आख़िरकार अब वह दिन आ गया है, जिसके लिए सभी स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे थे. जैसा कि आप सभी जानते है इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) कल यानी 25 सितम्बर को IBPS RRB PO Mains परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और यदि आप IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, और परीक्षा हॉल के लिए सटीक स्ट्रेटेजी और ध्यान रखने वाली बातों के बारे में सोच रहे, तो परेशान न हो क्योंकि adda247 आपके लाया है IBPS RRB PO के लिए परीक्षा हॉल जानें से पहले ध्यान रखने योग्य जरुरी बातों से जुड़े सभी जानकारी.
IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 (IBPS RRB PO Mains Exam 2021) के लिए परीक्षा केंद्र जाते समय इन बातों का रखें ध्यान:
- उम्मीदवारों को IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने अपने पास IBPS RRB PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 की हार्ड & सॉफ्ट कॉपी रख ली है.
- उम्मीदवारों को हॉल टिकट और ओरिजिनल आइडेंटिटी प्रूफ अपने साथ रखना होगा.
- फेस मास्क (सभी जगह मास्क पहनना अभी अनिवार्य है)
- अपना हैंड सैनेटाइज़र (50 ml)
- अपनी ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
- ग्लव्स
- पेन
- परीक्षा से संबंधित Important डाक्यूमेंट्स जैसे Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, आदि
- साथ ही फोटो लगी आईडी, कॉल लेटर/एडमिट कार्ड फोटोकॉपी की एक कॉपी जरुर ले जाएं. Original ID (फोटोकॉपी के साथ) सत्यापन के लिए रखें. आपके आईडी और कॉल लेटर/एडमिट कार्ड पर नाम एक ही होना चाहिए
- उम्मीदवारों को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 के Exam Centre में बिना हॉल टिकट के प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- official notification के अनुसार, ऊपर दिए गए सामान के अलावा उम्मीदवारों को किसी अन्य वस्तु को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.