Latest Hindi Banking jobs   »   Indian Bank SO Admit Card 2020...

Indian Bank SO Admit Card 2020 जारी: कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए Direct Link

Indian Bank SO Admit Card 2020 जारी: कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_2.1





Indian Bank SO Admit Card 2020: Indian Bank ने specialist officers की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऑफिसियल वेबसाइट indianbank.in पर एडमिट कार्ड जारी किया गया है जहाँ से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हमने यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए direct link दे रहे हैं. जिन छात्रों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए सीधे लिंक से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इंडियन बैंक विभिन्न पदों जैसे Credit, Security, Forex, Legal, Risk Management आदि के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा. 

Indian Bank SO 2020 Admit Card: Download Here

कॉल लेटर डाउनलोड की शुरुआत: 25 – 02 – 2020
कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : 08 – 03 – 2020


इंडियन बैंक SO 2020 ऑनलाइन परीक्षा 8 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को दूसरे चरण यानी साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. मेरिट लिस्ट तैयार करने में  टेस्ट और इंटरव्यू का वेटेज 80:20 होगा. इंडियन बैंक SO एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं.

Indian Bank SO एडमिट कार्ड 2020: डाउनलोड करने के Steps 

  • इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के CAREERS सेक्शन में जाए.
  • इंडियन बैंक SO एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • मान्य credentials दर्ज करें.
  • लॉगिन पर क्लिक करें.
  • आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
  • प्रिंटआउट निकालें और PDF सेव कर लें.

Indian Bank SO 2020: चयन प्रक्रिया

मैनेजर सिक्यूरिटी के लिए चयन प्रक्रियां में लिखित परीक्षा में सफल छात्रों का इंटरव्यू लिया जाएगा. अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू होगा.

ऑनलाइन परीक्षा की संरचना इस प्रकार है:
मैनेजर लीगल के लिए:



Sr. No. Name of tests No. of Questions Max. Marks Duration
1. English Knowledge 50 50 Composite Time of 2 hrs
2. General Awareness with special reference to Banking Industry 50 25
3. Reasoning 50 50
4. Professional Knowledge 50 75
200 200


Scale III पद के लिए:



Sr. No. Name of tests No. of Questions Max. Marks Duration
1. Professional Knowledge 60 100 1 hr.


शेष पदों के लिए :



Sr. No. Name of tests No. of Questions Max. Marks Duration
1. English Knowledge 50 50 Composite Time of 2 hrs
2. Quantitative Aptitude 50 25
3. Reasoning 50 50
4. Professional Knowledge 50 75
200 200



टेस्ट में न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40% और एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 35% है.

Practice With:

Start Your Preparation for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material

Indian Bank SO Admit Card 2020 जारी: कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: