Latest Hindi Banking jobs   »   IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए...

IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last minute tips for IB ACIO-2 exam 2021)

IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last minute tips for IB ACIO-2 exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IB ACIO-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, यें परीक्षाएं 18,19 और 20 फ़रवरी को आयोजित की जानी हैं. Exam के इन आख़िरी दिनों में अक्सर हम नर्वस हो जाते हैं कि अपनी तैयारी को एक मजबूती कैसे दें, इसीलिए Adda247 आपके लिए लाया है IB ACIO परीक्षा  2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last minute tips for IB ACIO-2 exam 2021) आपने कॉलेज के समय देखा होगा कि आपको exam से पहले की रात का पढ़ा हुआ सब याद रहता है. बस उन्हीं Techniques को हम यहाँ फॉलो करने वाले हैं कुछ Important Tips लेकर आए हैं.

IB ACIO Admit Card 2021 Out: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ACIO परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

Last Minute Tips for IB ACIO-2 :-


1. Stay away from DISTRACTION– पढ़ाई करते समय आपका distraction से दूर रहना ज़रूरी है. इससे आप पूरे फोकस के साथ अपनी पढ़ाई को समय दे पाएँगे और कम वक़्त में ज़्यादा पढ़ भी पाएँगे. इसके लिए आप पढ़ते वक़्त ख़ुद को मोबाइल, टीवी, गेम्स तथा अन्य किसी भी argument से दूर रहें, आपका ये समय सिर्फ आपके भविष्य के लिए होना चाहिए.

2. Collect your all note at your place- अपने सभी नोट्स को अपने पास रखें जिससे आपको पढ़ते वक़्त नोट्स ढूँढने न पड़े और आप focused way में अपने नोट्स revise कर पायें.

3. No more new topics- अब ये वक़्त किसी भी नए topic को समय देने का नहीं है क्योंकि किसी भी नए topic को समझने में आपको ज़्यादा वक़्त लगेगा, इससे अच्छा है कि आपने जो पहला पढ़ा है, उसी को revise कर के और strong बनाए.

4. Revise from scoring chapters- सबसे पहले उन chapters से शुरू करिए जो ज़्यादा scoring हैं और उसके बाद कम scoring chapters. जैसे 

  • Quantitave Aptitude में Average, Time, Speed and Distance, Percentage etc. 
  • Reasoning में Blood Relation, Alphanumeric Series, Syllogisms etc.
  • English के लिए grammar पर ज़्यादा ध्यान दें और इसी तरह GS+GA के लिए अपने नोट्स को ही revise करें.
5. Positive and Progressive Thinking– Last but not the least, positive सोचें. Exam के रिजल्ट को लेकर घबराने से सिर्फ वक़्त ख़राब होगा जो कि आपके लिए बहुत कीमती है. ख़ुद पर भरोसा रखें और समय को किसी भी तरह waste होने से बचें.

Also Check,

adda247

हम उम्मीद करते हैं कि ये last मिनट tips IB ACIO 2021 परीक्षा में आपकी मदद करेंगे. आपके Exam के लिए शुभकामनायें!

IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last minute tips for IB ACIO-2 exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_5.1