्या 200 से भी अधिक हैं. यह उन सभी उम्मीदवार के लिए सुनहरा अवसर है, जो बैंक में जॉब करना चाहते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है. हम इस लेख के  माध्यम से LIC AAO और असिस्टेंट इंजिनियर प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की विस्तृत जानकारी देंगे. हमें उम्मीद है कि आपने आवेदन कर दिया होगा नहीं किया है तो अभी करें. यहाँ हम नोटिफिकेशन का लिंक दे रहें है. जिसमें क्लिक करके आप परीक्षा से समबन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

LIC AAO, असिस्टेंट इंजिनियर भर्ती नोटिफिकेशन 2020

LIC AAO और असिस्टेंट इंजिनियर 2020: परीक्षा पैटर्न 

LIC AAO  और असिस्टेंट इंजिनियर की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी

  • प्रीलिम्स – चरण I
  • मेंस –  II
  • इंटरव्यू

LIC AAO & AE 2020: प्रीलिम्स परीक्षा 

Sr. No. विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक समय-सीमा  परीक्षा माध्यम  न्यूनतम Qualifying Marks
1. क्वांट 35 35 20 minutes Hindi/English SC/ST/PwBD-16Others- 18
2. रीजनिंग 35 35 20 minutes Hindi/English SC/ST/PwBD-16Others- 18
3. English Language with special emphasis on grammar, vocabulary and comprehension 30### 30 20 minutes English SC/ST/PwBD-09Others- 10
Total 100 100 60 minutes


###अंग्रेजी भाषा की परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जायेगा


प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या के 20 गुना के बराबर उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे

LIC AAO & AE 2020: Mains Exam

S.No. सेक्शन प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक  समय (मिनट) परीक्षा का माध्यम न्यूनतम Qualifying Marks
1. रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 30 90 40 Hindi/English SC/ST/PwBD- 40
Others- 45
2. सामान्य जागरूकता और करेंट अफेयर 30 60 20 Hindi/English SC/ST/PwBD- 27
Others- 30
3. पेशेवर ज्ञान 30 90 40 Hindi/English SC/ST/PwBD- 40
Others- 45
4. बीमा और वित्तीय बाजार जागरूकता 30 60 20 Hindi/English SC/ST/PwBD- 27
Others- 30
Total 120 300 120 Minutes
5. English Language (Letter writing & Essay)/ Legal drafting for AAO (Legal) 2 25## 30 English SC/ST/PwBD- 9
Others- 10
##अंग्रेजी भाषा आदि की Descriptive परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को
 मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़ा जायेगा.


LIC AAO & AE 2020: इंटरव्यू

जो उम्मीदवार  LIC AAO और AE मेन्स 2020 में सक्सेस होंगे, उन्हें अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.


LIC AAO & AE 2020: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सिलेबस 



रीजनिंग :

  • पज़ल्स 
  • बैठने की व्यवस्था
  • दिशा निर्देश 
  • रक्त सम्बन्ध
  • न्याय प्रश्न
  • आर्डर और रैंकिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • असमानता 
  • अल्फा न्यूमेरिकल सिंबल सीरीज 
  • डाटा पर्याप्तता 
  • लॉजिकल रीजनिंग (Passage Inference, Statement and Assumption, Statement & Conclusion, Argument and Cause & Effect)





क्वांट :

  • डाटा विश्लेषण (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Caselet, Pie Chart)
  • द्विघातीय समीकरण 
  • नंबर सीरीज
  • अनुमान और सरलीकरण
  • विविध अंक गणतीय समस्यायें (HCF और LCM, लाभ और हानि, SI और CI, आयु समस्या, कार्य और समय, चाल, दूरी और समय,  संभावना, क्षेत्रमिति, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और समानुपात, साझेदारी, नाव और धारा पर आधारित प्रश्न, ट्रेन पर आधारित प्रश्न,  मिश्रण और यौगि, पाइप और टंकी).




English Language with special emphasis on grammar, vocabulary and comprehension:
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fillers
  • Sentence Errors
  • Vocabulary based questions
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Paragraph
  • Word Usage
  • Phrase/Connectors
  • Paragraph related question (Para connectors, para completion, para restatement, paragraph inference, para fillers).

LIC AAO और Assistant Engineers 2020 : सिलेबस और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: