Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minutes Tips For IBPS SO...

Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022: IBPS SO मेन्स एग्जाम 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022)

Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022: IBPS SO मेन्स एग्जाम 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022: जैसा कि हम सभी जानते है बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आगामी  30 जनवरी 2022 को IBPS SO मेन्स परीक्षा 2022 (IBPS SO Mains Exam 2022) आयोजित करेगा, जिसमे अब बहुत कम समय रह गया है. इसलिए हम जानते है कि IBPS SO मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस समय कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स को सर्च कर रहे होंगे जिनका उन्हें परीक्षा में ध्यान रखना बहुत जरुरी है, इसलिए आपकी ज़रूरतों को समझते हुए adda247 की टीम आज आपके लिए लाई हैं IBPS SO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for IBPS SO Mains Exam 2022). यह टिप्स आपको परीक्षा IBPS SO मेन्स परीक्षा 2022 में बेहतर स्कोर करने में मददगार हो सकती है. आइए अब हम एग्जाम में बैठने से कुछ लास्ट-मिनट टिप्स पर नज़र डालते है.

Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022

  • तनाव से बचें: उम्मीदवार अक्सर परीक्षा से कुछ दिन पहले मानसिक दबाव महसूस करने लगते हैं, इससे न केवल उनकी तैयारी में दिक्कत आती है बल्कि उनका प्रदर्शन भी खराब हो सकता है. इसलिए हम सलाह देते हैं कि परीक्षा से पहले सभी उम्मीदवारों को इन अंतिम दिनों में किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक तनाव से बचना चाहिए.
  • ध्यान भटकने से बचें: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस समय पूरी तरह से परीक्षा पर फोकस रखें और अपना ध्यान भटकने से बचें ताकि आपकी तैयारियों में कोई बाधा उत्पन्न न हो. अब परीक्षा की तैयारी करते समय सभी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बंद कर दें और हैंड राइटिंग नोट्स पर फोकस करें. इससे यह सुनिश्चित होगा कि उम्मीदवार विचलित न हो और उनका फोकस परीक्षा पर बना रहे.
  • बाहर जाने से बचें: वर्तमान में देश में COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. इसलिए प्रत्येक उम्मीदवार को सुरक्षित रहने और किसी भी तरह की भीड़-भाड़ से बचने की जरूरत है जिससे COVID-19 का संक्रमण हो सकता है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और अपने घरों में रहना चाहिए.
  • कोई नया विषय न लें: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी नए विषय को न लें क्योंकि अब नए विषयों की तैयारी के लिए बहुत समय नहीं बचा है और उनमें अंकन सुनिश्चित करें.
  • समराईस और प्रयास की समीक्षा करें: उम्मीदवारों को अब अन्य महत्वपूर्ण विषयों के लिए समय बचाने के लिए पूरी किताब को खोलने के देखने के बजाय अपने लिखित नोट्स और सारांश से रिवाइज्ड करना चाहिए. उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा से ठीक पहले अपनी तैयारी को चेक कर लेना चाहिए और मॉक टेस्ट का प्रयास करके अब तक तैयार किए गए सिलेबस को रिवाइज्ड करना चाहिए.
  • सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें: उम्मीदवारों को IBPS SO Mains 2021 परीक्षा के हॉल टिकट पर उल्लेखित सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. परीक्षा केंद्र के बाद होने वाले सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने से उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।


IBPS SO Mains 2022: Exam Pattern

राजभाषा अधिकारी पद के लिए

Name of Test

Number of Questions

Duration

Maximum Marks

Professional Knowledge(Objective)

45

30 minutes

60 Marks total

Professional
Knowledge(Descriptive)

2

30 minutes


adda247  adda247

विधि अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पद के लिए (For the Post of Law Officer, IT Officer, Agriculture Field
Officer, HR/Personnel Officer, and Marketing Officer)

Name of Test

Number of Questions

Maximum Marks

Duration

Professional Knowledge

60

60

45 minutes

adda247 adda247

adda247 adda247

Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022: IBPS SO मेन्स एग्जाम 2022 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minutes Tips For IBPS SO Mains Exam 2022) | Latest Hindi Banking jobs_10.1