जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने RBI ग्रेड B 2021 चरण 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, इसकी परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जानी हैं. अब जब परीक्षा सिर्फ 2-3 दिन दूर ही है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि सभी छात्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी. वे सभी छात्र जो बैंकिंग क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, उन्हें इस भर्ती के माध्यम से एक अच्छा अवसर मिल रहा है. इस वर्ष यह प्रतियोगिता बहुत कठिन होने वाली है क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष RBI द्वारा जारी रिक्तियों की संख्या इस वर्ष काफी कम है. RBI द्वारा ग्रेड B के लिए इस साल 322 Vacancy जारी है. इसलिए आपकी तैयारी में मदद करने के लिए आज हम RBI ग्रेड B चरण 1 परीक्षा 2021 की Strategy पर बात करने जा रहे हैं।
RBI Grade B 2021 Phase 1 exam pattern:
आगे बढ़ने से पहले हम ये देखते हैं कि एग्जाम का पैटर्न क्या है और हमें उसे किस तरह कवर कर सकते हैं। RBI ग्रेड B चरण-1 परीक्षा में चार सेक्शन होंगे जिसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी और पेपर का समय 120 मिनट होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग से न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे, उन्हें सेक्शनल कट-ऑफ के साथ-साथ समग्र (overall) कटऑफ को प्राप्त करनी होगी। विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है:
S. No. |
Objective |
No of |
Marks |
Time |
1 |
General |
80 |
80 |
25 |
2 |
Reasoning |
60 |
60 |
45 |
3 |
English |
30 |
30 |
25 |
4 |
Quantitative |
30 |
30 |
25 |
|
Total |
200 |
200 |
120 |
RBI Grade B 2021 last week strategy:
जैसा कि हम सब जानते हैं कि एग्जाम में अब बस 2-3 दिन बाकी रह गये है, ऐसे में हमें अपनी प्रैक्टिस को ओर तेज कर देना चाहिए. टॉपर्स की बात माने तो एग्जाम से पहले का एक सप्ताह सिर्फ रिवीज़न के लिए रखना चाहिए. इस समय किसी भी नए टॉपिक को शुरू करने से बचना चाहिए. आइये देखते हैं कि सभी विषयों को कैसे रिवाइज़ करना है-
English language:
- English के साथ शुरू करते हैं. अगर आपका बेसिक क्लियर है तो आप इसमें कम वक़्त में ज़्यादा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं. कुछ स्कोरिंग टॉपिक्स जैसे error detection, fillers, Cloze test, आदि पर ज़्यादा ध्यान दीजिए. इनसे प्रश्न ज़्यादा आते हैं।
- Vocabulary के लिए रोज नए शब्द पढ़े. शब्द अगर याद न होते हों तो उन्हें sentence बनाकर याद करने की कोशिश करें. जैसे एक वर्ड है “barren” जिसका मतलब है बंजर. इसे आप ऐसे याद कर सकते हैं कि आप किसी गाँव गए और वहाँ के खेतों में कोई फसल नहीं थी। वो बंजर (barren) थी. इस तरह से आप sentence बनाकर हर वर्ड को याद कर सकते हैं।
- Adda 247 ऐप पर उपलब्ध सेक्शनल मॉक्स और फ्री क्विज़ के साथ प्रैक्टिस करें जो आपके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे.
Reasoning:
रीज़निंग एक ट्रिकी सब्जेक्ट है लेकिन आप रोज प्रैक्टिस के साथ इसपर एक अच्छी पकड़ बना सकते हैं। अगर आपके कांसेप्ट क्लियर हो गए और आपकी एक्यूरेसी अच्छी है तो आप इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्न का अभ्यास शुरू करें:
- Puzzle (बॉक्स आधारित, फ्लोर आधारित, कैलेंडर आधारित, दिन / माह आधारित)
- Sitting arrangement
- Syllogism
- Critical reasoning
- Inequality
- Blood relation
- Input-output
- Coding-decoding
- Data sufficiency
Quantitative aptitude
- डाटा इंटरप्रीटेशन का एग्जाम में अच्छा वेटेज होता है इसलिए क्वांट की शुरुआत इस चैप्टर से करें इसमें आपके अर्थमेटिक के टॉपिक्स भी जुड़े होते हैं.
- परीक्षा में अक्सर DI में कार्य और समय, समय और दूरी जैसे टॉपिक्स के प्रश्न भी आते हैं। प्रतिशत, औसत, सरलीकारण जैसे टॉपिक्स से आपका बेस मजबूत होता है.
- इस आख़िरी सप्ताह में बस रिवीज़न करिए, नये टॉपिक्स उठाने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है.
- अभ्यास सफलता की कुंजी है। सेक्शनल परीक्षा को हल करें और नए पैटर्न के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जो परीक्षा में प्रश्नों को अच्छे से हल करने में आपकी मदद करेगा.
- अपनी गति और सटीकता (accuracy) को बनाए रखने की कोशिश करें.
General awareness
यह सेक्शन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें 80 अंकों के 80 प्रश्न आएँगे जो कि एक बढ़ा स्कोर करने में आपकी मदद करेंगे। इस सेक्शन को काफी स्कोरिंग कहा जाता है क्योंकि आपको उत्तर देने के लिए किसी कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं है। ये प्रश्न सीधे हैं और आप अन्य की तुलना में कम समय में इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं क्योंकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 80 होगी इसलिए परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की अच्छी गुंजाइश है।
- पिछले वर्ष के पेपर के अनुसार, करंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले प्रश्नों की अधिकतम संख्या थी इसलिए पिछले 5 से 6 महीनों के करंट अफेयर्स को ठीक से तैयारी करें.
- RBI की मौद्रिक पॉलिसी, NBFC, SEBI, Basel Norms इत्यादि के बारे में पढ़ के जाएँ और साथ ही 2021 के बजट के बारे में भी क्योंकि विभिन्न एग्जाम में इससे प्रश्न देखे गए हैं.
- आप इन सभी सेक्शन के लिए Adda247 पर उपलब्ध मॉक टेस्ट और क्विज़ का लाभ उठा सकते हैं। मॉक देने के बाद उसके हल ज़रूर देखें क्योंकि सिर्फ मॉक देना ही काफ़ी नहीं है। इससे आपको अपनी ग़लतियाँ पता चलेगी। इन गलतियों को सुधारकर आप अपनी एक्यूरेसी पर काम कर सकते हैं.
Bankers Adda की पूरी टीम आपको आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें देती है.