Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज...

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 5th February

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि वे सभी बाहर की ओर उन्मुख हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हों। ये सभी अलग-अलग स्थानों यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, गोवा, पटना, लखनऊ और उत्तराखंड जा रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हों।
R और S के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, S जो दिल्ली जाने वाले के विपरीत बैठा है। T, न तो W और न ही R का निकटतम पड़ोसी है। R, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, W जो मुंबई जाता है। P, U के विपरीत बैठा है, U जो W का निकटतम पड़ोसी है। उत्तराखंड जाने वाला व्यक्ति, U और P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T और R गोवा नहीं जाते। अहमदाबाद जाने वाला व्यक्ति, मुंबई जाने वाले के ठीक दायें बैठा है। S,अहमदाबाद और पटना नहीं जाता है। T, पटना जाने वाले का निकटतम पड़ोसी है। Q दिल्ली नहीं जाता है। लखनऊ जाने वाला व्यक्ति, गोवा जाने वाले व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है। S,लखनऊ और गोवा नहीं जाता है।

Q1. कोलकाता जाने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) P
(c) V
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. अहमदाबाद जाने वाले व्यक्ति के संदर्भ में S का स्थान क्या है?
(a) दायें से तीसरा
(b) दायें से चौथा
(c) दायें से दूसरा
(d) बायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्न में से कौन गोवा जाता है?
(a) W
(b) Q
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) S-V
(b) T-W
(c) P-U
(d) Q-R
(e) T-S

Q5. U के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) U, T का निकटतम पड़ोसी है
(b) U,पटना जाने वाले की ओर उन्मुख है
(c) U, W के ठीक बायें बैठा है
(d) U, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा तत्व आएगा?
LO9 JQ49 GT144 ?
(a) BY196
(b) DW126
(c) DW324
(d) CX324
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. शब्द ‘Digital’के तीसरे, पाँचवें और छठे वर्ण तथा शब्द ‘Respect’ के पहले, पाँचवें और सातवें वर्ण, सभी छह वर्णों का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से तीसरा होगा, यदि शब्द ‘INTERVIEW’ में सभी स्वरों को पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, एवं फिर सभी स्वरों को हटा दिया जाता है, उसके बाद सभी वर्णों को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है?
(a) S
(b) H
(c) D
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. शब्द ‘PARLIAMENT’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य होते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q10. यदि संख्या 635729481 में, संख्या के प्रथम चार अंकों में 1 जोड़ दिया जाए और संख्या के अंतिम पांच अंकों में से 1 घटा दिया जाए फिर बाएं से दायें उन्हें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा बाएं छोर से चौथा होगा?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 3
(e) 1

Direction (11-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q11. कथन: P ≥H >T= Y >Q ≤N >E <F
निष्कर्ष: I. P > N II. F< H

Q12. कथन: Z ≥S >N = C ≥ V; V>J >L ≥ H
निष्कर्ष: I. L< N II. H ≤ V

Q13. कथन: F > S > T ≥ H > D; F ≤ L = J < G
निष्कर्ष: I. J > H II. S < G

Q14. कथन: M > N ≥ R = T > L; M ≤ E < B; L < W > A
निष्कर्ष: I. E > T II. A ≤ M

Q15. कथन: M > K = L> N ≥ A; M ≤ L = O ≤ P < V
निष्कर्ष: I. N < P II. M ≤P

Solutions:

Solutions (1-5):
Sol.

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 5th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans. (a)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (d)

S6. Ans. (d)

S7. Ans. (b)
Sol. Target

S8. Ans. (a)
Sol. Original word- INTERVIEW
After Replacement- HOUDSWHDX
After eliminating Vowels- HDSWHDX
Arrange Alphabetically- DDHHSWX

S9. Ans. (b)

S10. Ans. (a)
Sol. Original Number- 635729481
After applied condition- 746818370
Obtained number- 887764310

S11. Ans. (d)
Sol. I. P >N(False)     II. F <H(False)

S12. Ans. (a)
Sol. I. L <N(True)     II. H ≤ V(False)

S13. Ans. (e)
Sol. I. J >H(True)      II. S <G(True)

S14. Ans. (a)
Sol. I. E >T(True)      II. A ≤ M(False)

S15. Ans. (e)
Sol. I. N <P(True)      II. M ≤ P(True)

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 5th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Practice Set