Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips For IBPS PO...

Last Minute Tips For IBPS PO Prelims 2016

प्रिय पाठकों ,

Last Minute Tips For IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

आप सभी दिन रात अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है. और अब वह दिन निकट आ गया है जब आप वास्तविक चुनौतियों का सामना करेंगे और IBPS PO में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए लाखों विद्यार्थीयों के साथ मुकाबला करेंगे. कल IBPS PO Preliminry परीक्षा प्रारंभ होगी और इस परीक्षा के साथ आप अपने लक्ष्य तक जाने की यात्रा में आगे बढेंगे.

IBPS PO Preliminary परीक्षा का पैटर्न काफी हद तक इसकी पिछली परीक्षा के समाना होगा, जैसा की आप सभी जानते है कि कल की परीक्षा के 3 खंड है और कुल  60 मिनट का समय है. आपको बेहद सतर्कता के साथ प्रश्नों का चुनाव करना होगा क्यूंकि प्रत्येक अंक बैंक में नौकरी हासिल करने के आपके सपने को प्रभावित कर सकता है .   is very similar to what it has been previously. As you already know there will be 3 section in tomorrow’s exam and you’ll have 60 minutes for all three sections put together. You must be really careful with the choice of questions you attempt as each mark can make or break you goal of securing a job in the Bank.

Last Minute Tips For IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1हमने हाल की परीक्षाओं से अध्यन किया कि कुछ कठिन प्रश्न विद्यार्थीयों को परिशानी में डाल देते है. जिसका सीधा अर्थ यह है की कई विद्यार्थी कठिन प्रश्नों आने पर घबरा जाते है. ऐसी परिस्थितियों का  सामना करने के लिए धैर्य एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अत:  परीक्षा में हिस्सा लेतें समय हल किये गए प्रश्नों का चुनाव और उनकी सटीकता बहुत मायने रखती है.

और धैर्य रखे और यदि आपकों एहसास होता है की आप प्रश्न को हल करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं  तो आपको अगले प्रश्न को हल करने का प्रयास करना चाहिए, आपकी सटीकता आपके द्वारा दिए गए उत्तरों की सँख्या से अधिक महत्त्व रखती हैं.




ये कुछ सामान्य अनुदेश है जिसका आपको पालन करना चाहिए जिससे की आप को कल की परीक्षा में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.!!!!

प्रश्नों का प्रयास करते हुए अनुदेश/निर्देशों को सावधानी से पढ़ने में कुछ समय लें.समझदारी से समय से उपयोग से वास्तव में आप अंक खोने से बचा सकता है जिन्हें आप आसानी से प्राप्त कर सकते थे.
Be अपने उत्तर को चिन्हित करते समय सतर्क रहे, यदि एक प्रश्न जे लिए एक उत्तर चिन्हित किया जाता है तो वह अंतिम उत्तर होगा,
परीक्षा स्थल पर समय से पूर्व पहुचें,  पहली शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम  8:00 बजे है, अंतिम समय  के लिए इंतजार ना करें,  अपने परीक्षा स्थल पर थोड़ा जल्दी पहंचे . 
अपने आप को शांत रखे ,खुद के भीतर धेर्य बनायें रखे और आत्मविश्वास रखें, प्रश्नों का प्रयास करते समय किसी भी प्रश्न पर अधिक समय के लिए अटके ना रहे. आपका धेर्य आपको पेपर को समझने में बहुत मददगार साबित होगा.
आपको अंकन नकारात्मक से सावधान रहना होगा. कोई जोखिम ना लें प्रश्नों का प्रयास करते समय क्योंकि अगर आप सटीकता नहीं बनाए रखते है, तो आपके प्रयासों की उच्च संख्या व्यर्थ हो सकती है.
सभी तीनों खंडो पर ध्यान दे इसमें अनुखंडीय कट-ऑफ और पूरे पेपर के लिए एक कट-ऑफ़ है.

अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल ले अंतिम वक्त के इन्तजार में न रहें.
एडमिशन लेटर   पर दिए गए सामान्य अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
अपने   ID proof और उसकी एक प्रतिलिपि और अपने एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो अवश्य साथ रख ले.
कल की परीक्षा के लिए आप परीक्षार्थियों को हमारी टीम की ओर से ढेरों शुभकामनाएं , और यदि आप चिन्तित महसूस कर रहे है तो याद रखिये की हर विद्यार्थी के जीवन में एक ऐसा समय आता जब  उसे अपने डर का सामना करना होता है. 



Last Minute Tips For IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Last Minute Tips For IBPS PO Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1