LIC Assistant Mains Quant Quiz
(a) 25 : 28
(b) 25 : 26
(c) 28 : 25
(d) 56 : 25
(e) 14:27
Q2. स्तानिक और पॉल 28,800 रु. में किसी काम की जिम्मेदारी लेते हैं. एक अकेला इस काम को 36 दिनों में कर सकता है और अन्य व्यक्ति इसे 48 दिनों में कर सकता है. एक एक्सपर्ट की मदद से वे इसे 12 में समाप्त कर देते हैं. एक्सपर्ट को कितना मेहनताना मिलना चाहिए?
(a) Rs. 10000
(b) Rs. 18000
(c) Rs. 16000
(d) Rs. 12000
(e) Rs. 15000
Q3. A और B मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में कर सकते हैं. B और C दोनों, अकेले काम करते हुए इसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकते हैं, A और B कम करना शुरू करते हैं और 4 दिन तक काम करते हैं, अब A चला जाता है तथा B और 2 इन तक कार्य करता हैइसके बाद वह भी चला जाता है, अब C कार्य करना शुरू करता है और कार्य को समाप्त कर देता है. C को और कितने दिनों की आवश्यकता हुई?
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 3 दिन
(d) 4 दिन
(e 9 दिन
Q4. एक पंक्ति में 4 लड़कों और 3 लड़कियों को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि सभी लड़के एकसाथ खड़े हों और सभी लड़कियाँ भी एकसाथ खड़ी हों?
(a) 75
(b) 576
(c) 288
(d) 24
(e) 121
Q5. शब्द ‘HAPPY’के अक्षरों को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 120
(b) 140
(c) 60
(d) 70
(e) 45
Directions (6-10): दिए गए आंकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई-चार्ट में 8 अलग-अलग व्यक्तियों जैसे A, B, C, D, E, F, G और H द्वारा एक निश्चित बिंदु तक पहुँचने में लिए गए समय के प्रतिशत वितरण को दर्शाया गया है लेकिन इनका आरंभिक बिंदु समान नहीं है और इनके द्वारा यात्रा में एक साथ लिया गया कुल समय 500 घंटे है। (आंशिक रूप से कार द्वारा और शेष ट्रेन द्वारा)
लाइन -ग्राफ में इनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से तय की गई कुल दूरी में से कार द्वार तय की गई दूरी के प्रतिशत वितरण को दर्शाया गया है।
Q6. यदि कार की गति 60 कि.मी. प्रति घंटा है तथा कार और ट्रेन द्वारा लिए गए समय का अनुपात 4 : 3 है, तो E की ट्रेन द्वारा गति ज्ञात कीजिए?
Q7. यदि ट्रेन द्वारा गति 22 कि.मी/घं है और कार द्वारा लिया गया समय, ट्रेन द्वारा लिए गए समय से 50% कम है, तो कार द्वारा D की गति ज्ञात कीजिए?
(a) 45 कि.मी/घं
(b) 54 कि.मी/घं
(c) 36 कि.मी/घं
(d) 65 कि.मी/घं
(e) 48 कि.मी/घं
Q8. यदि B, C और D द्वारा मिलाकर तय की गई दूरी तथा E, F, G और H द्वारा मिलाकर तय की गई दूरी एक समान है, तो B, C और D की मिलाकर औसत गति तथा E, F, G और H की मिलाकर औसत गति के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 6 : 5
(b) 8 : 7
(c) 7 : 8
(d) 5 : 6
(e) 7 : 9
Q9.. A और C की औसत गति का अनुपात 4 : 3 है और C ने A से 500 कि.मी. अधिक दूरी तय की है। यदि A की ट्रेन द्वारा गति 120 कि.मी/घं है, तो A की कार द्वारा गति ज्ञात कीजिए?
(a) 80 कि.मी/घं
(b) 60 कि.मी/घं
(c) 65 कि.मी/घं
(d) 75 कि.मी/घं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. G द्वारा तय की गई कुल दूरी 2250 कि. मी है और ट्रेन की गति 45 कि.मी./घं है। G की कार द्वारा गति ज्ञात कीजिए?
(a) 50 कि.मी/घं
(b) 60 कि.मी/घं
(c) 70 कि.मी/घं
(d) 40 कि.मी/घं
(e) 80 कि.मी/घं
Directions (11-15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा? (नोट: आपसे सटीक मान ज्ञात करना अपेक्षित नहीं है
Q11. 9228.789 – 5021.832 + 1496.989 = ?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 6300
(d) 5700
(e) 5100
Q12. 260 का 29.8% + 510 का 60.01 %– 103.57 = ?
(a) 450
(b) 320
(c) 210
(d) 280
(e) 350
Q13. {(4444+333+22+1)-(2×3×4×5)}×2.532=?
(a) 11850
(b) 11950
(c) 11749
(d) 11860
(e) 11532
Q14.760 का 17% +78.99 का 57% +77.77=?
(a) 238
(b) 242
(c) 248
(d) 252
(e) 256
Q15.
(a) 190
(b) 230
(c) 150
(d) 210
(e) 160