Latest Hindi Banking jobs   »   Insurance Questions for OICL AO Mains...

Insurance Questions for OICL AO Mains and AIC AO 2017

प्रिय पाठकों,

insurance-questions-for-oicl-ao-mains

OICL AO परीक्षा 2017 के लिए बीमा जागरूकता
OICL AO Mains के लिए केवल कुछ दिन शेष हैं. अब OICL AO Mains और AIC AO के लिए बीमा जागरूकता की तैयारी का समय है. बीमा जागरूकता से संबंधित ये प्रश्न आपकी अन्य आगामी बैंकिंग और बीमा भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करने में भी सहायता करेंगे.

Q1. _____________ एक कंपनी या राज्य निर्दिष्ट विनिर्दिष्ट प्रीमियम के भुगतान के बदले निर्दिष्ट हानि, क्षति, बीमारी, या मृत्यु के लिए मुआवजे की गारंटी प्रदान करने की एक व्यवस्था है.
(a) बीमा
(b) बैंकिंग
(c) बाजार जोखिम
(d) प्रीमियम
(e)शीघ्र सुधार कार्य (पीसीए)


Q2. किस वर्ष में जीवन बीमा क्षेत्र और जीवन बीमा निगम अस्तित्व में आया?
(a) 1949
(b) 1935
(c) 1951
(d) 1962
(e)1956


Q3. 1999 में बीमा उद्योग को विनियमित और विकसित करने के लिए आईआरडीए को _________ के तौर पर गठित किया गया था.
(a) नियामक निकाय
(b) संशोधन निकाय
(c) स्वायत्त निकाय
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है


Q4. एक बीमा ________ वह धन राशि है जिसका किसी व्यक्ति या व्यवसाय को बीमा पॉलिसी के लिए भुगतान करना होगा
(a) प्रीमियम
(b) एजेंट
(c) स्वास्थ्य बीमा
(d) ब्रोकर
(e) क्लॉस


Q5. 1993 में, सरकार ने बीमा क्षेत्र में सुधारों के लिए सिफारिशों के प्रस्ताव हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर _________ की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की. 
(a) गोरवाला समिति
(b) आर एन मल्होत्रा
(c) बी शिवारमण समिति
(d) रंगराजन समिति
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है.


Q6. सन लाइफ फाइनेंशियल इंक ने बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 1,664 करोड़ रुपये (244.14 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के शेयरों के जरिए आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम में 26 फीसदी से 49 फीसदी की बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है. सन लाइफ फाइनेंशियल इंक कहाँ स्थित है?
(a) यूएसए
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) कनाडा
(e)फ्रांस


Q7. शब्द _______________ एक प्रकार के बीमा से संबंधित है जिसमें अनिवार्य रूप से आपका चिकित्सा व्यय शामिल है.
(a) स्वास्थ्य बीमा
(b) जीवन बीमा
(c) यात्रा बीमा
(d) समूह बीमा
(e)मोटर बीमा


Q8. सामान्य बीमा उद्योग को _________ में राष्ट्रीयकृत किया गया तथा 107 बीमा कंपनियों को समूहीकृत किया गया और उन्हें चार कंपनियों में शामिल किया गया.
(a) 1949
(b) 1956
(c) 1972
(d) 1982
(e)1988


Q9. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) पुणे
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई


Q10. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन है?
(a) वी.के शर्मा
(b) ए.वी गिरिजा कुमार
(c) जी श्रीनिवासन
(d)अलामेलु टी लक्ष्मणचारी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है


Q11. ____________, जो सबसे कम लागत पर बीमा कवरेज की खोज में बीमित व्यक्ति के हितों का प्रतिनिधित्व करता है और बीमाकर्ता को अधिकतम लाभ देता है.
(a)खजांची
(b) ब्रोकर
(c) एजेंट
(d) ग्राहक
(e)बैंकर


Q12. निम्नलिखित वर्षों में से किसमें राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) को निगमित किया गया था?
(a) 1956
(b) 1949
(c) 1934
(d) 1919
(e)1906


Q13. एग्रीकल्चर इंश्योंरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआईसी) को विशेष रूप से भारत में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में लगे व्यक्तियों की बीमा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किस अधिनियम के तहत निगमित किया गया था?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) आईआरडीए अधिनियम, 1999
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) सेबी एक्ट, 1992
(e)दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है


Q14. लिखित बीमा अनुबंध जिसमें सभी खंड, राइडर्स और विज्ञापन शामिल होते हैं. इसे क्या कहा जाता है?
(a) देयताएं
(b) प्रीमियम
(c) किस्त
(d) नीति
(e)संपत्ति


Q15. भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई यूएचआईएस सरकार से सब्सिडी के तत्व के साथ पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों और परिवारों के लिए अस्तित्व में है. UHIS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Universal Health Insurance System
(b) Universal Health Insurance Service
(c) Universal Health Insurance Scheme
(d) Universal Health Insurance Solutions
(e) Universal Health Insurance Scenario





Insurance Questions for OICL AO Mains and AIC AO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1              Insurance Questions for OICL AO Mains and AIC AO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.