Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के...

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा हॉल जाते समय रखें इन बातों का ध्यान (Important Things while Going to the Exam Hall for IBPS RRB PO Mains Exam)

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा हॉल जाते समय रखें इन बातों का ध्यान (Important Things while Going to the Exam Hall for IBPS RRB PO Mains Exam) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

आख़िरकार अब वह दिन आ गया है, जिसके लिए सभी स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे थे. जैसा कि आप सभी जानते है इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) कल यानी 25 सितम्बर को IBPS RRB PO Mains परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और यदि आप IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, और परीक्षा हॉल के लिए सटीक स्ट्रेटेजी और ध्यान रखने वाली बातों के बारे में सोच रहे, तो परेशान न हो क्योंकि adda247 आपके लाया है IBPS RRB PO के लिए परीक्षा हॉल जानें से पहले ध्यान रखने योग्य जरुरी बातों से जुड़े सभी जानकारी.

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 (IBPS RRB PO Mains Exam 2021) के लिए परीक्षा केंद्र जाते समय इन बातों का रखें ध्यान:

  • उम्मीदवारों को IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए Exam Centre निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने अपने पास IBPS RRB PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 की हार्ड & सॉफ्ट कॉपी रख ली है.
  • उम्मीदवारों को हॉल टिकट और ओरिजिनल आइडेंटिटी प्रूफ अपने साथ रखना होगा.
  • फेस मास्क (सभी जगह मास्क पहनना अभी अनिवार्य है)
  • अपना हैंड सैनेटाइज़र (50 ml)
  • अपनी ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
  • ग्लव्स
  • पेन
  • परीक्षा से संबंधित Important डाक्यूमेंट्स जैसे Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, आदि
  • साथ ही फोटो लगी आईडी, कॉल लेटर/एडमिट कार्ड फोटोकॉपी की एक कॉपी जरुर ले जाएं. Original ID (फोटोकॉपी के साथ) सत्यापन के लिए रखें. आपके आईडी और कॉल लेटर/एडमिट कार्ड पर नाम एक ही होना चाहिए
  • उम्मीदवारों को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2021 के Exam Centre में बिना हॉल टिकट के प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • official notification के अनुसार, ऊपर दिए गए सामान के अलावा उम्मीदवारों को किसी अन्य वस्तु को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
 

IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं? परीक्षा विश्लेषण के लिए रजिस्टर करें

यदि आप भी 25 सितम्बर 2021 को होने वाली IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा विश्लेषण, गुड एटेम्पट, कठिनाई स्तर के बारे में अपना अनुभव साझा करने के लिए adda247 के साथ रजिस्टर करें, क्योंकि आपसे मिला परीक्षा विश्लेषण हमें होने न केवल स्टूडेंट्स को समय पर परीक्षा विश्लेषण देने में तो हमारी मदद करेगा ही, साथ ही ये आगामी बैंकिंग सेक्टर की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अन्य उम्मीदवारों को भी परीक्षा का एक ओवरव्यू देगा और उन परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की हेल्प भी करेगा. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा परीक्षा विश्लेषण शेयर करने के लिए उम्मीदवारों को बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.

FAQ: Important Things while Going to the Exam Hall for IBPS RRB PO Mains Exam

Q. When is the IBPS RRB PO Mains Exam scheduled?
Ans: The exam will be held on 25 Sep 2021.
Q.Can I still download my IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021?
Ans: Yes, the last date to download the hall ticket of IBPS RRB PO Mains 2021 is 25 Sep 2021.
Q. Can we carry a wristwatch inside the examination center?
Ans:  No, wristwatch will not be allowed inside the examination center.
IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा हॉल जाते समय रखें इन बातों का ध्यान (Important Things while Going to the Exam Hall for IBPS RRB PO Mains Exam) | Latest Hindi Banking jobs_3.1