Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips For IBPS Clerk...

Last Minute Tips For IBPS Clerk Main Exam 2018-19 | In Hindi

Last Minute Tips For IBPS Clerk Main Exam 2018-19 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है. जैसा की यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा होने जा रही है, तो आप अवश्य ही इस परीक्षा को लेकर परेशानी में होंगे. जैसा की इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में बेहतर पद प्राप्त होगा. ठीक है, इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि एक बैंकिंग परीक्षा आयोजित होने से कुछ दिन पहले एक उम्मीदवार भावनात्मक उथल-पुथल के माध्यम गुजरता है. इस समय आपके लिए सबसे बेहतर रणनीति यह होगी कि आप उस सब का पुन: अध्यन करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है. तथा, आपको अपने दिमाग को शांत रखना होगा ताकि परीक्षा के दौरान आप अपने ऊपर ज्यादा भार महसूस न करने. नीचे हमने कुछ लास्ट मिनट टिप्स दिए हैं जो इस परीक्षा में आपको बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता कर सकते हैं:


सामान्य टिप्स:

  • अपने ज्ञान का सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए, आपको अपनी तैयारी के आखिरी दिनों के दौरान कम से कम 8 घंटे सोने की कोशिश करनी चाहिए. 
  • परीक्षा के एक रात पहले देर रात तक पढने की कोशिश न करें, यह ध्यान केंद्रित करने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है और परीक्षा के लिए आपने जो भी पढ़ा है उसे याद करने में आपको असमर्थ भी बना सकता है.
  • अगर संभव हो तो, 15 मिनट के लिए व्यायाम करने की कोशिश करें क्योंकि यह रक्त बहाव को बेहतर करता है. यह आपके दिमाग को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त प्रवाह बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और प्रतिधारण के लिए तैयार करता है.
  • स्वस्थ खाना खाएं जैसा की परीक्षा से पहले सवास्थ खाना परीक्षा के दौरान आपको  एक अतिरिक्त बढ़त देता है.
  • मस्तिष्क को अवरुद्ध करने वाले खाद्य पदार्थों से बचें जैसे सफेद आटे से बने खाद्य पदार्थ या जो परिष्कृत चीनी में उच्च होते हैं: कुकीज़, केक, और मफिन, चॉकलेट, डेसर्ट या कैंडीज़. 

रिवीसन टिप्स: 

  • सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक सूची में क्रमबद्ध कीजिये और परीक्षा से पूर्व अच्छे तरीके से उनका अध्यन कीजिये.
  • रिविसन के समय एक नए विषय का अध्यन मत कीजिये, आप उसमें फस कर रह जायेंगे.
  • यह बात याद रखें की रिविसन के बाद आप उस टॉपिक का अभ्यास अवश्य कर रहे हैं ताकि आपकी मेहनत बेकार न जाए. इन दिनों आपको फुल लेंथ मोक टेस्ट के साथ अभ्यास करना चाहिए, तो यह ध्यान रखिये की आप एक दिन में एक मोक टेस्ट अवश्य देते हैं.

परीक्षा में प्रश्नों का प्रयास कैसे करें::

  • परीक्षा के लिए एक बेहतर योजना के साथ जाएँ ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.
  • एक ही प्रश्न पर अधिक समय नष्ट मत कीजिये यदि आप कोई प्रश्न हल करने में सक्षम नहीं हैं तो उसे छोड़ कर अगले प्रश्न की ओर बढ़ें.
All the best!!

    Last Minute Tips For IBPS Clerk Main Exam 2018-19 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Last Minute Tips For IBPS Clerk Main Exam 2018-19 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1