Latest Hindi Banking jobs   »   JAIIB & DBF 2020: परीक्षा तिथियां...

JAIIB & DBF 2020: परीक्षा तिथियां और शेड्यूल

JAIIB & DBF 2020: परीक्षा तिथियां और शेड्यूल | Latest Hindi Banking jobs_2.1



JAIIB & DBF 2020: JAIIB 2020 और DBF 2020 का पूरा शेड्यूल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. यदि आप JAIIB की सटीक परीक्षा तिथियाँ जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख का अध्यन कीजिये.

JAIIB इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के जूनियर एसोसिएट के रूप में भी जाना जाता है जो सालाना दो बार आयोजित किया जाता है. JAIIB का मुख्य एजेंडा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में स्वस्थ ग्राहक संबंध, बुनियादी लेखा और कानूनी पहलुओं का बुनियादी ज्ञान प्रदान करना  जो दिन-प्रतिदिन के बैंकिंग कार्यों को पूरा करना आवश्यक है. बैंकिंग क्षेत्र के केवल इन-सर्विस कर्मचारी JAIIB के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं. जबकि, डीबीएफ (बैंकिंग और वित्त में डिप्लोमा) गैर-बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए भी खुला है, जिन्होंने 10 + 2 उत्तीर्ण किया है. JAIIB और DBF परीक्षा में आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है.

JAIIB और DBF 2020 का आयोजन दो बार यानी मई और नवंबर में किया जाता है. पंजीकरण शुल्क, परीक्षा तिथि और दोनों परीक्षाओं की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की जाँच करें.

JAIIB Examination 2020

JAIIB परीक्षा 2020 में दो बार यानि मई और नवंबर 2020 के महीने में आयोजित की जाएगी.

JAIIB मई 2020: परीक्षा की तारीख

Examination Date Time Subject
3rd May 2020 ONLINE – Will be given in the admit Letter Principles & Practices of Banking
10th May 2020 ONLINE – Will be given in the admit Letter Accounting & Finance for Bankers
17th May 2020 ONLINE – Will be given in the admit Letter Legal & Regulatory Aspects of Banking


JAIIB May 2020: पंजीकरण शुल्क

  • 24.02.2020 से 01.03.2020 तक  – सामान्य परीक्षा शुल्क
  • 02.03.2020 से 15.03.2020 तक – सामान्य परीक्षा की फीस प्लस 100 रु/-
  • 16.03.2020 से 22.03.2020 तक – सामान्य परीक्षा की फीस 200 रु/-

JAIIB नवंबर 2020: परीक्षा तिथि

Examination Date Time Subject
1st November 2020 ONLINE – Will be given in the admit Letter Principles & Practices of Banking
8th November 2020 ONLINE – Will be given in the admit Letter Accounting & Finance for Bankers
22nd November 2020 ONLINE – Will be given in the admit Letter Legal & Regulatory Aspects of Banking


JAIIB November Exam 2020: Registration Fee 

  • 01.09.2020 से 07.09.2020 तक  – सामान्य परीक्षा शुल्क
  • 08.09.2020 से 21.09.2020 तक – सामान्य परीक्षा की फीस प्लस 100 रु/-
  • 22.09.2020 से 30.09.2020 तक – सामान्य परीक्षा की फीस 200 रु/-
JAIIB & DBF 2020: परीक्षा तिथियां और शेड्यूल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Get Online Test Series & Video Course for JAIIB Exam

JAIIB & DBF 2020: परीक्षा तिथियां और शेड्यूल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: