रीज़निंग एबिलिटी एक ऐसा सेक्शन है जो लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह एक स्कोरिंग विषय हैं, जो प्रीलिम्स और मेंस सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है. मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए यह सेक्शन बहुत जरुरी है. COVID 19 के इस मुश्किल दौर में Adda247 घर में आपकी प्रिपरेशन में मदद के लिए और SBI PO 2020 Pre Plus Mains और RBI Grade B की तैयारी के लिए Radhey ki Reasoning Master Batch ले कर आये हैं. जिसके माध्यम से रीजनिंग में आपकी तैयारी में मदद करेंगे.
कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण छात्र कोचिंग लेने में असमर्थ हैं और चिंतित हैं कि क्या उनकी तैयारी रुक जाएगी! लेकिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Adda247 Experts ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से यहाँ हैं ताकि आपकी स्टडी में कोई असर न पड़े. आगामी SBI PO और RBI ग्रेड B 2020 परीक्षाओं के लिए अपनी प्रिपरेशन बेहतर करने के लिए हमारे साथ जुड़ें
बैंकिंग स्टूडेंट्स के बीच भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी और भारतीय रिजर्व बैंक में ऑफिसर ग्रेड B की जॉब सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. बैंकिंग स्टूडेंट्स के लिए इन दोनों पदों पर कार्य करना किसी सपने से कम नहीं है. इस लिए इन परीक्षाओं में कम्पटीशन भी बहुत अधिक देखने को मिलता हैं. अगर आप इन पदों पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए. हम जानते हैं इस समय सभी सरकारी परीक्षाएं स्थगित की जा रहीं है पर फिर भी आपको अपनी तैयारी जारी रखना चाहिए. देश में परीक्षाएं rescheduled हो रही हैं और इन परीक्षाओं का नोटिफिकेशन भी देश के हालत सुधारते ही जारी कर दिया जायेगा. जिसके बाद आपको अपनी प्रिपरेशन के लिए ज्याद टाइम नहीं मिलेगा. इसलिए इस समय का फ़ायदा उठायें और घर पर रह कर स्टडी करें.
इस लाइव क्लास की मदद से SBI PO 2020 और RBI ग्रेड B दोनों परीक्षाओं के लिए आपकी प्रिपरेशन कराई जाएगी. रीज़निंग एबिलिटी के basic से ले कर advanced level तक की तैयारी इसके माध्यम से कराई जाएगी. यह क्लास ऑनलाइन है, जिससे आप घर में रह कर ही तैयारी कर सकते हैं. इससे आप इस खतरनाक बिमारी कोरोना वायरस से भी बच सकेंगे साथ में आपके रहने और ट्रेवल करने का खर्च भी बचेगा. आपके doubts को clear करने के लिए one on one session भी उपलब्ध कराया जायेगा.
What will you get?
- 65+ hours of interactive Live Classes.
- Topic PDF By Faculty
- Recorded Videos
- 4 Days Classes (Monday – Thursday)