Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए बीमा जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,


Insurance-Awareness-Quiz-for-NICL-AO-Mains-2017
NICL AO Exam में अब कुछ ही शेष है. यह समय है NICL AO Mains Exam के लिए बीमा जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का. ये बीमा प्रश्न आगामी बैंकिंग और बीमा भर्ती परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
Q1. ____________, वह है जो सबसे कम लागत पर बीमा कवरेज के लिए खोज में बीमित व्यक्ति के हितों का प्रतिनिधित्व करता है और बीमाकर्ता को अधिकतम लाभ देता है.
(a) केशियर
(b) ब्रोकर
(c) एजेंट
(d) ग्राहक
(e) बैंकर

Q2. राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) को निम्नलिखित में से किस वर्ष में निगमित किया गया था?
(a) 1956
(b) 1949
(c) 1934
(d) 1919
(e) 1906
Q3. एग्रीकल्चर इनश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआईसी) को किसके तहत भारत में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में लगे व्यक्तियों की बीमा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निगमित किया गया था
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) आईआरडीए अधिनियम, 1999
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(d) सेबी अधिनियम, 1992
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q4. लिखित बीमा अनुबंध जिसमें सभी खंड, सवार और विज्ञापन शामिल हो सकते हैं. यह क्या कहलाता है?
(a) देयताएं
(b) प्रीमियम
(c) किस्त
(d) पॉलिसी
(e) संपत्ति
Q5. UHIS को भारत सरकार द्वारा पहले से ही गरीबी रेखा के नीचे वाले व्यक्तियों और परिवारों के लिए सरकार से सब्सिडी के तत्व के साथ अस्तित्व में लाया गया है. UHIS का पूर्ण रूप क्या है
(a) Universal Health Insurance System
(b) Universal Health Insurance Service
(c) Universal Health Insurance Scheme
(d) Universal Health Insurance Solutions
(e) Universal Health Insurance Scenario
Q6. भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड (AIC) को किस वर्ष में निगमित किया गया था?
(a) 20 दिसंबर 1999
(b) 20 दिसंबर 2007
(c) 20 दिसंबर 1992
(d) 20 दिसंबर 2004
(e) 20 दिसंबर 2002
Q7.  IBAI को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 के तहत एक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था. IBAI में “B” का क्या अर्थ है?
(a) Basel
(b) Broadcasting
(c) Board
(d) Brokers
(e) Banking
Q8. भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड (AIC) का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई
Q9. निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने के लिए 2,265 करोड़ रुपये (यूएस $ 332.32 मिलियन) का निवेश करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कहाँ आधारित है?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) अमेरीका
(e) फ्रांस
Q10. __________ वाहन मालिक को अपने वाहन को नुकसान के विरुद्ध संरक्षण देता है और वाहन के मालिक के खिलाफ कानून के अनुसार निर्धारित किसी भी तीसरे पक्ष की देयता के लिए भुगतान करता है
(a) मोटर बीमा
(b) यात्रा बीमा
(c) सामूहिक बीमा
(d) जीवन बीमा
(e) स्वास्थ्य बीमा
Q11. निम्नलिखित कंपनियों में से किसने भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड (एआईसी) की शेयर पूंजी में योगदान नहीं दिया है?
(a) भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI)
(b) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)
(c) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
(d) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
(e) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)
Q12. राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड(NICL)? का मुख्य कार्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चेन्नई
Q13. राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड(NICL) की अधिकृत पूंजी कितनी है?
(a) 1500 करोड़ रु.
(b) 100 करोड़ रु.
(c)200 करोड़ रु.
(d)500 करोड़ रु.
(e)1000 करोड़ रु.
Q14. IRDAI ने बीमा कंपनियों को अतिरिक्त स्तरीय 1 (AT1) बांडों में ___________ तक निवेश करने की अनुमति दी है, जो बैंकों के लिए पात्र निवेशकों के पूल का विस्तार करने के लिए बैंकों द्वारा उनकी स्तरीय 1 पूंजी बढ़ाने के लिए जारी किए जाते हैं
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
(e) 15 प्रतिशत
Q15. आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) हर्ष कुमार भंवला
(b) क्षत्रपिता शिवाजी
(c) उजीत पटेल
(d) अजय त्यागी
(e) टी एस विजयन
यह भी देखें:

  •   

      

  •     NICL AO मैन्स 2017 के लिए बीमा जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

    NICL AO मैन्स 2017 के लिए बीमा जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1       NICL AO मैन्स 2017 के लिए बीमा जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    NICL AO मैन्स 2017 के लिए बीमा जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1