Last week Strategy for IB ACIO Exam: Check Now
Intelligence Bureau ने कुछ दिन पहले ही ACIO-2 की exam dates जारी की थी हैं, और अब IB ने IB ACIO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आपके पास परीक्षा में Maxium Score करने के लिए बस ये आखिरी वीक ही बचा हैं. ऐसे में Important Time पर एक सटीक स्ट्रेटेजी होना बहुत जरुरी है. इसलिए इस आर्टिकल हम आपके लिए लायें है IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटजी, जिसे हर किसी उम्मीदवार फॉलो करना चाहिए, ताकि परीक्षा में ज्यादा से ज्तादा से स्कोर किया जा सकें.
आइए सबसे पहले हम बात करते है परीक्षा के पैटर्न के बारे क्योंकि अगर आप एक बार परीक्षा के पैटर्न को समझ जाए तो आपको तैयारी करने में आसानी होगी साथ ही एक्यूरेसी के साथ Preparation भी कर सकेंगे.
Exam Pattern-
इस Exam के 3 चरण (steps) हैं-
Tier-1
Sections |
Topics |
Questions |
Marks |
Time |
A |
General Awareness |
20 |
20 |
1 Hour |
B |
Quantitative Aptitude |
20 |
20 |
|
C |
Reasoning |
20 |
20 |
|
D |
English |
20 |
20 |
|
E |
General Studies |
20 |
20 |
|
Total |
100 |
100 |
Tier-2
ये Descriptive exam होगा जिसमें आपसे Essay और Comprehension and precis writing लिखने को दी जाएगी.
Tier-3
साक्षात्कार (interview)
आइये अब हम देखते हैं कि tier-1 के लिए आपको तैयारी कैसे करनी चाहिए-
1. सबसे पहले तो आप अपने सारे नोट्स को revise करिए क्योंकि जितनी अच्छी तरह से आप नोट्स revise करेंगे, exam में उतना ही बेहतर कर पाएँगे.
2. समय को ध्यान में रखते हुए अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय अभी अपनी पढ़ाई को दीजिए.
3. Mock से प्रैक्टिस करें और उनका जरुर विश्लेषण, साथ ही अपनी वीकनेस पर काम करें, ताकि exam में आप ये ग़लतियाँ करने से बच सकें.
4. positive रहें और इस समय किसी भी तरह के stress से ख़ुद को दूर रखें.
5. आप हमारी app पर उपलब्ध quiz से भी प्रैक्टिस कर सकते है ताकि आपकी practice बनी रहे और exam में आप कम समय में सभी प्रश्न हल कर सकें.
6. Current यानि हाल ही घटनाक्रमों पर विशेष ध्यान दे क्योंकि आजकल exams में ये ज़्यादा पूछा जाता है.
7. सबसे पहले Scoring topics को revise करें और सबसे बाद में कम scoring topics को. इससे आपके exam का एक बड़ा portion cover हो जाएगा.
8. Reasoning और Quantitative Aptitude के लिए practice बहुत ज़रूरी है इसलिए इस समय इसकी ज़्यादा से ज़्यादा practice करिए.
9. हमारी app पर topic wise quiz उपलब्ध हैं, उनकी मदद से आप exam में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
10. सबसे ज़्यादा ज़रूरी, Self confidence यानि ख़ुद पर विश्वास बनाए रखें और रिजल्ट की फ़िक्र किए बिना exam की तैयारी करें.
उम्मीद है कि ये सभी points IB ACIO परीक्षा 2021 में आपकी मदद करेंगे.
Adda247 की टीम की ओर से IB ACIO परीक्षा 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं!