Latest Hindi Banking jobs   »   Interview Tips: What To Wear To...

Interview Tips: What To Wear To IBPS PO Interview 2018-19 | In Hindi

Interview Tips: What To Wear To IBPS PO Interview 2018-19 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
प्रिय छात्रों, आप क्या पहनते हैं और अपने आप को इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार व्यक्त करते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, छाप निर्माण और आपकी पहली छाप में एक बड़ी भूमिका निभाता है, इसमें कोई संदेह नहीं कि इंटरव्यू राउंड IBPS PO Exam में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. संक्षेप में, एक उम्मीदवार को इस दौर के लिए बेहतर तरीके से तैयार होकर जाना चाहिए ताकि आप अपने अंतिम चयन की संभावनाओं को बढ़ा सकें. यदि आप इंटरव्यू दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आपके चयनित होने की संभावनाओं में वृद्धि हो सकती है यहाँ दिशानिर्देश हैं, कि IBPS PO साक्षात्कार 2018 के लिए पुरुषों और महिलाओं को किस प्रकार ड्रेस अप करके जाना चाहिए.


महिलायें:

  • आप हल्के रंग की फॉर्मल शर्ट, हल्के ठोस रंग की साड़ी, जो कॉलर वाली या वी-नेक (बहुत गहरी गर्दन न हो) और 3/4 स्लीव्स ब्लाउज और लाइट शेड सलवार – कमीज़ में से चुन सकते हैं.
  • यदि आप ट्राउजर पहनते हैं तो वह गहरे रंग का होना चाहिए और उसके साथ हलके रंग की फॉर्मल शर्ट होनी चाहिए. 
  • सूट या सारी साधारण होनी चाहिए और उसपर ज्यादा अधिक कढाई नहीं होनी चाहिए. 
  • पॉलिश वाला लुक पाने के लिए थोड़े मेकअप का इस्तेमाल करें. अधिक मेकअप और गहरे रंग की लिपस्टिक या नेल कलर न लगायें. आप बिना मेकअप के भी जा सकते हैं. 
  • ट्राउजर को गहरे रंग के फॉर्मल जूतों के साथ पहना जाना चाहिए. वे जो साडी या सलवार कमीज पहन रहीं हैं वे हलकी हील वाली या समतल चप्पल पहन सकती हैं.
  • यदि आप पर्स लेकर जाते हैं तो यह सुनिश्चित कीजिये कि वह पर्स छोटा और साधारण हो. बड़े आकर्षक बैग न लेकर जाएँ.

पुरुष: 

  • एक तवो पीस मैचिंग सूट सबसे बेहतर है. ज्यादा आकर्षक रंग के सूट का चयन न करें, आप एक ठोस रंग के सूट को एक हलके रंग की शर्ट के साथ पहन सकते हैं.
  • यदि आप सूट नहीं खरीद सकते, तो आप एक हलके रंग की शर्ट और गहरे रंग का ट्राउजर पहन सकते हैं. भड़कीले रंगों को न पहने.
  • सूट या शर्ट के साथ आप एक बेहतर टाई, समन्वयकारी मोजे (मध्य-काफ की लंबाई के साथ ताकि आप बैठते समय भी कोई त्वचा दिखाई न दे) और फॉर्मल जूते. 
  • इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने से पहले साफ-सुथरा हेयर-कट और क्लीन शेव लेना करना भूलें. 
साक्षात्कारकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देते समय सकारात्मक और आश्वस्त रहें, एक मेल-जोल जवाब देने से कोई फायदा नहीं होगा. हम आशा करते हैं कि यह टिप्स आपके लिए कारगर साबित होंगी और आप IBPS PO परीक्षा 2018 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. 


All the best!!

Interview Tips: What To Wear To IBPS PO Interview 2018-19 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1